मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

उच्च स्फीतिदर - निम्न विकास दर बनी रहने की संभावनाएं

भारत सरकार के  वित्त मत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग द्वारा 1112 दिसम्बर को दिल्ली इकोनोमिक कॉनक्लेव के नाम से चौथा अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन  आयोजित किया गया । विश्व अर्थव्यवस्था तथा भारतीय अर्थव्यवस्था में आगे आने वाले वर्षों में बदलाव एवं उससे उत्पन्न चुनातियों को ध्यान में रखकर  इस वर्ष सम्मेलन में चर्चा का विषय- अगले पांच सालों की कार्यसूची  रखा गया था । इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्धाटन 11 दिसम्बर को वित मंत्री पी.  चिदम्बरम द्वारा किया गया तथा 12 दिसम्बर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री ऑस्कर फ र्नाडीज थे ।  इस सम्मेलन के वक्ताओं में डॉ. सी. रंगाराजन, डॉ. रघुराम राजनडॉ. मोंटेकसिंह अहलुवालिया, डॉ. विमल जालान, डॉ. जगदीश भगवती, डॉ. एच.ए.सी. प्रसादकेन्द्रीय उद्योग मंत्री सचिन पायलट, सी.आई.आई अध्यक्ष एस. गोपाल कृष्णनडॉ. अरविन्द मायाराम तथा  प्रो. रथ कोट्टुमुरी उल्लेखनीय थे ।

वित्तमंत्री पी चिदम्बरम ने अपने  उद्धाटन उद्बोधन में जो  महत्वपूर्ण बात कही वह यह कि हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की हार का मुख्य कारण बढ़ती हुई महंगाई है। वे महंगाई को काबू में लाने का प्रयास करेंगे किन्तु उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता राजकोषीय स्थिति को मजबूत बनाने की है।  श्री चिदम्बरम राजकोषीय घाटा को जीडीपी के 3 प्रतिशत की सीमा में लाना चाहते हैं । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन ने अन्य बातों के अलावा अपने उद्बोधन में एक ध्यान देने योग्य बात यह कही कि  आर्थिक  विकास हेतु संसद में लंबित पड़े विधेयकों को  वर्तमान सत्र में ही पारित करना जरूरी है, क्योंकि चुनाव के बाद किसी भी एक दल या गठबंधन को बहुमत मिलने की क्षीण संभावना होने के कारण उस समय  विधेयकों का पारित होना आसान नही होगा । भारतीय उद्योग परिसंघ के अध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन ने भी अपने उद्बोधन में डॉ. रघुराम राजन का समर्थन  किया ।
 
 वैसे तो भाजपा ने बिलों को पारित करवाने में सहयोग का संकेत दिया है, फि र भी यह देखना है कि वर्तमान सत्र में संसद कितना कामकाज कर पाती है, कितने  बिल  पारित हो पाते हैं तथा सरकार कितने निर्णय क्रियान्वित करवा पाती है ।  पुरातन काल में राय की अर्थव्यवस्था से संबंधित सभी फैसले राजाओं तथा लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनेताओं द्वारा लिए जाते थे, इसीलिए  अंग्रेज अर्थशास्त्रियों द्वारा 19वीं सदी तक अर्थशास्त्र को  पॉलीटिकल इकोनोमी अथवा राजनैतिक अर्थव्यवस्था नाम से  संबोधित किया जाता था । दरअसल राजनैतिक व्यवस्था के ढांचे के अंतर्गत ही अर्थव्यवस्था संचालित होती है । इसीलिए अर्थव्यवस्था तथा आर्थिक घटनाक्रम के अध्ययन के लिए राजनैतिक हालात का अध्ययन जरूरी माना जाता है । आगे आने वाले पांच वर्षों में भारत की अर्थव्यवस्था की दशा तथा दिशा क्या होगी, वह राजनैतिक परिस्थितियों एवं राजनेताओं के फैसले और उनको अमलीजामा  पहनाने पर निर्भर करेगी ।  विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के समाचार से 9 दिसम्बर को शेयर बाजार में 329 अंकों की उछाल के बारे में कहा गया था कि  बाजार इसका श्रेय नरेन्द्र  मोदी को देते हुए यह मानता है कि  उनके  प्रधानमंत्री बनने पर देश  में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा तथा  अर्थव्यवस्था मजबूत होगी ।  लेकिन बाजार की चाहत से वास्तविकता बहुत दूर है।  सच पूछा जाय तो हाल के विधानसभा चुनावों ने यह साबित किया है कि जिन  राज्यों   में भाजपा और कांग्रेस पार्टी का सीधा मुकाबला होगा, वहीं पर भाजपा की जीत की संभावनाएं है, किन्तु जहां पर वर्तमान में क्षेत्रीय दल सत्तारूढ़ हैं या जहां पर क्षेत्रीय दल बहुत मजबूत हैं, उन  राज्यों  में कांग्रेस की हार के बावजूद लोकसभा में भाजपा को अधिक सीटें  मिलने की संभावनाएं कम हैं । कुल मिलाकर लोकसभा क्षेत्रीय दलों की जीत की अधिक संभावनाएं हैं।  इस प्रकार कहा सकता है कि डॉ. रघुराम राजन व एस. गोपालकृष्णन ने राजनैतिक स्थितियों का बहुत सही आकलन किया है । 

 जहां तक अर्थव्यवस्था की वर्तमान स्थिति का सवाल है, यह तसल्ली की बात है कि  पिछले कुछ महीनों में विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई  है तथा अब चालू खाता का घाटा कम होकर जीडीपी के तीन  प्रतिशत तक आ गया है। किन्तु चिन्ता की बात यह है कि खुदरा महंगाई दर जो अक्टूबर 2013 में 10 प्रतिशत थी, नवम्बर 2013 में बढ़कर 11 प्रतिशत हो गई है, जिसमें खाद्य पदार्थों की कीमतें पिछले साल की तुलना में 14 प्रतिशत बढ़ी हैं । दूसरी ओर  चालू वित्तीय साल में   आर्थिक विकास दर लगभग 5.0 प्रतिशत रहने का अनुमान है ।  सही मायनों में  आर्थिक विकास की आदर्श स्थिति के लिए  जीडीपी वृध्दि दर 11 प्रतिशत तथा खुदरा महंगाई दर 5 प्रतिशत हानी चाहिए ।  किन्तु अभी तो  सब कुछ उल्टा - पल्टा हो रहा है। विकास का इंजन कही जाने वाली औद्योगिक वृध्दि दर जो जीडीपी वृध्दि दर से अधिक होनी चाहिए, वह जीडीपी वृध्दि दर से नीची चल रही है ।

लोकसभा चुनाव के पूर्व वर्तमान सरकार महंगाई नियंत्रण के लिए अपनी ओर से भरसक प्रयास करेगी, किन्तु खुदरा महंगाई कम होगी इसकी संभावना कम है । वर्तमान  महंगाई को देखते हुए  रिजर्व बैंक अपनी 18 दिसम्बर की समीक्षा बैठक में ब्याज दर में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। किन्तु ब्याज दर बढ़ोत्तरी से महंगाई पर शायद ही लगाम लग पाए। चुनाव के बाद वामपंथी दलों के बाहर से समर्थन से क्षेत्रीय दलों के गठबंधन की खिचड़ी सरकार बनने की अधिक संभावनाएं हैं । उस सरकार से आर्थिक विकास के लिए ठोस फैसले लेकर काम करने की उम्मीद कम है, क्योंकि उस गठबंधन सरकार का प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में  सभी दलों को खुश करने के प्रयास में लगा रहेगा तथा लोकलुभावन घोषणाएं करके काम चलाता रहेगा । इस प्रकार 2014 के चुनाव के बाद भी 10 प्रतिशत की उच्च मुद्रा स्फीति दर तथा 5 प्रतिशत की निम्न जीडीपी वृध्दिदर की प्रवृत्ति बने रहने की सम्भावनाएं हैं ।




देशबंधु 


सोमवार, 16 दिसंबर 2013

Indian Judiciary And Social Ostracism

In a recent verdict the apex court of India while considering the plea of Faculty Association of AIIMS opined that reservation need not be implemented in medical institutions’ super specialty divisions like AIIMS, referring to the famous Indra Sawhney's case which dealt with the Mandal commission recommendation for backward caste reservation in public institutions, quoting it as binding , dispensed by nine judges’ bench. It called reservation creates “mediocrity”. It toed the guideline propounded by same case wherein it was held that “it may not be advisable to provide for reservations. For example, technical posts in research and development organizations/ departments/ institutions, in specialties and super specialties in medicine, engineering and other such courses in physical sciences and mathematics, in defense services and in the establishments connected therewith.” this clearly is indicative of the perceptual perversions that certain communities do not hold ability to produce certain acumen or intellectual faculties, as referred in Indra Sawhney's case. It was in this very case of "Indra Sawhney vs. Union of India", AIR 1993 SUPREME COURT 477 that the Apex Court formulated concept of 'creamy layer differentiating among people from same communities on the basis of their economic deprivation and empowerment. 'Further, Loksabha took it as an assault on its supremacy and a decision against the 80% of the country’s population. Earlier the “The Supreme Court on Monday, while deciding to examine the constitutional validity of the Tamil Nadu law providing for 69 per cent quota in employment and educational institutions, directed the State government to create additional seats in the first year MBBS for meritorious students affected by the quota law. A Bench of Justices comprising K. S. Radhakrishnan and A. K. Sikri gave this direction on a petition filed by R. Harshini, who could not secure admission in MBBS despite securing 911th rank.”

Kamandalizations of High Judiciary

We might revisit the symbolism ‘Mandal’ and ‘Kamandal’of bygone era but without risk of being obsolete, even a fraction of it, as that mentality and physicality still holds lots of relevance. ‘Mandal’ has been symbolically reduced to synonymousioty of ‘mediocrity’; and ‘merit’, genetic material of ‘Kamandal’ castes. It has two assumptions that there are not equally good and meritorious persons from reserved categories. Second, the implementation of reservation downgrades the qualitative quotient of an institution. Both are typical prejudiced-handicaps of high caste publicized truisms and our judiciary is a proud product and vicious victim of the same social realism. Reservation is not always the means to induct a person with comparatively lower ‘merit’ than a competitive one, but always the instrument to neutralize the invisible hand of caste conscious malaises to let these play freely, even in reality many of better and equally good candidates from socio-economically weak categories are found to be rejected just because of their disadvantageous position, thrashing the notion of ‘fair opportunity to all’, one of the cardinal value of meritocracy. The higher bureaucracy and most of the premier institutions of our county are thronged with upper caste fellows due to an unofficial reservation legacy that acts as positively charged psychopathological process against the deselection and devaluation of candidates from backward caste groups. In fact, this is a very complex phenomenon working in background and frontal socio-psychological acts and ideas that an Indian is subject to socialization and further reinforcements negative or positive as may occur. It is without no sound reason why philosopher Michel Walzer believed that social dominance poses threat to the cause of social justice. It is unjust for a individuals to disproportionately receive benefits or burdens simply because of some other (arbitrary and irrelevant) characteristic that they possesses, such as belonging to a dominant or subordinated group. This is because, among other things, it violates the basic notions of deservingness, including the merit (contribution) principle as well as “logic of formal justice” (Mansbridge, 2005), the prescription to treat everyone equal unless you could give relevant reasons for unequal treatment.”

Judicial system in India is safeguarded by constitution to be an institution of independent stature, many a time it has displayed its neutral character. One of the advantages that judiciary in India enjoys is that is free from popular responsibilities and pressures, in contrast to political institutions. It need not be impacted upon by the decisive influence of popular politics but this makes it to remain primitively anchored in an era of non-transformative legacies and mental retardations. It makes it an easy prey to the socially degenerative tendencies of stereotypes, biases and prejudices based on the caste and class consciousness. The upper crust of Indian judicial system is conscripted from well-entrenched bourgeoisie evolved over hegemony of decades. Sometimes despite being tethered to one of the most dynamic constitutions it selectively invokes only the most reactionary postulates to justify its caste-arrogant elite orientation.

The social whirlwinds that are blowing the old structures of socially static elements of India does not seem to flounce archaic fundamentals of Indian judiciary, given special constitutional safeguard, monopolies in recruitment policies and lack of strong agitation on part of citizen to make it more people-friendly and community–conscious. The social change that has occurred in our socio-political domains due to selective implementation of democratic politics has not been able to infiltrate the puritan confines of high judiciary. This feature becomes most radiant when it has to dispense verdicts and opinions on issues of ongoing social restructuring of our society. While our representative institutions have willingly or unwillingly have submitted to populist politics, vote-catch mechanisms, mobilization tactics, socially-responsive measures to some extent, by engaging in issues that concern masses, an institution ridden with elitist and caste/class privileges frequently reverts to reactionary instances as if it can halt the big forces of social churning keen to produce new patters of change and social relations, just by dispensing some anti-majority decisions and impressions.

On caste sensitive issues , often it has demonstrated its deep-rooted characterization when the soaring aspirations and claims of large sections of the Indian society are thrust aside and nullified, reasoning out on the grounds of false universals. The high judiciary tries to convince revolutionizing masses that they don’t have to fight just caste-constraints, brahminical values and physicals but also the universalized liberal democratic values of merit, equality, efficiency and non-discrimination, enshrined in our constitution, frequently addressed but never related and ‘read’ in the spirit and vision of a society seems-- egalitarian, fraternal and respecting freedom of every individual notwithstanding just groups or communities alone. Our judiciary apparently careful of the rights of the ‘meritorious’ and ‘worthy’ but it has no notional or actual idea how it can interpret constitution in such a way that it becomes an institution with society-wide legitimate receptiveness and an instrument of change with respect for socially insightful deliberations. It a minority-minded institution unremitting to protect the rightful claims of upright stratum at the expenses of the just claims of gradually awakening social elements treading steady on a journey of creating their drives for rightful site. This acts as an intellectual deception device to hide the sordid realism of a system wedged up in multifarious discriminations and exclusionary practices. Justice is not what is delivered, as per the volumes of the laws only; if it is so, it is dead as the books themselves; to enliven it has to animatedly match the dynamicism of a social entity, and face it under the best of the spirit of the times and the constitutional beacons.

Collegium of Judges: Fundamental Flaw

Despite being an institution of democratic machinery the high judiciary of India is exception to its democratic requisites. The selection process is immensely a confine of feudalistic inheritance and an environment of preferential elite desirabilities. The constitution is almost silent on the proceeds of selection of judges except a ruling by Supreme Court itself, to explain it to some length, by referring to a collegium without any deliberations on the qualifications and source of the members of the collegiums. The most bizarre part of it is that it has no representation or say of public opinion or institutional influence as far as determination of the candidature of the members of the collegiums or the judges itself is considered. Here one of the greatest liberal philosopher Rawls seems to intently look in the matter and remark, “Justice is the first virtue of social institutions” and the very first step towards path of justice, an institution of utmost effect to dispense and observe justice itself becomes a prey to pluck of injustice assuming negative-value at the outset; and what follows is just the multiplicatory distortion of the spirit and operate to defy the justice. There is complete lack of transparency and a set procedure based on specified principles and rules to be guided with but with the poor class-wisdom and discretionary-prejudices at the best. As of the latest, the collegium system is soon likely to be replaced by a commission and presidential approval as a requisite for selection of judges, to curtail the monopoly of judges alone to decide upon the candidature for high judiciary. The constitution amendment bill to this effect is already under consideration of parliament.
The governments also have not paid adequate attention to the issue of ‘socialization’ of the judiciary. At the maximum whenever there is a conflict of views between the legislature and judiciary it just adopts a provisional policy and settles the issue; Instead of bringing wholesome reforms through constitution amendment of some prolific and detailed nature in light of the basics of the constitutional wisdom and vibrant social realism. Not alone selection but the procedure there after also works in such a manner that it has implicit caste-discriminatory tendencies as has been indicated by people concerned about the system. The dalit judges experience the most damaging effect of injustice practiced in an institution slated to be looking after the course of justice and concerned but only about justice in its highest spirit; and it is a victim to the ills its seeks to eradicate. Renowned constitutional expert Fali Nariman in one of his interviews expressed that he has learnt that out of two judges if one is dalit she is discriminated even in the swearing precedence so that she is reduced in seniority and future possibilities against a judge from dominant castes. The issue of familial conclave is well known phenomenon but it is rarely discussed, criticized widely and takes a form of drive to eliminate; also because the mainstream media also has sibling relations with our upper judiciary. The mythical merit since the times of Nehru has been put as a bulwark to defend the high caste and kith-kin knit cocoon of judicial jeopardy.

High judiciary in India is also a citadel of patriarchal values and it has left no complicated traces to establish when dealing with the gender-sensitive issue. It has got a great sense of patriarchal torpor which keeps it unmoved to see and interpret the constitutional words in the gender-neutral context. Caste is one of the fundamental institutions for socialization and ‘ideal-breeding’ of system forming the backbone of paternalistic patriarchal values and universalism. Caste persists and perpetuates because it is bounded by the legacy of patriarchal dominance.

Clash of Opinions Legislatures vs. Judiciary

Frequently there are situations of opinion clashes between the legislatures and judiciary. Legislatures given their popular and appeasing character do engage in politics of short term gains but despite that legislature are well-equipped to decide upon the issues of social nature given their wide social background and pluralistic interactions. These function as bodies representative of living social temperature compared to the adamantly recruited brain of high judiciary with a miniscule base and largely irresponsible and unrepresentative of the opinions and influence of the Bahujan. The stark class character and responsiveness create ideal conditions for attitudinal conflicts. The legislature finds it biggest organic bully in its own fabric of government to halt its policies. While the perceptions and predicaments of judiciary are usually expressive of their cultural mooting, legislatures find it hard to combat its feudalistic impulses. The government having accountability to ensure that state machinery and its resources are not personal reserves of a few people or communities has to operate in such a way that its legitimate right as the trustee of the interests and well-being of all the citizens and classes of people is justified. It is not always desirable that judiciary has to work in tandem with the notional similarities of the legislatures and executives but while it is important to maintain its independent status, it also has to be people-centric and not an egoist institution at liberty to guard the principles it cynically believes are only in the best interests of the state. Being of limited nature and broadness, it possesses few resources to have adequate information about the millions of issues a big and plural society like India grapples with ,even the government given a vast army of administrative personnel finds it difficult to ‘understand’ the crux of the issues and problems and arrive at quick solution but our high judiciary in a moment of ‘pitch’ issues a dictate of absolute attributes without having the minutest of the notion of the factual underpinnings of complicated cases and castes-related social sophistications are one such categories of issues.

Thus many verdicts given by the high judiciary in India are clearly indicative of its compositional caste- related biases and dictatorial perceptions. There is strong need for democratic representation in high judiciary. It also needs to be brought under the purview of reservation, affirmative action and reflect social diversity in its composition and thinking. An institution endowed with the utmost job of guarding the constitution and republic may not be antithetical and detrimental to what it has to save primarily by killing the basic spirit of the same and act in vehemently unconstitutional manner.




countercurrents.org


   

रविवार, 15 दिसंबर 2013

अर्थव्यवस्था की पुकार

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को सीधे और विपक्षी दलों को परोक्ष ढंग से जो सलाह दी है, उस पर गंभीरता से विचार किए जाने की संभावना कम ही लगती है। लेकिन अगर ऐसा न किया गया तो आने वाले दिनों में शायद देश को ठीक से पछताने का भी मौका न मिले।

राजन ने कहा है कि अर्थव्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए जो भी कानूनी बदलाव जरूरी हैं, उन्हें संसद से पारित कराने के लिए सरकार को जान लड़ा देनी चाहिए। अगर वह इस काम में यह सोचकर हीलाहवाली बरतती है कि अब जो करना है वह अगली सरकार करेगी, तो यह सोच अर्थव्यवस्था के लिए भारी पड़ सकती है।

रघुराम राजन का आकलन है- और ज्यादातर राजनीतिक विश्लेषक भी इससे सहमत होंगे- कि आगे आने वाली सरकार के लिए कोई भी कानून पास कराना अभी से कहीं ज्यादा मुश्किल साबित होगा। कारण? देश की राजनीति कांग्रेस, बीजेपी और इन दोनों से चुनाव-पूर्व गठबंधन का रिश्ता न रखने वाले दलों के तीन ध्रुवों के बीच बुरी तरह बंटी हुई है। आम चुनाव के बाद अगर इनमें से किन्हीं दो ध्रुवों को मिलाकर सरकार बनाने की नौबत आती है तो वह सरकार ऐसी नहीं होगी, जिससे सख्त फैसलों की उम्मीद की जा सके।

अब, हालत कुल मिलाकर यह है कि चुनाव में गिनती के दो-तीन महीने बचे हैं। सत्तारूढ़ दलों की चिंता व्यवस्था सुधारने से ज्यादा चुनाव जीतने पर केंद्रित है, जबकि विपक्ष की दिलचस्पी देश के सामने मौजूद दूरगामी सवालों का हल खोजने के बजाय हर कीमत पर सरकार की घेरेबंदी करने में है।

लेकिन अर्थव्यवस्था भावनाओं और हवाई तर्कों से नहीं, ठोस गिनतियों के गुणा-भाग से चलती है। उसको इस बात से क्या लेना-देना कि सरकार की कमान किस पार्टी के हाथ में है? इंटरनैशनल रेटिंग एजेंसियां बार-बार चेतावनी दे रही हैं कि भारत अगर अपनी विकास दर, मुद्रास्फीति, वित्त घाटे और व्यापार घाटे के आंकड़े जल्दी दुरुस्त नहीं करता तो इसके बॉन्ड्स को जंक रेटिंग दी जा सकती है।

जंक यानी कचरा पेटी में डालने लायक चीज, हालांकि यह सिर्फ शाब्दिक अनुवाद है। व्यवहार में इसका अर्थ यह होगा कि भारतीय कंपनियों के लिए बाहर से कर्ज उठाना बहुत महंगा हो जाएगा। विदेशी निवेशक यहां की अर्थव्यवस्था को लेकर सशंकित हो जाएंगे और अपना पैसा यहां की बजाय कहीं और लगाना पसंद करेंगे। उद्योगों का चक्का धीमा पड़ेगा तो लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट बढ़ जाएगा।


अतीत में ऐसा हो चुका है। 1990-91 में वीपी सिंह और चंद्रशेखर की सरकारें कई महान भावनाओं का प्रतिनिधित्व करती थीं। लेकिन उनके होने का आर्थिक मंतव्य यह निकला कि देश लगभग दिवालियेपन के कगार पर पहुंच गया और कच्चे तेल जैसे जरूरी निर्यात के लिए भी देश का संचित सोना गिरवी रखना पड़ा। मौजूदा संसद के पास अभी एक-दो सत्र बाकी हैं। इनके सदुपयोग के लिए न सिर्फ सरकार बल्कि विपक्ष को भी रघुराम राजन की बात गौर से सुननी चाहिए। वरना बाद में इस आरोप-प्रत्यारोप का कोई मतलब नहीं होगा कि अमुक की गलती से देश का ऐसा हाल हो रहा है।

बाली का समझौता

बाली में विश्व व्यापार संगठन की मंत्रिस्तरीय बैठक में वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने संबंधी अपनी तरह कापहला विश्व समझौता वैश्विक व्यापार की दृष्टि से एक बड़ी उपलब्धि है। इस समझौते से व्यापार प्रक्रिया को सरल बनाने के साथ-साथ गरीब देशों के सामान बेचने की प्रयिा को और आसान बनाया गया है। विश्लेषकों का कहना है कि इस समझौते से विश्व अर्थ व्यवस्था को करीब दस खरब डॉलर की उछाल मिल सकेगी। लेकिन इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए विकासशील देशों के निर्णय लेने की स्वायत्तता, उनके हितों को किस तरह दांव पर लगाया गया है, यह भी समझने की जरूरत है। जब सम्मेलन में विकसित और विकासशील देशों के बीच मतभेद बढ़ा तो एक वक्त ऐसा लगा कि इस बार भी सम्मेलन बिना किसी नतीजे पर पहुंचे खत्म हो जाएगा। दरअसल भारत की ओर से पुरजोर मांग की गई कि सब्सिडी वाले अनाज को भी नए खाद्य सुरक्षा कानून में शामिल किया जाए। खाद्य सुरक्षा सिर्फ भारत के लिए नहीं, दुनिया के करीब चार अरब लोगों के अस्तित्व के लिए आवश्यक है। विकासशील देशों की न सिर्फ आबादी यादा है, बल्कि महंगे अनाज का आयात भी यहां की सरकारों के लिए संभव नहीं। यही कारण है कि इस मांग में भारत के साथ आवाज उठाने वाले दक्षिण अमरीका, अफ्रीका व एशिया के 33 देश यानी जी-33 शामिल रहे। अमरीका और यूरोपीय संघ इस मांग का विरोध कर रहे थे। उनका कहना है कि ये कार्यक्रम डब्ल्यूटीओ के नियमों को तोड़ने वाले हैं। मतभेदों के बाद अब बीच का रास्ता निकालते हुए कहा गया कि इस मुद्दे पर चार साल के भीतर कोई हल खोज लिया जाएगा। दरअसल कृषि सब्सिडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य की सीमा तय करने की कोशिश लंबे समय से विकसित देश करते रहे हैं। इस बार जी-33 के विरोध के बीच जो मध्यम मार्ग निकाला गया है वह कृषि समझौते में शांति अनुच्छेद है। इसके तहत इंतजाम किया गया है कि ग्यारहवें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन तक कृषि सब्सिडी संबंधी प्रावधान लागू नहीं किया जाएगा।


डब्ल्यूटीओ का मंत्रिस्तरीय सम्मेलन हर दो साल पर होता है। यानी अगले चार साल तक कोई भी देश कथित शांति-अनुच्छेद को डब्ल्यूटीओ के विवाद निपटारा प्राधिकरण में चुनौती नहीं दे सकेगा। लेकिन उसके बाद क्या होगा, यह कोई नहींजानता। फिलहाल भारत के वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा इस करार पर संतुष्टि जतला रहे हैं। किंतु यह सोचने वाली बात है कि जिस खाद्य सुरक्षा कानून को यूपीए सरकार ने बड़े जोर-शोर से पेश किया, उसमें डब्ल्यूटीओ के दखल की गुंजाइश को वह किस तरह रोकेगी। चार साल बाद ही सही लेकिन हमारे देश में कृषि सब्सिडी और न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित करने में डब्ल्यूटीओ की बड़ी भूमिका रहेगी, तो हमारी नीति निर्धारण की संप्रभुता का क्या होगा। रही बात वैश्विक व्यापार की, तो इससे इन्कार नहींकिया जा सकता कि भूमंडलीकरण और मुक्त व्यापार के इस दौर में सभी देशों के आर्थिक हित एक-दूसरे से किसी न किसी तरह जुड़े हुए हैं। एक की मंदी से दूसरे का प्रभावित होना स्वाभाविक है। इसलिए डब्ल्यूटीओ की चिंता वैश्विक मंदी से उबरने की है, यही कारण है कि मतभेदों को दूर करते हुए अंतरराष्ट्रीय व्यापार में बढ़ोत्तरी के लिए समझौते के प्रयास हुए और उसमें सफलता भी मिली। समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेदो ने कहा कि हम दुनिया को विश्व व्यापार संगठन के मंच पर एकजुट करने में सफल रहे हैं; संगठन के इतिहास में पहली बार बड़ी कामयाबी हासिल की गई है। विगत 12 वर्षों से संगठन में किसी न किसी तरह का गतिरोध बना हुआ था, उस लिहाज से एजेवेदो का दावा काफी हद तक सही है। पर सवाल यह है कि आखिर विकासशील देशों के हितों को हाशिए पर धकेल कर कब तक ऐसी कामयाबी का जश्न मनाया जाता रहेगा।

महिलाओं के सशक्तिकरण में मददगार होगा महिला बैंक

समाज के कमजोर वर्ग की महिलाओं को कम ब्याज दर पर कर्ज देकर उन्हें आर्थिक तौर पर स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से सरकार ने देश में महिला बैंक शुरू करने का फैसला किया है। हाल ही में इस बैंक की पहली शाखा का महाराष्ट्र के मुंबई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उद्धाटन किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी और वित्त मंत्री पी. चिदंबरम भी मौजूद थे। एक हजार करोड़ रुपए के शुरूआती कोष के साथ शुरू किया गया यह बैंक, पूर्णतया महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिए संचालित बैंक है। बैंक, महिला सशक्तिकरण के साथ सभी प्रकार की सेवाएं प्रदान करेगा। हाल-फिलहाल इसकी सात शाखाएं गुवाहाटी, कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, बैंगलोर और लखनऊ में शुरू की गई हैं। निकट भविष्य में सरकार का इरादा इस बैंक की शाखाएं पश्चिम भारत, उत्तर भारत और दक्षिण भारत सहित सभी जगह खोलने की है। साल 2014, मार्च के अंत तक बैंक की शाखाओं की संख्या 25 होगी। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक अहम् कदम है, जिसका कि हमें स्वागत करना चाहिए। वित्त और बैंकिंग सुविधा की पहुंच से न केवल महिलाओं को सशक्त बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि विकास के सामाजिक आधार को भी व्यापकता हासिल होगी।

गौरतलब है कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इस साल के अपने बजट भाषण में भारतीय महिला बैंक शुरू करने की घोषणा की थी, जो अब जाकर पूरी हो गई है। बहरहाल महिला बैंक के निदेशक मंडल में आठ महिला सदस्यों को शामिल किया गया है। देश में सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला बैंक होगा, जिसके निदेशक मंडल के अध्यक्ष समेत सभी सदस्य महिलाएं हैं। निदेशक मंडल में जहां एक बड़े उद्योग समूह गोदरेज की तान्या दुबाश शामिल हैं, तो वहीं राजस्थान के एक गांव की सरपंच छवि राजावत भी। यानी निदेशक मंडल में सभी वर्ग की महिलाओं का प्रतिनिधित्व है। बैंक सिर्फ महिलाओं के लिए अकेले नहीं होगा, बल्कि इसमें सभी को सुविधाएं मिलेंगी।  इन बैंकों में सबका स्वागत है लेकिन इनका मुख्य फोकस  महिलाओं पर ही होगा।  इनमें महिलाएं काम करेंगी और उपभोक्ता भी यादा से यादा महिलाएं ही होंगी। बैंक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं का सशक्तिकरण करना है। जहां तक कर्ज का सवाल है, इन बैंकों में यादा से यादा कर्ज महिलाओं को ही दिया जाएगा। यानी कर्ज के मामले में महिलाओं को वरीयता दी जाएगी। महिलाओं को अपनी मनपसंद घरेलू कामों के साथ-साथ छोटे-मोटे कारोबार के लिए भी कर्ज मिलेगा। महिला शिक्षा के लिए इस बैंक में अधिक से अधिक दस लाख रुपए लोन की सुविधा दी गई है। जिसमें भी उन्हें चार लाख के लोन पर कोई ब्याज नहीं देना होगा, जबकि उससे ऊपर की राशि पर उन्हें सिर्फ पांच फीसदी ब्याज देना होगा।

बैंक की एक और अहम् खासियत, इसमें हर वर्ग की महिलाओं को खाता खोलने की सहूलियत होना है। पढ़ी-लिखी महिलाएं तो किसी भी बैंक में खाता खोल सकती हैं, लेकिन सबसे यादा परेशानी ग्रामीण और अनपढ़ महिलाओं को होती है। लोन और कर्ज लेने की तो बात ही छोड़ दो, खाता खोलने से लेकर उसके संचालन तक में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि सरकार ने इस तरह के बैंक की परिकल्पना की जिसमें महिलाओं को अपना काम करने में आसानी हो। वे चाहे पैसा जमा करवाएं या लोन लें, उनका काम आसानी से हो जाए। महिला बैंक का मुख्य जोर निम्न और मध्यम वर्ग की महिलाओं की आर्थिक क्षमता को बढ़ाना है, जिससे उनकी समाज में यादा से यादा आर्थिक भागीदारी बढ़े। बैंक इन महिलाओं की छोटी सी छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद करेगा। डे-केयर सेंटर से लेकर संगठित कैटरिंग सर्विस तक के लिए उन्हें कर्ज देगा, जिससे वे खुद अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।

 हम अपने रोजमर्रा के जीवन में देखते रहते हैं कि महिलाओं को घर, कार्यस्थल हर जगह पर भेदभाव का शिकार होना पड़ता है। उनके सशक्तिकरण की तो बात ही छोड़ दो, आर्थिक मामलों में आज भी महिलाएं अपने फैसले खुद नहीं कर पातीं, उन्हें इन फैसलों में अपने परिवार या मित्रों को शामिल करना पड़ता है। यदि कोई महिला खुद आगे बढ़कर अपना फैसला करे, तो उसे पेशेवर सलाह नहीं मिल पाती। भारतीय महिला बैंक यह सब काम करेगा। बैंक महिलाओं को उचित निवेश की सलाह देने के साथ-साथ उन्हें अच्छी व भरोसेमंद सेवाएं भी देगा। यही नहीं, महिला स्वयं सहायता समूहों के लिए भी उचित ऋण मुहैया कराएगा। महिला बैंक अपनी महिला ग्राहकों के लिए बिजनेस एंड डेवलपमेंट करस्पोंडेंट सुविधा भी शुरू करेगा। यह विकास अधिकारी, महिलाओं को आर्थिक मामलों और बैंकों में लेन-देन के लिए प्रशिक्षित करेंगे। जिसमें आर्थिक विकास और सशक्तिकरण के तहत उन्हें ऋण देने और अन्य गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षिण शामिल है।


कुल मिलाकर महिलाओं के सशक्तिकरण में महिला बैंक हर तरह से मददगार साबित होगा। जब हर महिला तक वित्त और बैंकिंग सुविधा पहुंचगी, तो उनका आर्थिक सशक्तिकरण भी होगा। आर्थिक सशक्तिकरण से ही महिलाओं की तस्वीर और तकदीर बदलेगी। महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण होगा,तो देश का भी सशक्तिकरण होगा। महिला बैंक, वृहद लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने में एक उत्प्रेरक का काम करेगा। बावजूद इसके देश में महिलाओं के सशक्तिकरण और उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए अभी भी और प्रयास की जरूरत है। भारतीय समाज में सबसे बड़ी चुनौती महिलाओं के साथ होने वाले लैंगिक भेदभाव की है। यह भेदभाव उसे हर क्षेत्र में भुगतना पड़ता है। लैंगिक भेदभाव को प्रभावी ढंग से समाप्त करने और लोगों को लैंगिक रूप से संवेदनशील बनाने के लिए सरकार और समाज दोनों को समन्वित प्रयास करने होंगे, तभी जाकर महिलाओं की स्थिति में सुधार आएगा। एक बात और, ग्रामीण इलाकों में महिलाओं को बैंक तक लाने के लिए, उन्हें इस बारे में सबसे पहले साक्षर करना होगा। महिलाएं शिक्षित होंगी, तभी महिला बैंक का सही फायदा उठा पाएंगी।

जनशक्ति अपने उफान पर

जनभावनाओं के प्रति संवेदनहीन नेताओ को छोड़कर कांग्रेस के अंदर किसी को यह उम्मीद नहीं थी कि 4 हिंदी प्रदेशों के चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होगा। दिल्ली और राजस्थान को लेकर भी वे मुगालते में नहीं थे। दिल्ली में तो कांग्रेस की स्थिति सबसे यादा खराब रही। 15 साल से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठी शीला दीक्षित को भी करारी हार का सामना करना पड़ा और वह लगभग 26 हजार मतों से चुनाव हार गईं। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने उन्हें बुरी तरह हराया।

इसमे संदेह नहीं कि दिल्ली का शीला दीक्षित के कार्यकाल में काफी विकास हुआ। अन्य रायों की राजधानियों को राष्ट्रीय राजधानी से विकास के मामले में डाह हुआ करता था और यही दिल्ली का गर्व था। दिल्ली की सड़कें चौड़ी हुई हैं। अनके फ्लाई ओवर बने हैं। अंडर ब्रिज और ओवर ब्रिज बनाए गए। दर्जनों बड़े बडे मॉल अस्तित्व में आ गए। वातानुकूलित मेट्रो भी दिल्ली के पास है। इसके पास एक विशाल हवाई अड्डा भी है। सच कहा जाय तो शीला दीक्षित ने दिल्ली को एक शहरीकृत गांव से बदलकर एक माडर्न अंतरराष्ट्रीय ख्याति वाला महानगर बना दिया।अपनी उपलब्धियों की कहानी लोगों को बताने के लिए शीला दीक्षित ने करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर भी खर्च किए। लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस की अब तक की सबसे बड़ी हार दिल्ली में हुई। दिल्ली के चुनावी इतिहास में इतने के वोट कांग्रेस को कभी नहीं मिले थे।

अन्य कांग्रेसी नेताओं की तरह शीला दीक्षित भी इस बात को भूल गई थीं कि विकास को हम सीमेंट कंक्रीट के रूप में नहीं माप सकते। लोग सड़क और फ्लाइओवर नहीं खाते हैं। आम आदमी के लिए खाना, कपड़ा और मकान सबसे यादा मायने रखते हैं। और बढ़ती महंगाई लोगों का जीना मुहाल कर रही है। दिल्ली के अधिकांश लोग ऐसे मुहल्लों में रह रहे हैं, जहां सफाई का घोर अभाव है। बिजली महंगी होती जा रही है और पीने के पानी का अभाव है। गंदगी के कारण बीमारियों ने दिल्ली को अपना बसेरा बना रखा है। सरकार दफ्तरों में भ्रष्टाचार बढ़ रहे हैं और सड़कों पर अपराध। यही कारण है कि शीला दीक्षित और उनकी पार्टी को दिल्ली के लोगों ने करारा झटका दिया। आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह झाड़ू था। यह चुनाव चिन्ह बहुत ही हिट रहा। कहा जाय तो यह सुपर हिट रहा। झाड़ू ने लोगों के गुस्से को बिम्बित किया। झाड़ू भ्रष्टाचार को बुहारने का प्रतीक बन गया। आम आदमी पार्टी के इस झाड़ू ने कांग्रेस का तो सफाया किया ही, अन्य पार्टियों को भी इससे डरना चाहिए। क्षेत्रीय पार्टियों को इस झाड़ू से तो और भी यादा डरना चाहिए, क्योंकि वे सभी की सभी जातिवादी, सांप्रदायिक और क्षेत्रीय राजनीति कर अस्तित्व में बनी हुई है और लोगों का उनसे शायद मोह भंग होने लगा है। उन्हें अब यह सपष्ट हो जाना चाहिए कि देश का एक आम आदमी क्या चाहता है।


चुनाव परिणाम ने यह भी साबित कर दिया है कि लोग खाद्य सुरक्षा कानून जैसे बेहूदा कानूनों के द्वारा बेवकूफ नहीं बनाए जा सकते। बिना खाद्य उत्पादन की सुरक्षा को सुनिश्चित किए हुए केन्द्र सरकार ने एक ऐसे खाद्य सुरक्षा कानून को बना डाला है, जिसे अमल में लाया ही नहीं जा सकता। एक तरफ  केन्द्र सरकार अनाज उत्पादन को अपनी नीतियों से महंगा करती जा रही है और दूसरी तरफ  वह एक रुपये किलो गेहूं और दो रुपये किलो चावल बेचने की बात कर रही है। उसकी अपनी नीतियों में ही अंतर्विरोध है। वह खाद पर से सब्सिडी हटा रही है और बिजली को भी महंगा किया जा रहा है। इससे अनाज का उत्पादन लागत महंगी हो जाएगी। सरकार किसानों को दिया जाने वाले समर्थन मूल्य को भी बढ़ाना नहीं चाहती, लेकिन वह चाहती है कि लोगों को अनाज सस्ता मिले। यही कारण है कि खाद्य सुरक्षा कानून को दिल्ली की जनता ने भी गंभीरता से नही लिया, जबकि कांग्रेस को इस कानून से बहुत उम्मीद थी और राजीव गांधी के जन्म दिवस पर पिछले 20 अगस्त को इसे जोर शोर से लागू किया गया। खाद्य सुरक्षा कानून लागू करते समय कांग्रेस यह भूल गई कि अनाज से लोगों का पेट भरता है, न कि कानून से। लोगों को खाद्य चाहिए था, लेकिन सरकार ने उन्हें खाद्य के बदले खाद्य कानून दे डाला, जिसे आम जनता ने अपमान जनक माना।

सोमवार, 9 दिसंबर 2013

नई राजनीति का उदय

दिल्ली ने बदलाव के लिए मतदान किया है। चार राज्यों के नतीजे सामने आने के बाद कम से दिल्ली के मामले में यही बात आम तौर पर कही जाएगी और यह सही भी है। लेकिन सवाल यह है कि दिल्ली में किस तरह के बदलाव के लिए वोट दिया गया है। हां, दिल्ली ने यह बदलाव तो किया कि अब यहां सत्ताधारी दल कांग्रेस नहीं, बल्कि भाजपा होगी, लेकिन जो असली बदलाव हुआ है वह आम आदमी पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की संख्या में देखा जाना चाहिए। तमाम एजेंसियों और समाचार संगठनों द्वारा किए गए चुनाव पूर्व और चुनाव बाद सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी की सफलता की बात कही गई थी, लेकिन बहुत अधिक अनुमान आम आदमी पार्टी के 10-15 सीटों से अधिक स्थान हासिल करने के नहीं थे। यह सही है कि आम आदमी पार्टी ने अपने खुद के सर्वे में पार्टी को 47 सीटें मिलने की बात कही थी, लेकिन इसे भी बहुत लोगों ने उपहास का विषय बनाया। अब जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में उम्मीद से दोगुनी सीटें जीत ली हैं तो यह साफ हो गया है कि इस राज्य में किस तरह का बदलाव हुआ है और इस बदलाव का क्या मतलब है तथा देश की राजनीति में इसका क्या असर हो सकता है। बहस अब इसी मसले पर होनी चाहिए।

आप का उदय एक अर्थ में भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन का प्रतिफल है। इसे राजनीतिक शासन प्रणाली पर सिविल सोसाइटी के असर के परीक्षण के तौर पर भी देखा जा सकता है। स्थापित राजनीतिक दल एक लंबे अर्से से इस तरह के सभी आंदोलनों को राजनीतिक मैदान में उतरने और जनादेश हासिल करने की चुनौती देते रहे हैं। ऐसे आंदोलनों से अपेक्षा की जाती थी कि उन्हें राजनीति में उतरने के बाद ही राजनीतिक दलों के कामकाज पर टिप्पणी करने का अधिकार है। आप के प्रवेश ने कम से कम अभी के लिए इस पुरानी दलील को तोड़ दिया है।

तीन पहलू हैं जो इस चुनाव को खास और भारत के चुनावी इतिहास में मील का पत्थर बनाते हैं। एक तो स्पष्ट रूप से आप का राजनीति में चौंका देने वाला प्रवेश है और दूसरा पहलू है मतदान प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि। मतदान में अभूतपूर्व वृद्धि चुनाव वाले सभी पांच राज्यों में हुई। एक पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार पिछले 21 चुनावों से ऐसा ही हो रहा है। दिल्ली में मतदान प्रतिशत 2008 के 56.7 प्रतिशत से बढ़कर 2013 में 66 प्रतिशत हो गया। तीसरा पहलू नोटा की उपस्थिति है। जनता को यह अधिकार सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से मिला, जिसके आधार पर वह चुनाव में उतरने वाले सभी प्रत्याशियों को खारिज कर सकती है।

चुनाव में लगातार बढ़ रहे मतदान प्रतिशत के अनेक कारण हैं, जिनमें मतदाता सूची की साफ-सफाई और मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चलाए जाने वाले आक्त्रामक अभियानों की प्रमुख भूमिका है। इन सभी का दिल्ली में भी खासा असर हुआ। मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी में एक पहलू यह अंतर्निहित है कि लोगों में राजनीतिक और चुनावी जागरूकता बढ़ रही है। पिछले अनेक वषरें से यह सिलसिला धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार चल रहा है। इस तरह की जागरूकता बढ़ने के पीछे आधारभूत कारण वर्तमान राजनीतिक वर्ग के खिलाफ लोगों में गुस्सा बढ़ना भी है। समय-समय पर चुने गए प्रतिनिधि यह कहते आए हैं कि यदि वह एक बार जीत गए तो अगले चुनाव होने तक वे कुछ भी करने के लिए स्वतंत्र हैं। इस गुस्से के लिए सत्ता में रही सभी राजनीतिक पार्टियां जिम्मेदार हैं। इसका जो प्राथमिक कारण है वह यही कि सभी राजनीतिक दलों में आंतरिक लोकतंत्र का पूर्ण अभाव है। इन पार्टियों में उम्मीदवारों को टिकट इनाम के तौर पर दिया जाता है और मतदाताओं द्वारा उन्हें चुने जाने के पहले ही पार्टी जीता हुआ मान लेती है। मतदाताओं के प्रति वफादारी के अभाव के कारण ही लोगों में राजनेताओं के प्रति गुस्सा पैदा होता है। सरकारों के लगातार कुशासन के उदाहरण के कारण मतदाताओं और नागरिकों में निराशा पैदा होती है। यही कारण है कि विभिन्न राज्यों में समय-समय पर बदलाव की तीव्र इच्छा देखी जा सकती है। मीडिया रपटों से पता चलता है कि नोटा यानी नापसंदगी के अधिकार का प्रयोग अभी 0.6 फीसद से 10 फीसद के आसपास है। यह आंकड़े बहुत आश्वासन नहीं देते। ऐसा इसलिए है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने अभी तक यह नहीं निर्धारित किया है कि यदि नापसंदगी के पक्ष में अत्यधिक मतदान होता है तो क्या किया जाएगा अथवा होगा? चुनाव आयोग ने भी सुप्रीम कोर्ट के आदेश को अक्षरश: मानने का निर्णय किया है, न कि उसकी मूल भावना को। आगामी चुनावों में नापसंदगी के बटन का पूरा प्रभाव देखने को मिलेगा और इस बात की पूरी संभावना है कि नापसंदगी के बटन का विकल्प होने के कारण आगे मतदान प्रतिशत में और अधिक इजाफा हो।


इस चुनाव में संभवत: सबसे महत्वपूर्ण पहलू आम आदमी पार्टी का विकल्प के रूप में उभरना है। अब सबसे अधिक अहम सवाल यह है कि यह पार्टी आने वाले समय में खुद को किस रूप में उभारती है। यह कसौटी दिल्ली में चुने गए उसके उम्मीदवारों के व्यवहार से ही आरंभ हो जाएगी। उसे यह याद रखना होगा कि दिल्ली वासी चाहे जो सोचते और महसूस करते हों, लेकिन दिल्ली देश नहीं है और जब तक वह उन अपेक्षाओं को नहीं पूरा कर पाएगी जो उसने जगा दी हैं तब तक उस पर वैसे ही व्यवहार से गुजरने का खतरा मंडराता रहेगा जो इस चुनाव में स्थापित दलों के साथ हुआ। दिल्ली भले ही पूरा देश न हो, लेकिन यह एक लंबे समय से भारत के लिए शक्ति का प्राथमिक केंद्र रहा है। लिहाजा दिल्ली की घटनाओं में देश की समूची राजनीतिक-सामाजिक प्रक्त्रिया पर असर डालने की क्षमता होती है। इस परिप्रेक्ष्य में यह कहा जा सकता है कि दिल्ली के चुनाव नतीजे देश में नई राजनीति की शुरुआत हो सकते हैं। अगर यही रुझान पूरे अन्य विधानसभा चुनावों और आम चुनाव में भी जारी रहता है तो दिल्ली के इन चुनावों को देश के राजनीतिक और चुनावी इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा।


नेपाल की राह

नई संविधान सभा के लिए नेपाल में हुए चुनाव के आरंभिक परिणाम कुछ दिन पहले ही आ गए थे। अब पूरे नतीजे आ गए हैं। प्रत्यक्ष और आनुपातिक, दोनों की मिश्रित प्रणाली के तहत हुए इन चुनावों के नतीजे माओवादियों से नेपाली जनता के मोहभंग को साफ तौर पर दर्शाते हैं। सुशील कोइराला के नेतृत्व वाली नेपाली कांग्रेस छह सौ एक सदस्यों की संविधान सभा में सबसे बड़े दल के रूप में उभरी है। अलबत्ता वह बहुमत से काफी दूर है। उसे एक सौ छियानबे सीटें ही मिल पार्इं, जबकि बहुमत की शर्त कम से कम तीन सौ एक सीटों के साथ पूरी होती है। झालानाथ खनल की अगुआई वाली सीपीएन-यूएमएल को एक सौ पचहत्तर सीटों के साथ दूसरा स्थान मिला है। जबकि पिछली संविधान सभा में सबसे बड़ी पार्टी रही प्रचंड की यूसीपीएन (माओवादी) इस बार तीसरे स्थान पर खिसक गई, उसे केवल अस्सी सीटें मिल पार्इं। प्रचंड दो जगह उम्मीदवार थे और एक सीट पर उन्हें शिकस्त खानी पड़ी। अपने इस लचर प्रदर्शन को माओवादियों ने चुनाव में धांधली का परिणाम कहा है। लेकिन यह गौरतलब है कि प्रारंभिक नतीजे आने से पहले हेराफेरी के आरोप नहीं लगाए गए थे।

सच तो यह है कि इस बार के चुनाव में मतपत्रों की छानबीन से लेकर मतदान तक कहीं ज्यादा सतर्कता बरती गई। भारत और यूरोपीय संघ समेत अंतरराष्ट्रीय समुदाय की निगरानी भी थी। दरअसल, माओवादियों की यह हालत उनकी नाकामियों की देन है। संविधान-निर्माण के वादे के प्रति उन्होंने गंभीरता नहीं दिखाई। उनके नेतृत्व पर विलासितापूर्ण जीवन शैली से लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे। पार्टी के भीतर अंदरूनी झगड़े भी उभरते रहे। अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए वे कभी भारत और कभी चीन के हस्तक्षेप का विवाद खड़ा करते रहे। इस तरह उन्होंने नेपाली जनता को निराश किया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की सहानुभूति भी गंवा बैठे।

चुनाव नतीजे को संदिग्ध बताने के बजाय उन्हें इसे सहजता से स्वीकार करना चाहिए। साथ ही नई संविधान सभा को सहयोग भी। इससे उन्हें अपना खोया हुआ आधार पाने की उम्मीद बनी रहेगी। पिछली संविधान सभा की जो किरकिरी हुई वह किसी से छिपी नहीं है। पांच साल काम करने के बावजूद वह देश के लिए नया संविधान बनाने के वादे को पूरा नहीं कर सकी। सरकार चलाने में भी कई बार राजनीतिक संकट पैदा हुआ। आखिरकार राजनीतिक गतिरोध दूर करने के मकसद से नए चुनाव कराने पड़े। पर सबसे अहम सवाल यही है कि क्या बरसों से चला आ रहा गतिरोध दूर हो पाएगा और क्या नई संविधान सभा अपना मकसद पूरा कर पाएगी।


गणराज्य घोषित किए जा चुके नेपाल के लोकतांत्रिक ढांचे और राज्य-व्यवस्था की शक्तियों के बंटवारे को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों के बीच गंभीर मतभेद रहे हैं। माओवादी विभिन्न समुदायों के विशिष्ट अधिकार सुनिश्चित कर ग्यारह राज्य बनाने की वकालत करते आए हैं, जबकि नेपाली कांग्रेस और यूएमएल सात राज्यों के पक्ष में रही हैं। विवाद का एक और खास मुद््दा राष्ट्रपति बनाम प्रधानमंत्री के अधिकारों को लेकर रहा है। प्रचंड राष्ट्रपति को अधिक से अधिक अधिकार देकर एक तरह से राष्ट्रपति प्रणाली की तरफदारी करते रहे हैं, जबकि नेपाली कांग्रेस और यूएमएल चाहती हैं कि राष्ट्रपति का पद महज आलंकारिक हो। कई छोटे दलों ने चुनाव का बहिष्कार किया था और कई दलों ने आनुपातिक प्रणाली के तहत पहली बार विधायिका में जगह बनाई है। इसके अलावा, अस्मिता आधारित खींचतान भी नेपाल के राजनीतिक शक्ति संतुलन को पेचीदा बना देती है। ऐसे में आम राय बनाने के संजीदा प्रयासों के बिना जनादेश के तकाजे को पूरा नहीं किया जा सकता।

कुल पेज दृश्य