वर्चुअल कलस्टरों से तात्पर्य
है समर्पित वेब पॉर्टल जिसका संचालन सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय
द्धारा किया जाएगा।
यह निम्नलिखित हितधारकों को भाग
लेने तथा अपना पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
·
एमएसएमई तथा इसकी व्यवसायिक इकाइयां।
·
शैक्षणिक संस्थान (इंजीनियरिंग कालेज, पॉलीटैक्निक,
आईटीआई, एमबीए महाविद्यालय तथा डिजाइन संस्थान)।
·
विभिन्न विशेषज्ञ, परामर्शदाता तथा प्रशिक्षक
जो एमएसएमई को क्षेत्र विशिष्ट सहायता मुहैया कर सकते हैं।
·
बैंक और अन्य वित्तीय संस्थान जो एमएसएमई को
वित्त प्रदान करने में रूचि रखते हैं।
·
विभिन्न सरकारी संगठन, गैर-सरकारी संगठन, तथा
स्वयंसेवी कार्यपालक जिनकी एमएसएमई क्षेत्र में विशेष अभिरूचि है।
·
इस पहल में मुख्य हितधारक लघु व्यवसायिक इकाइयां
हैं। अन्य हितधारकों की भूमिका व्यवसायिक इकाईयों की बिक्री तथा लाभप्रदता को तेजी
से बढ़ाने की होगी।
·
वर्चुअल कलस्टरों की संकल्पना इस विचार से की
जा रही है कि विभिन्न क्षेत्रों से सम्बन्धित लघु व्यवसाय वेब पोर्टल पर अपनी तरह
के उद्यमों के साथ-साथ रह सकें तथा केन्द्रित और लक्षित नेटवर्किंग का लाभ उठाएं। विभिन्न
क्षेत्रों के लिए बेब आधारित कलस्टरों का सृजन हितधारकों की आवश्यकताओं की पूर्ति
शीघ्र कर किया जा सकता है।
चालू
भौतिक कलस्टरों तथा वर्चुअल कलस्टरों में अन्तर
चालू ''भौतिक कलस्टर्स'' योजना
के तहत एमएसएमई इकाई योजना के तहत एमएसएम इकाई भौतिक तौर पर एक भौगोलिक क्षेत्र में
स्थित होनी चाहिए। भौतिक ढांचे के निर्माण तथा रख-रखाव के लिए समय तथा उल्लेखनीय,
संसाधन होने चाहिए। वर्चुअल कलस्टरों के मामले में इन क्षेत्रों में भौतिक उपस्थिति
आवश्यक नहीं है। छोटे व्यवसाय /उद्यम भारत में कहीं भी हो सकते हैं और वे भौतिक कलस्टरों
को मिलने वाले लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
विभिन्न हित धारकों को इसके
क्या लाभ हैं।
व्यवसाय
उद्यम
·
सरकारी टेन्डरों तथा निर्यात के जिससे अवसर जैसे
विभिन्न अवसरों के बारे में जागरूकता।
·
नई प्रौद्योगिकी के बारे में प्रशिक्षण जिससे उनके
परिचालन में सुधार होगा तथा लागत कम आएगी।
·
आसपास के शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थियों
तथा उनके शिक्षकों से सहायता प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए भुगतान करना जरूरी नहीं।
ऐसी सहायता गुणवत्ता में सुधार, लागत में कमी लाने तथा नए उत्पाद का डिजाइन करने तैयार
आदि के लिए की जा सकती है।
·
विशेष व्यवसाय के लिए परामर्शदाताओं तथा विशिष्ट
विशेषज्ञों से लक्षित सहायता लेना।
विद्यार्थी
अध्ययनों से यह पता चलता है
कि अधिकतर विद्यार्थियों को अपना अध्ययन पूरा कर लेने के बाद भी उपयुक्त नौकरी नहीं
मिल पाती क्योंकि उन्हें वास्तविक जीवन की समस्याओं का निदान करने का अनुभव नहीं
होता। वर्चुअल कलस्टर वेब साइट और अन्य सम्बन्धित गतिविधियों के माध्यम से इस प्रकार
की समस्याओं का निदान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों को व्यवसाय से जोड़कर किया जाता
है। विद्यार्थियो के अपने इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान व्यवसाय इकाइयों में कई प्रणालियां
लागू कर सकते हैं। ऐसी सेवाओं के लिए व्यवसायी को बाहरी विशेषज्ञों की जरूरत नहीं
पड़ती और उसका कार्य भी हो जाता है।
परामर्शदाता
तथा पेशेवर
ऐसे पेशेवर जिनकी विशिष्ट व्यवसायिक
क्षेत्र में विशेषज्ञता है वर्चुअल कलस्टर वेब पोर्टल के अन्तर्गत रजिस्टर्ड व्यवसाय
से तुरन्त सम्पर्क कर सकते हैं। यह दोनों पार्टियों की कार्यकुशलता में सुधार लाएगा।
बैंक
तथा अन्य वित्तीय संस्थान
कई बैंक तथा अन्य वित्तीय संस्थान
लघु व्यवसाय के लिए विशेष वित्तीय पैकेज देते हैं। वर्चुअल कलस्टरों के माध्यम से
वे क्षेत्र विशेष के लिए वित्तीय पैकेज दे सकते हैं और उन्हें लघु व्यवसायों को मानक
ऑफर देने की आवश्यकता नहीं रहती। इससे बैंक क्षेत्र विशेष को वित्त प्रदान करने में
विशेषज्ञता हांसिल कर लेंगे तथा किसी भी क्षेत्र में कई कम्पनियों के बीच अपने जोखिम
का फैलाव कर पायेंगे। इससे व्यवसायों के समय की बचत होगी तथा वित्त प्रदान करने के
विकल्प तुरन्त मिल जायेंगे।
केन्द्रीय
और राज्य सरकारों के संगठन
केन्द्र सरकार और राज्य सरकार
के स्तर पर कई संगठन लघु व्यवसाय समुदाय को लक्षित कर कई कार्यक्रम संचालित करते
रहते हैं। वर्चुअल कलस्टर पोर्टल के माध्यम से नीति निर्माता तथा अन्य लागू करने
वाले अभिकरण आसानी से तथा तुरंत इन व्यवसायों तक पहुंच बढ़ा सकते हैं। इससे उनकी कार्यकुशलता
भी बढ़ेगी।
गैर
सरकारी संगठन तथा स्वयंसेवी सलाहकार
सरकारी संगठनों की भांति कई क्षेत्रीय
गैर-सरकारी संगठन एवं स्वयंसेवी सलाहकार वर्चुअल कलस्टर में रजिस्टर्ड एमएसएमई से
प्रभावशाली ढंग से संपर्क कर सकते हैं।
प्रायोगिक
परियोजना
वर्चुअल कलस्टर मॉडल की पहले
खाद्य प्रसंस्करण उद्योग से जुड़े व्यवसायों में प्रयोग के तौर पर जांच की जा रही
है। इनमें ऐसी कंपनियां शामिल हैं जो खाद्य उत्पादों का निर्माण करती हैं तथा जो खाद्य
प्रसंस्करण में काम आने वाले उपकरणों का निर्माण करते हैं। इस संकल्पना का बाद में
अन्य क्षेत्रों में भी तेजी से उपयोग किया जाएगा।
खाद्य
उत्पादों के उदाहरण
·
पैकेज किए गए शहद और शहद पर आधारित विभिन्न उत्पाद।
·
सूखे मेवे।
·
केसर मसाले।
·
विभिन्न प्रकार के मेवे: काजू, मूंगफली, अखरोट,
आदि।
·
जूस
·
जड़ी-बूटियां
·
बिस्कुट और बेकरी के अन्य उत्पाद आदि।
खाद्य
प्रसंस्करण सम्बन्धी मशीनों के उदाहरण
·
पाश्चरीकृत मशीनरी
·
बेकिंग ओवन
·
मसाला पीसने वाली मशीनरी
·
पैकेजिंग मशीनरी
·
जूस तैयार करने वाली मशीनरी आदि।
कुछ माह प्रायोगिक परियोजना के
तहत अनुभव प्राप्त करने के बाद वर्चुअल कलस्टर वेबसाइट अन्य क्षेत्रों के लिए भी
शुरू की जाएगी।
वर्चुअल
कलस्टर वेबसाइट तथा इसकी पहल को किस प्रकार संचालित किया जाएगा?
एमएसएमई मंत्रालय का प्रशिक्षण
भाग एनआईईएसबीयूडी वर्चुअल कलस्टर वेबसाइट का संचालन करेगा तथा निम्नलिखित गतिविधियों
को अंजाम देगा।
एमएसएमई के सर्वोच्च हित में
सरकार के भीतर विभिन्न हितधारकों तथा बैंकरों के साथ कार्य करेगा।
·
खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की आवश्यकताओं का सर्वेक्षण
करेगा तथा अपेक्षित प्रौद्योगिकी उपलब्ध करायेगा
·
ऐसी प्रौद्योगिकी को अपनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण
की व्यवस्था करेगा।
·
विभिन्न सरकारी विभागों तथा सार्वजनिक क्षेत्र
के उपक्रमों के खरीद विभागों करने वालों के साथ कार्य करेगा तथा एमएसएमई से खरीद के
लिए आरक्षित मदों की उनकी आवश्यकताओं का आकलन करेगा।
·
शैक्षणिक संस्थानों के साथ कार्य करते हुए उनके
अनुभवों की समीक्षा करेगा तथा प्रक्रिया को आवश्यकतानुसार उत्तम बनाने के लिए सहायता
करेगा।
·
वेबसाइट के उपयोग की निगरानी रखेगा तथा इसके उपयोगकर्ताओं
के अनुभवों को व्यापक बनाने के लिए आवश्यक परिवर्तन के बारे में सुझाव देगा।
·
इस पहल को सफल बनाने के लिए अन्य कुछ भी किए जाने
की आवश्यकता हो तो उसकी शीघ्र पूर्ति करेगा।
·
एमएसएमई के हित में सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन पैकेज
तैयार करेगा।
·
ऐसे सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन के उपयोग के बारे में
एमएसएमई तथा शैक्षणिक संस्थानों को प्रशिक्षित करेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें