सोमवार, 30 सितंबर 2013

भारत में बुजुर्गों के लिए कल्‍याण योजनाएं

पिछले 50 वर्षों में भारत की जनसंख्‍या लगभग तीन गुनी हो गई है, लेकिन बुजुर्गों की संख्‍या चार गुना से भी ज्‍यादा हो गई है। 2001 की जनगणना के अनुसार भारत में बुजुर्गों की संख्‍या (60+) सात करोड़ 70 लाख थी और 2011 की जनगणना में बताया गया कि यह संख्‍या जल्‍दी ही 10 करोड़ को पार कर जाएगी। पिछले एक दशक में भारत में वयोवृद्ध लोगों की आबादी 39.3% की दर से बढ़ी है। आगे आने वाले दशकों में इसके 45-50 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्‍मीद है। दुनिया के ज्‍यादातर देशों में बुजुगों की संख्‍या दोगुनी होने में 100 से ज्‍यादा वर्ष लग गये, लेकिन भारत में इनकी संख्‍या केवल 20 वर्षों में ही दुगुनी हो गई। आज औसत आयु बढ़कर 70 से ज्‍यादा हो गई है। बेहतर चिकित्‍सा सुविधाओं, देखभाल और उदारवादी परिवार नियोजन नीतियों से देश में बुजुर्गों की संख्‍या सबसे तेजी से बढ़ी है।

भारत में स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और बुढ़ापा पेंशन जैसे सा‍माजिक सुरक्षा के लाभ संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को मिलते हैं। गैर-संगठित क्षेत्र में लगभग 94% श्रमिक काम करते हैं, लेकिन इनमें से अधिकतर को पर्याप्‍त सामाजिक सुरक्षा उपलब्‍ध नहीं है। विभिन्‍न मंत्रालयों और अन्‍य सरकारी एजेंसियों के कई सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम हैं, लेकिन इनके लाभार्थी सीमित हैं और असंगठित क्षेत्र के बहुत कम कामगार या उनके परिवार लाभार्थियों में शामिल हैं। लेकिन ये सब प्रयास गैर-नियोजित और अलग-थलग तरीके से चल रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा के राज्‍य-स्‍तरीय कार्यक्रमों से न जुड़े होने के कारण गैर-संगठित क्षेत्र के श्रमिकों और उनके आश्रितों को बीमारी, अधिक उम्र, दुर्घटनाओं या मृत्‍यु के कारण बेहद गरीबी का सामना करना पड़ता है।
बुढ़ापे से संबंधित समस्‍याओं की गंभीरता को महसूस करते हुए भारत सरकार ने इनसे निपटने के लिए कई नीतियां और योजनाएं बनायी हैं। सरकार वयोवृद्धता से संबंधित मैड्रिड अंतर्राष्‍ट्रीय कार्य योजना सहित वयोवृद्धता के बारे में विभिन्‍न अंतर्राष्‍ट्रीय कार्य योजनाओं के क्रिया‍न्‍वयन के लिए भी प्रतिबद्ध है। 


भारत में वयोवृद्ध लोगों के लिए प्रमुख सरकारी नीतियां/कार्यक्रम/योजनाएं

सामाजिक न्‍याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार

वयोवृद्ध लोगों से संबं‍धित राष्‍ट्रीय नीति, 1999

भारत सरकार ने 1999 में बुजुर्गों से संबंधित राष्‍ट्रीय नीति बनायी, जिसमें सभी पहलुओं पर ध्‍यान दिया गया। इस राष्‍ट्रीय नीति की मुख्‍य बातें इस प्रकार हैं :-

  • वरिष्‍ठ नागरिकों को वित्‍तीय सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल और पौष्टिकता, आश्रय,जानकारी संबंधी आवश्‍यकताओं, उचित रियायतों आदि में सहायता प्रदान करना।
  • वरिष्‍ठ नागरिकों के जीवन और संपत्ति की सुरक्षा जैसे उनके कानूनी अधिकारों की रक्षा करने और इन्‍हें मजबूत बनाने पर विशेष ध्‍यान देना।
  • विभिन्‍न मंत्रालयों और विभागों द्वारा क्रियान्‍वयन के लिए कार्य योजना तैयार की गई।


अभिभावकों और वरिष्‍ठ नागरिकों के गुजारे और कल्‍याण से संबंधित कानून, 2007

इस कानून में माता-पिता/दादा-दादी को उनके बच्‍चों से आवश्‍यकतानुसार गुजारा भत्‍ता दिलवाने की व्‍यवस्‍था है। कानून में वरिष्‍ठ नागरिकों के जान-माल की सुरक्षा, बेहतर चिकित्‍सा सुविधाओं और हर जिले में वृद्ध सदनों की स्‍थापना जैसी व्‍यवस्‍थाएं हैं।
कानून के बारे में पूरी जानकारी न होने और विभिन्‍न स्‍तरों पर ठीक तरह से कानून लागू न होने के कारण बड़ी संख्‍या में वृद्ध जन इस कानून के अंतर्गत मिलने वाले लाभ प्राप्‍त नहीं कर पा रहे हैं।

अनुदान सहायता योजनाएं

'वयोवृद्ध लोगों के लिए एकीकृत कार्यक्रम' नाम की योजना से गैर-सरकारी संगठनों को वित्‍तीय सहायता प्रदान की जाती है, ताकि वे वृद्ध सदन, दिन के समय देखभाल के केन्‍द्र, चलते-फिरते चिकित्‍सा यूनिट स्‍थापित कर सकें और उन्‍हें गैर-संस्‍थागत सेवाएं उपलब्‍ध करा सकें। इनके अलावा हेल्‍पलाइन, फिजियो‍थैरेपी केन्‍द्र, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधाएं आदि भी प्रदान की जाती हैं। 

योजना के अंतर्गत मुख्‍य परियोजनाए/कार्यक्रम  
  • वृद्ध सदनों की स्‍थापना और रख-रखाव
  • विश्राम सदनों और निरंतर देखभाल सदनों का रख-रखाव
  • बुजुर्गों के लिए बहु-सेवा केन्‍द्र चलाना
  • चलते-फिरते चिकित्‍सा यूनिटों का रख-रखाव
  • मानसिक स्‍वास्‍‍थ्‍य देखभाल और विशेष देखभाल
  • हेल्‍पलाइन और परामर्श केन्‍द्र
  • वृद्धजनों की देखभाल करने वालों को प्रशिक्षण देना
  • वृद्धजनों के कल्‍याण के प्रति जागरूकता पैदा करना और उनकी देखभाल करने वाले लोगों की व्‍यवस्‍था करना
  • वरिष्ठ नागरिक समूहों/एसोसिएशनों का गठन करना
  • इस योजना के अंतर्गत अन्‍य कोई उपयुक्‍त गति‍विधि चलाना


ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार

इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना

गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए इस समय चलायी जा रही इंदिरा गांधी राष्‍ट्रीय वृद्धावस्‍था पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्‍त करने के लिए आयु सीमा 65 वर्ष से घटाकर 60 कर दी जाएगी। जिनकी आयु 80 वर्ष या उससे अधिक है, उन्‍हें 200 रुपये के स्‍थान पर 500 रुपये महीने की पेंशन दी जाएगी। राज्‍य सरकारें चाहें तो इससे अधिक राशि अपनी तरफ से दे सकती हैं। 

स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्रालय, भारत सरकार

वृद्ध देखभाल केन्‍द्रों की स्‍थापना

हाल ही में केन्‍द्र सरकार ने वृद्धजनों की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं में सुधार लाने के लिए ''राष्‍ट्रीय वृद्धजन स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल कार्यक्रम'' (एनपीएचसीई) को मंजूरी दी है। ये वृद्धजन देखभाल केन्‍द्र 21 राज्‍यों के 100 जिला अस्‍पतालों में खोले जाएगे। इनकी स्‍थापना सामुदायिक एवं प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर भी की जाएगी।

विधि एवं कानून मंत्रालय, भारत सरकार

केन्‍द्र सरकार के विधि एवं कानून मंत्रालय ने भी वरिष्‍ठ नागरिकों को निशुल्‍क कानूनी सहायता देने का प्रस्‍ताव दिया है।

गृह मंत्रालय: भारत सरकार

सरकारी सहायता प्राप्‍त विभिन्‍न योजनाओं तक इनकी पहुंच बनाने के लिए वरिष्‍ठ नागरिकों को स्‍मार्ट परिचय पहचान पत्र।

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार

गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले वरिष्‍ठ नागरिकों को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना के तहत बीमा सुरक्षा।
राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य बीमा योजना केन्‍द्र सरकार की योजना है, जो एक अक्‍तूबर, 2007 को शुरू की गई थी और इसका मकसद गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 30 रूपए रजिस्‍ट्रेशन के आधार पर एक वर्ष में 30 हजार रूपए तक की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाए उपलब्‍ध कराना है। इसमें कोई आयु सीमा नहीं है और पुरानी चिकित्‍सा व्‍याधियों का इसके तहत उपचार किया जाता हैा

कार्मिक एवं पेंशन मंत्रालय

कार्मिक एवं पेंशनर कल्‍याण विभाग ने पेंशनरों को सेवानिवृति लाभ दिलाने के लिए कई प्रयास शुरू किए हैं।

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए अदालतों में छूट/सुविधाएं
वृद्धजनों से संबधित केसों को प्राथमिकता और उनका त्‍वरित निपटारा सुनिश्चित करनाा
सूचना का अधिकार कानून (आरटीआई कानून)
वरिष्‍ठ नागरिकों की और से आरटीआई कानून के तहत दूसरी अपीलों की सुनवाई उच्‍च प्राथमिकता के आधार पर।

स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सेवा :
  • अस्‍पतालों एवं स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल केन्‍द्रों में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए अलग से लाइनों की व्‍यवस्‍था।
  • कुछ राज्‍य सरकारों ने सरकारी अस्‍पतालों में वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए विशेष क्लिनिकों की स्‍थापना की है।


वित्‍त एव कराधान :

वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए टैक्‍स में विशेष छूट तथा अन्‍य प्रावधान।

बैंकिंग एवं डाकधर

  • वरिष्‍ठ नागरिकों को उनकी बचतों पर अधिक ब्‍याज दर
  • कम बैंकिंग शुल्‍क


यातायात :
रेल यात्रा :
  • सभी वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए यात्रा 30 प्रतिशत सस्‍ती
  • किराए में 50 प्रतिशत छूट
  • वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए अलग काउंटर/पंक्तियां


विमान यात्रा :
  • इंडियन एयरलाइंस की साधारण श्रेणी के किराए में 40 से 50 प्रतिशत छूट।
  • वरिष्‍ठ नागरिकों को अन्‍य विमान सेवाओं द्वारा इसी तरह की छूटें।


सड़क यातायात :

विभिन्‍न राज्‍य परिवहन निगमों में आरक्षण एवं छूट

देश में वृद्ध लोगों की आबादी तेजी से बढ़ रही है, लेकिन उनके अनुकूल माहौल कहीं दिखाई नहीं पड़ रहा है। इसी वजह से अधिकतर बुजुर्ग लोग अलग थलग या उपेक्षित रहने को मजबूर हैं।

पिछले दस वर्षो के दौरान वृद्ध लोगों की आबादी और वृद्धावस्‍था सहायता प्रणाली में जनसां‍ख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक लिहाज से काफी बदलाव आए हैं। पिछले एक दशक में वृद्ध लोगों की संख्‍या में 39.3 प्रतिशत इजाफा हुआ है और देश की आबादी में इनकी हिस्‍सेदारी वर्ष 2001 के 6.9 प्रतिशत की तुलना में बढ़़कर वर्ष 2011 में 8.3 प्रतिशत हो गई है।

बदलते सामायिक परिदृश्‍य में वृद्ध लोगों की जीवन चर्या भी काफी बदली है। वे अब पहले से अधिक सक्रिय, ऊर्जावान तथा स्‍वस्‍थ है और अब वे परिस्थितियों से समझौता नहीं करके हर स्‍तर पर स्‍वतंत्र है। आज इस बात की आवश्‍यकता है कि सभी स्‍तर पर उनके लिए अच्‍छे अवसर पैदा किए जाए, ताकि वे समाज में अपनी सक्रिय भूमिका अदा कर सकें। इस अवस्‍था में उन्‍हें पूर्ण सम्‍मान दिया जाना तथा उनकी स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुनिश्चित हो सकती है।

  

रविवार, 29 सितंबर 2013

Meaning of Consumption and their Classification

By consumption we mean the satisfaction of our want by the use of commodities and services. When we use a commodity, we really use its want satisfying quality of utility. For example when we take a glass of water to quench our thirst we are said to consume water. When we are sitting on chair in the office, we are consuming the chairs. A person is sick, he calls in a Doctor, and he has consumed the Doctor’s services. Thus, taking a glass of water means it is actual consumption of water but in case of chair and Doctor’s Services, consumption refer to utilization of chair of Doctor’s services, consumption refer to utilization of chair of Doctor’s services.

Therefore consumption can be defined as.

To make use of any commodity of service for the satisfaction of our wants is called consumption.

Consumption means destruction of utility.

Types of consumption:

Consumption is known as Direct of Final consumption when the goods satisfy human wants directly and immediately. E.g. taking of meals, use of furniture. On the other hand, consumption is called indirect or productive consumption when the goods are not meant for final consumption but for producing other goods which will satisfy human wants, e.g. use of fertilizer in agriculture.

Importance of Consumption:

The consumption is very importance as it is the beginning as well as the end of all economic activities. A man feels desire and then the makes an effort to satisfy it when the effort has been made the result is the satisfaction of the want. Thus want is the beginning and satisfaction the end of our economic activity.

The production, as an economic activity depends upon consumption. Producer is taking production of a certain good because it is going to be consumed by the consumer. Therefore consumption determines the production.

The intensity of consumption of particular goods determines the price in a market. Thus consumption also influences the exchange activity. The existence of exchange in an economy is due to consumption only.

Distribution, i.e. sharing of incomes to landlords, capitalist labour and organizer is also influenced by consumption. Consumption indicates standard of living and standard of living determines the efficiency. Efficiency determines the share in the national income.


Africa’s Challenge In The 21st Century – Food Security

Africa as a whole is going to face two major problems in the 21st century: The first problem is how to feed the growing population of the continent, the second is how to adapt to climate change.
Both problems are interlinked since climate change has the potential for having severe implications on the food security in Africa. In the following, the matter and extent of population growth in Africa and the resulting implications will first be discussed. Then it will be assessed how adequate food supply can be achieved. After that the major challenges to ensuring sufficient food supply will be thoroughly addressed.
Population Growth and Food Demand
The population on the African continent is growing rapidly: For the period from 2000 to 2050 eight of the ten countries with the highest average annual growth rate in the world are African. Until 2055, 18 out of the 20 countries with the highest total fertility are located in Sub-Saharan Africa. Nigeria as an example is projected to have the third largest population growth in the world from 2000 to 2050. Already now Nigeria is in the top ten of the most populous countries on the planet and expected to climb in the top five in the course of this century. All these are indicators for the enormous ongoing population growth in Africa and they point to the most important fact: The population on the African continent is expected to double from around one billion to almost two billion over the next 40 years (United Nations, 2004).
Larger populations cause higher food demand on the African continent. The nations in Africa will act to ensure that this higher food demand is met by sufficient food supply. But as elaborated subsequently, the big challenge of the 21st century for the growing number of people in Africa will be to find means to meet their food demand.
Food Supply and the Challenges
Currently Africa ensures food supply by a mix of domestic food production and overseas food imports. West Africa for example depends to 40% on imports in ensuring sufficient rice supply with Thailand as the main rice supplier (FAO, 2010). The total volume of cereal imports in Africa was around 66 million tons in 2010 (FAO, 2013a). This means that for the whole of Africa 30% of all cereals consumed were imported. (Cereals exports are negligible: Even if all exports were instead to be used for domestic consumption, 28% of cereals consumed would still be constituted of imports. (FAO, 2013b)) One of the five largest trade flows of wheat in the world is from the US to Nigeria (FAO, 2013a). Despite domestic production and import efforts there were 239 million undernourished people living on the African continent in 2012, most of them in Sub-Saharan Africa. During the last two decades the number of undernourished people in Africa has increased by more than 35% (FAO, 2012). This shows that food insecurity already now is of increasingly relevant concern. In meeting the rising food demand caused by the growth in population in Africa, there are three options of how this rising demand can theoretically be covered by sufficient food supply: raise overseas food imports, raise domestic food production, or increase both food production and food imports.
Ensuring Food Supply through Increased Food Imports
There are several reasons leading to the conclusion that ensuring food supply through increased overseas food imports will not be an option which could satisfy the increasing demand for food:
The current world population could so far be sustained through the benefits of modern agriculture, which promotes the use of irrigation systems, chemical fertilizer, farm machinery, and large-scale monoculture farms for increased efficiency and yields. It is now becoming increasingly understood that this system of modern agriculture is unsustainable at the current scale and potentially cannot even be sustained throughout this century (Cordell, et al., 2009; UNEP, 2011; Gleick & Palaniappan, 2010). The main reason for this is that modern agriculture depends heavily on water, fossil fuels (for irrigation, fertilizer production, machinery, transportation) and phosphate rock (for phosphorus fertilizer). Both fossil fuels and phosphate rock are finite resources and are becoming increasingly scarce. There are estimates that phosphate rock production will peak in the course of this century and thereafter continuously decline, thereby creating a supply-demand gap (Cordell, et al., 2010). Even the global oil company BP states that there are only 54.2 years of known crude oil reserves left and this only when assuming no growth in consumption (BP, 2012). There are other forms of unconventional oil such as tar sands but those deliver a much less favorable energy return on energy invested (EROEI) and therefore bear a much higher price making modern agriculture less affordable and food products more expensive. Additionally also these unconventional fuels will eventually diminish. Phosphorus on the other hand does not have any substitutes: Once the world’s economically retrievable phosphate rock is completely mined there will be no alternative convenient way of obtaining phosphorus easily for the production of phosphorus fertilizer which is indispensable for efficient plant growth. While the dates stated of the end of economically producible fossil fuel and phosphate rock are issues with large vested interests and therefore significantly varying prognoses, it can definitely be expected that fertilizer and oil will become increasingly expensive leading to large increases in food prices making food imports much more costly. A recent example of that problem of agricultural dependence on external inputs was the 2008 global rice crisis which was partly caused by the rise in fuel prices (Slayton, 2009).The same crisis also caused a 700% price increase in phosphate rock (Cordell, et al., 2009).
Finally and probably most importantly there is an increasing lack of water available for agricultural purpose for which no substitutes exist. Generally speaking water is a renewable resource and therefore does not get depleted the same way that fossil fuels get depleted. However there is a maximum of water available at a certain period of time (e.g. through rainfall). If population growth trends continue, the available renewable water during a certain period of time will not be sufficient to meet the agricultural water requirements in that time frame anymore. P. Gleick et al. (2010) suggest for instance that the U.S. already consumes more water than is renewably available by tapping into non-renewable groundwater aquifers. The Colorado River in the U.S., the Huang He in China, or the Nile in Northern Africa often do not reach the sea anymore with river flows falling to zero due to extensive water withdrawals for agricultural use (Gleick & Palaniappan, 2010). The Chairman of Nestlé Mr. Brabeck-Letmathe himself said: “I am convinced that, under present conditions and considering the way water is being currently managed, we will run out of water long before we run out of fuel” (Agence France-Presse, 2009). Climate change is additionally expected to aggravate water scarcity by causing salination of coastal freshwater sources and through a general decline in water quality due to higher average temperatures (IPCC, 2007). These are all signs which strongly indicate that water is becoming a more limited resource. With water, fossil fuels, and phosphate rock becoming increasingly scarce, efficient food production will be challenged, yields might decrease and food prices increase.
Population growth is occurring all over the world. The estimated world population is expected to reach 8.9 billion by 2050 having increased by almost 50% since 2000 (United Nations, 2004). In this context Africa will contribute only around 20% to the total world population. Other nations will have to increasingly make efforts to meet their own domestic demand due to higher population numbers and more challenged modern agriculture systems and therefore have less to spare for exports. The USA – currently the world’s largest exporter of agricultural products– has by some scientists been predicted to cease to be a food exporter and use all of its production for domestic consumption by 2025 given population growth, food consumption, and topsoil loss trends (Pimentel & Giampietro, 1994). Another example, Japan, which has high food import dependence, is aware of the risk of food insecurity and has put increasing food self-sufficiency on the national agenda (OECD, 2013). With nations increasingly focusing on ensuring the food security of their own people there would be fewer opportunities for profitable imports of food products.
Based on this analysis of global population growth paired with diminishing available water, fossil fuels, and phosphate rock for practicing efficient, modern agriculture it should be concluded that food imports will not be the means of how Africa can effectively meet the growing food demand in the long run. Therefore the other proposal to meet increasing food demand – domestic production – should be examined more closely.
Ensuring Food Supply through Increased Domestic Production
Looking at the current conditions there are several challenges to ensure sufficient food supply through domestic production. The primary condition for successfully growing any crop is having soil with appropriate properties. However many African soils are of low quality. A study by the US Department of Agriculture points out: “Fifty five percent of the land in Africa is unsuitable for any kind of agriculture except nomadic grazing.” (Eswaran, et al., 1997) Many soils provide poor amounts of organic matter and have a low soil quality and fertility. As stated in the most recent Climate Change 2007 Report by the Intergovernmental Panel on Climate Change (IPCC): “A number of countries in Africa already face semi-arid conditions that make agriculture challenging”. In Sub-Saharan Africa almost 75% of agricultural soils are nutrient deficient (Cordell, et al., 2009). Current deforestation trends exacerbate the issue of low soil quality: When the protective tree canopy is lost soils become more prone to wind and water erosion which further degrades the soil. Soil erosion in Africa is estimated to cause a loss of 1kg of phosphorus per hectare per year (UNEP, 2011). Ongoing desertification trends also reduce available soil for crop production.
The analysis of the current situation of African soils and crop growing conditions can generally been seen as unfavorable. But looking forward into the century climate change also has to be taken increasingly into consideration as a determining factor. Climate change is having and will increasingly have more severe implications on food security in Africa. As stated by the IPCC: “Agricultural production and food security (including access to food) in many African countries and regions are likely to be severely compromised by climate change and climate variability” (IPCC, 2007). Climate change, which is caused by carbon emissions into the atmosphere, results in an average increase in global temperatures. This temperature increase has several severe implications: Crop productivity is projected to decrease at lower latitudes, especially in seasonally dry and tropical regions, even for low local temperature increases between 1-2°C. According to the IPCC report the reductions in yields could be as much as 50% by 2020. Wheat production for instance is expected to disappear from Africa by the 2080s. In Africa climate change is also expected to decrease the areas suitable for agriculture and the length of the growing season, particularly in arid and semi-arid areas (IPCC, 2007).
A recent analysis by M. Fader et al. (2013) points out that most African countries will need an increase in agricultural efficiency and/or an expansion of agricultural land use in order to satisfy the growing consumption needs even under conservative population growth scenarios (Fader, et al., 2013). Climate change however causes lower crop productivity and therefore reduced agricultural efficiency and also has the effect of a reduction in the land suitable for production. Extraordinary agricultural efficiency improvements will therefore be necessary in Africa to offset the negative effects of climate change while still increasing agricultural productivity. Even without accounting for climate change as a determining factor M. Fader et al. (2013) conclude: “Assuming that the economies of LIE countries (low-income economies, most of them are situated in Africa) will not develop fast and strong enough in the next 40 years and, thus, that they will not have the nancial means for improving agricultural productivity, expanding cropland or importing agricultural goods, in 2050 there would be a food security gap in those countries equivalent to 0.91.3 billion people”. It should also be pointed out that there will be some countries in Africa like Niger and Somalia which due to their environmental constraints do not have the option to increase domestic production to satisfy food consumption needs but will – provided current population growth trends continue – inevitably be dependent on additional food imports (Fader, et al., 2013).
From this analysis it can be concluded that Africa will be severely challenged in achieving food security through increased domestic production and in some cases even will not be able to achieve this goal: Soil properties in many areas in Africa already disfavor agriculture. As climate change decreases the areas suitable for production and in many cases impairs agricultural efficiency, special emphasis has to be placed on efficiency improvement measures. It is of high importance to create awareness of the challenges ahead for food production in Africa, especially the impacts of climate change, so that adaptive actions can be taken in a timely manner.
Conclusion
The African population is expected to double from one to two billion people in the course of the next 40 years. This population growth requires a significant increase in food supply. Already now there are an increasing number of malnourished people that indicate the increasing importance of ensuring food security. Africa as a continent is currently partially dependent on food imports yet a sufficient increase in food imports is unlikely to occur. This is due to globally occurring population growth and due to increasingly challenged modern agricultural systems with their high dependence on non-renewable resources: The rising global population will cause national governments to decrease food exports in order to meet national food demand. Declining non-renewable resources on which the agricultural sector is depended will cause an increase in food prices and a decrease in yields, both contributing to impaired global food production and reduced opportunities for food imports to Africa. Instead of increasing the dependence on food imports, which would pose an increasingly large risk in the future as the 2008 rice crisis has already indicated, the African nations should focus on increasing domestic production sufficiently. This goal will however also be severely challenged due to the less favorable growing conditions in many African regions and will be further impaired by the ongoing climate change. How should the African nations respond to these challenges? Highest immediate priority should be given to developmental efforts that increase agricultural efficiency such as the widespread implementation of drip irrigation schemes to offset the negative effects of climate change while still increasing production. Awareness has to be created about the effects of climate change on food security and appropriate adaptive capacity should be created. Changes in diet and a lower dependence on meat based food might have to be promoted. Finally, a solution to the ongoing unsustainable population growth needs to be found.

  

शनिवार, 28 सितंबर 2013

Income, Savings and Investment

Income:
 What wealth yields called income. Income is possible if wealth is there. Hence wealth is pre-requisite for income. Income may be money income and real income. When income expressed it terms of money, called money income. But real income refers to goods and services that a person purchases with his money income. Real income depends upon prices. Real income is inversely related with prices.

Savings:
Saving refers to the excess of income over consumption. A person consumes some part of his current income and after it whatever income remains in his hands it is called saving.

Investment:
 Investment means an addition made to the physical stock of capital i.e. amount utilized for constructing building, dam, new factory etc.

I = Investment, Y = Income, S = Savings, C = consumption

1. Y = C + S         2.  S = Y-C      3.  C = Y – S


4.  Y = C + I , Provided S = I

रक्षा सहयोग पर भारत-अमरीका संयुक्त घोषणा

भारत और अमरीका के संबंधों में समग्र रूप से प्रगाढ़ता के साथ भारत-अमरीका रक्षा सहयोग और संबंधों में पिछले दशक में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई है। हम 2005 में नई रूपरेखा समझौते के अनुरूप रक्षा सहयोग में विस्तार की पूर्ण संभावना हासिल करने की दिशा में काम करते रहेंगे।

इस संदर्भ में, भारत और अमरीका इस विजन को पूरा करने के लिए निम्नलिखित सामान्य सिद्धांतों की पुनः पुष्टि करते हैं:

संयुक्त राज्य अमरीका और भारत के साझा रक्षा हित हैं और दोनों निकट सहयोगी के रूप में उन्हें समान स्तर पर रखते हैं। यह सिद्धांत रक्षा प्रौद्योगिकी अंतरण, व्यापार, शोध, अत्यधिक उन्नत एवं परिष्कृत रक्षा सामान एवं सेवाओं के सह-विकास और सह-उत्पादन के संबंध में लागू होगा। वे लाइसेंस प्रक्रिया सुधारने के लिए काम करेंगे और जहां लागू है, इस सहयोग को सुगम बनाने के लिए लाइसेंस अनुमोदन में तेजी लाने के लिए कार्य करेंगे। अमरीका और भारत एक दूसरे की संवेदनशील प्रौद्योगिकी और जानकारी की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

अमरीका चार अंतर्राष्ट्रीय निर्यात नियंत्रण संगठनों में भारत की पूर्ण सदस्यता का पूरा समर्थन करता है जिससे प्रौद्योगिकी का आदान-प्रदान और सुगम होगा। - दोनों पक्ष संबंधित खरीद प्रणालियों और अनुमोदन प्रक्रियाओं की आपसी समझ को मजबूत करने और रक्षा व्यापार, प्रौद्योगिकी तबादले एवं सहयोग में प्रक्रिया संबंधी मुश्किलों को दूर करने के लिए प्रयास जारी रखेंगे।


दोनों देश अगले वर्ष के अंदर एन्नत रक्षा प्रौद्योगिकियों एवं प्रणालियों में सहयोग एवं साझा परियोजनाओं के लिए विशेष अवसरों की पहचान की दिशा में काम करेंगे। दोनों पक्ष ऐसे अवसरों को अपनी राष्ट्रीय नीतियों एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप इस ढंग से आगे बढ़ाएंगे कि उससे संबंधों की पूरी क्षमता की झलक मिलेगी।  

अपराध और उम्र

दिल्ली में सोलह दिसंबर को हुए सामूहिक बलात्कार कांड ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया था। विचलित करने वाला एक पहलू यह भी रहा कि मुजरिमों में एक नाबालिग था। इस पर जहां किशोरों में बढ़ती अपराध-प्रवृत्ति को लेकर सामाजिक नजरिए से चर्चा शुरू हुई, वहीं यह मुद्दा भी उठता रहा कि क्या जघन्य अपराधों के मामलों में भी किशोर न्याय कानून लागू होना चाहिए? यह अच्छी बात है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इस कानून में बदलाव के बारे में सोच रहा है। इस बहुचर्चित मामले में नाबालिग अभियुक्त को छोड़ कर बाकी अभियुक्तों की बाबत अदालत ने मृत्युदंड का फैसला सुनाया। नाबालिग मुजरिम के खिलाफ मुकदमा अलग से चला और उसे तीन साल के लिए सुधार-गृह में भेज दिया गया। मौजूदा कानूनों के तहत इससे अधिक सजा उसे नहीं दी जा सकती थी। अदालत का फैसला आने के बाद अपराध और उम्र को लेकर चली बहस और तेज हुई है। इसलिए भी कि किसी किशोर के सामूहिक बलात्कार जैसे जघन्य अपराध में शामिल होने का यह अकेला मामला नहीं है।
मुंबई में शक्ति मिल्स और हाल में गुवाहाटी में हुई सामूहिक बलात्कार की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि इनमें किशोरों के लिप्त होने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस तरह के और भी उदाहरण दिए जा सकते हैं। सोलह दिसंबर कांड के बाद पैदा हुए जनाक्रोश के दबाव में सरकार ने यौनहिंसा से संबंधित कानूनों की समीक्षा के लिए सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएस वर्मा की अध्यक्षता में समिति गठित की। समिति की सिफारिशों के आधार पर पहले अध्यादेश जारी हुआ और फिर एक विधेयक के जरिए उन संशोधनों पर संसद की भी मुहर लग गई। लेकिन किशोर न्याय कानून अब भी वैसा ही है जैसा एक जमाने से चला आ रहा है। अगर इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया तो अठारह साल से कम उम्र के आरोपी ने कितना भी संगीन जुर्म किया हो, उसे तीन
साल सुधार-गृह में रखने से ज्यादा सजा नहीं होगी। सुधार-गृहों का रिकार्ड बताता है कि वहां रखे जाने वाले अधिकतर किशोरों में कोई सुधार नहीं आ पाता; उनके फिर से अपराध की ओर उन्मुख होने की आशंका बनी रहती है। इन सब कारणों से किशोर न्याय कानून में बदलाव जरूरी हो गया है।
यों दुनिया भर में वयस्कों और अवयस्कों के लिए अपराध दंड संहिता अलग-अलग है। किशोरों के लिए कहीं भी मृत्युदंड का प्रावधान नहीं है। पर कई विकसित देशों में अपराध की प्रकृति को ध्यान में रख कर ही किशोर न्याय कानून लागू किया जाता है। नाबालिग अगर हत्या, सामूहिक बलात्कार जैसे चरम अपराध में शामिल हो तो उसके साथ कोई रियायत नहीं बरती जाती। ऐसे मामलों में इन देशों ने नाबालिग माने जाने की उम्र एक-दो साल कम रखी है। भारत में भी यह किया जा सकता है कि जघन्य अपराधों के मामलों में अठारह साल का प्रावधान छोड़ कर सोलह साल या उससे ऊपर के आरोपियों पर सामान्य कानूनों के तहत मुकदमा चले। खबर है कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने अब तक विशेषज्ञों से जो सलाह-मशविरा किया है उसमें भी यही राय उभर कर आई है। इसलिए सरकार को इस दिशा में पहल करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अठारह साल का होने की शर्त है। इसे भी घटा कर सोलह साल किया जा सकता है। एक समय मतदाता होने के लिए न्यूनतम इक्कीस वर्ष का होना अनिवार्य था। इस तर्क पर कि अब शिक्षा और तकनीक आदि के प्रसार जैसे अनेक कारणों से जागरूकता और समझदारी और पहले आ जाती है, मतदान की उम्र घटा कर अठारह साल कर दी गई। दूसरे कई मामलों में भी उम्र संबंधी प्रावधान पर पुनर्विचार की जरूरत है।


  

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

बीजिंग में छठी चीन-भारत वित्‍तीय वार्ता के बाद जारी संयुक्‍त वक्‍तव्‍य

भारत और चीन के बीच छठी वित्तीतय वार्ता कल बीजिंग में आयोजित की गई। यह वार्ता चीन की जनता का गणराज्यब और भारत गणराज्या के बीच वित्तीोय वार्ता के शुभारम्भी पर अप्रैल 2005 में हस्ताकक्षरित समझौता ज्ञापन पर आधारित है। इससे पहले दोनों पक्षों ने अप्रैल 2006, दिसम्ब02007, जनवरी 2009, सितम्बसर 2010 और नवम्बरर 2011 में वार्ता के पाँच दौर सफलतापूर्वक सम्पान्नज किये।

इस वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने विश्वा की अर्थव्योवस्थाष के सामने नई चुनौतियों, भारत और चीन में वृहत आर्थिक स्थितियां और नीतियां, दोनों देशों में ढ़ांचागत सुधारों में प्रगति, बहुपक्षीय ढांचे और द्विपक्षीय वित्तीनय सहयोग के अधीन सहयोग पर गहराई से विचार विनमय हुआ। दोनों पक्ष वृहत आर्थिक नीतियों और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीधय आर्थिक एवं वित्तीिय मुद्दों पर नियमित संवाद और सहयोग को सुदृढ़ करने पर सहमत हुए।

वृहत आर्थिक स्थिति और नीति
दोनों पक्षों ने इस बात को स्वीरकार किया कि विश्वक में आर्थिक सुधार की स्थिति अभी कमजोर है और उसमें गिरावट के खतरे अभी बने हुए हैं। वित्तीकय बाज़ारों में उतार-चढ़ाव भी तेज हो गया है। विकसित देशों में हो रहे तेज विकास के चलते यह आवश्यीक है कि ये देश उभरती हुई बाजार अर्थव्यंवस्था ओं (ईएमई) के साथ सहयोग करें। समूह के रूप‍ में  बाजार अर्थव्येवस्थांएं विकसित हो रही हैं, लेकिन कुछ देशों में इसकी गति धीमी है। ऐसी परिस्थितियों में भारत और चीन के लिए यह आवश्यैक है कि दोनों देशों के बीच आर्थिक नीतियों को लेकर आपसी ताल-मेल बने। विशेष रूप से जी-20 द्वारा अपनाई गई नीतियों को लागू करने के लिए दोनों देशों में आपसी सहयोग आवश्येक है, ताकि आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन के माध्यतम से विश्वे का मजबूत, टिकाऊ और संतुलित विकास हो सके।

भारत और चीन में वृहत आर्थिक नीतियां तथा ढांचागत सुधार

मोटे तौर पर चीन के आर्थिक परिदृश्यं में स्थाधयित्व  बना हुआ है। ढांचागत सुधारों ने गति पकड़ ली है, व्यारपक पैमाने पर उपभोग बढ़ रहा है, मूल्योंु में स्थाधयित्वड बना हुआ है तथा रोजगार की स्थिति भी अच्छी, बनी हुई है। साथ ही व्यरय संरचना में सुधार के लिए राजस्व  नीति पर ध्यानन केंद्रित किया गया है, प्रशासनिक व्यथय को कम किया गया है। लोक कल्यालण पर ध्या न दिया जा रहा है तथा लघु एवं सूक्ष्म  उद्यमों को करों में छूट दी जा रही है।

वैश्विक आर्थिक मंदी के बावजूद भारतीय अर्थव्यटवस्थाह का आधार अभी भी मजबूत बना हुआ है। भारत में कुछ जोखिमपूर्ण व्यादपक आर्थिक तथा राजस्वह प्रबंधन नीतियां अपनाई है, ताकि समावेशी विकास एवं उच्चो आर्थिक वृद्धि, इन दोनों लक्ष्यों  को साधा जा सके। केंद्रीय बजट (2013-14) में निवेश को बढ़ाने, मुद्रा स्फीकति पर नियंत्रण करने, उच्चा स्तेर के ढांचागत विकास तथा वंचित तबकों के लिए व्या़पक सामाजिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएं गए हैं।

दोनों पक्ष ढांचागत सुधारों की प्रक्रिया में एक-दूसरे को सहयोग करने तथा आपसी ताल-मेल की संभावनाओं को तलाशने पर सहमत हुए हैं।

बहुपक्षीय रूपरेखा के अंतर्गत आपसी सहयोग

दोनों पक्षों ने जी-20, ब्रिक्सर तथा अंतर्राष्ट्री य वित्तीमय संस्थावनों जैसी बहुपक्षीय रूपरेखाओं के तहत द्विपक्षीय ताल-मेल के महत्व, को समझा है। दोनों पक्ष जी-20 के सेंट पीटर्सबर्ग शिखर सम्मेालन में लिए गए महत्वापूर्ण निर्णयों को लागू करने में एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए तैयार हुए है। दोनों देशों के बीच अन्यर ब्रिक्सग सदस्यै देशों के साथ सहयोग पर सहमति बनी है ताकि 'ब्रिक्सि विकास बैंक' तथा 'आककस्मिक संरक्षण प्रबंध' जैसे कदमों को किसी ठोस परिणाम तक पहुंचाया जा सके। इसी प्रकार दोनों पक्ष मिलकर अंतर्राष्ट्री्य वित्तीधय संस्थादनों से विकासशील देशों के लिए ऋण क्षमता बढ़ाने का आह्वान करेंगे।

द्विपक्षीय वित्तीआय सहयोग

दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यायपार एवं निवेश के विस्ता्र में मजबूत मुद्रास्फींति तथा वित्तीलय सहयोग की आवश्यशकता को पहचाना है। दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय वित्तीमय सहयोग को बढ़ाने के लिए आपसी संवाद को मजबूत करने तथा संभावनाओं को तलाशने पर सहमति बनी है। दोनों देशों के वित्तींय नियंत्रकों ने विदेशी बैंकों के लिए बाजार अभिगम्यीता नियंत्रक नीतियों पर विचार-विमर्श किया तथा एक-दूसरे के बाजार में विभिन्न  बैंकों को अपनी शाखाएं तथा उप-शाखाएं खोलने के लिए सहयोग करने पर भी बातचीत हुई।


दोनों पक्षों ने भारत-चीन वित्ती य संवाद को बढ़ाने के लिए आपसी सहयोग को मजबूत करने, आपसी विश्वापस को गहरा करने तथा द्विपक्षीय राजस्वव और वित्तीलय संवाद को प्रोत्सानहन देने पर सहमति जताई। दोनों पक्ष 2014 में नई दिल्ली में 7वें भारत-चीन वित्तीहय संवाद के लिए भी तैयार हुए हैं।

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन का दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय संगठन (डब्‍ल्‍यूएचओ-एसईएआरओ) एक ऐसा संगठन है जिसने सभी लोगों के लिए स्‍वास्‍थ्‍य के क्षेत्र में बहुत सी उपलब्धियां हासिल की हैं। यह संगठन डब्‍ल्‍यूएचओ के उन छह क्षेत्रीय संगठनों में से एक है जिसने चेचक पूरी तरह समाप्‍त करने, औसत जीवन दर बढ़ाने, शिशु और माता मृत्‍यु दर में कमी लाने, पोलियो तथा गिनी वर्म जैसी बीमारियों को समाप्‍त करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। 

संगठन में एंटीमाइक्रोबायल प्रतिरोधक, रक्‍त सुरक्षा और प्रयोगशाला टेक्‍नोलॉजी, एचआईवी/एड्स, कुष्‍ठ रोग, मलेरिया, तपेदिक, वैक्‍टर बोर्न और उपेक्षित उष्‍णकटिबंधीय प्रदेश में होने वाली बीमारियां, बच्‍चों और किशोरों के स्‍वास्‍थ्‍य, प्रतिरक्षण और टीके का विकास, गर्भधारण और प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य को सुरक्षित बनाने और पोषण जैसे अनेक स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम शामिल हैं। 

दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र इसलिए महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि इसमें 1.79 अरब लोग रहते हैं, जो विश्‍व की आबादी का 26.4 प्रतिशत हैं। इस क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य पर सबसे कम खर्च किया जाता है जो जीडीपी का करीब 3.8 प्रतिशत है और सामाजिक-आर्थिक प्रगति के बावजूद इसे स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी मामलों से निपटना पड़ता है। गैर संक्रामक बीमारियों के कारण बड़े पैमाने पर होने वाली मौतों की संख्‍या बढ़ रही है और अनेक संक्रामक बीमारियां सामने आ रही हैं। इस क्षेत्र पर गैर संक्रामक रोगों का 27 प्रतिशत बोझ है। तपेदिक और मलेरिया तथा एचआईवी/एड्स की भयावह चुनौती ने इस क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य परिदृश्‍य में एक नया आयाम जोड़ दिया है।

डब्‍ल्‍यूएचओ एसईएआरओ देश स्‍वास्‍थ्‍य उपलब्धि के क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए कार्य कर रहे हैं। भारत ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है। हाल में नई दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न एसईएआरओ स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि भारत दवाओं की कीमतों में पर्याप्‍त कमी लाया है; एचआईवी/एड्स के इलाज के खर्च में काफी कमी आई है। भारत उच्‍च गुणवत्‍ता वाली सस्‍ती दवाओं का केन्‍द्र है और इसे ‘’दुनिया की फार्मेसी’’ कहा जाता है। श्री आजाद ने कहा कि भारत  को चिकित्‍सा शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में अच्‍छे सुधार करने में प्रसन्‍नता होगी क्‍योंकि इस तरह के आदान-प्रदान से यह क्षेत्र स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के क्षेत्र में वैश्विक ज्ञान का खजाना बन जाएगा।

डब्‍लयूएचओ के महानिदेशक डा. मार्गरेट चान ने भारत सरकार द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्‍होंने कहा कि भारत सरकार और उसके स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री देश में स्‍वास्‍थ्‍य परिदृश्‍य में सुधार करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।

पृष्‍ठभूमि

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की स्‍थापना 1948 में की गई थी। यह डब्‍ल्‍यूएचओ के छह क्षेत्रीय संगठनों में पहला था। डब्‍ल्‍यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में 11 सदस्‍य देश-भारत, बांग्‍लादेश, भूटान, कोरिया लोकतांत्रिक गणराज्‍य, इंडोनेशिया, मालदीव,म्‍यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर लेस्‍ते शामिल हैं।

 इसका मुख्‍यालय नई दिल्‍ली में है। डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह को स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की 31वीं बैठक में इसका नया क्षेत्रीय निदेशक चुना गया है।

एसईएआरओ के महत्‍वपूर्ण कार्य

संगठन के प्रमुख कार्य हैं:- विशेषज्ञता प्राप्‍त एजेंसियों, सरकारी स्‍वास्‍थ्‍य प्रशासनों, पेशेवर समूहों और ऐसे अन्‍य संगठनों के साथ प्रभावकारी सहयोग स्‍थापित करना और उसे बनाए रखना।- स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए अनुरोध मिलने पर सरकारों की सहायता करना, उचित तकनीकी सहायता देना और आपात स्थिति में क्षेत्र की सरकारों के अनुरोध पर आवश्‍यक सहायता प्रदान करना।- महामारी, क्षेत्र विशेष में होने वाली और अन्‍य बीमारियों को समाप्‍त करने के कार्य के लिए प्रोत्‍साहित करना।- जहां जरुरी हो वहां अन्‍य विशेष तरह की एजेंसियों के साथ सहयोग को बढ़ावा देना, पोषण, आवास, स्‍वच्‍छता, आर्थिक या काम करने की स्थितियों तथा पर्यावरण स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान के अन्‍य पहलुओं में सुधार करना।- स्‍वास्‍थ्‍य को आगे बढ़ाने की प्रक्रिया में लगे वैज्ञानिक और पेशेवर समूहों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना।- सम्‍मेलनों, समझौतों और नियमों का प्रस्‍ताव करना, और अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़े मुद्दों के सम्‍बन्‍ध में सिफारिशें करना।

हाल का घटनाक्रम

हाल में भारत ने डब्‍ल्‍यूएचओ-एसईएआरओ देशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की 31वीं बैठक और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए डब्‍ल्‍यूएचओ क्षेत्रीय समिति का 66वां सत्र आयोजित किया।

बैठक में बुढ़ापे और स्‍वास्‍थ्‍य के बारे में 2012 के योग्‍याकार्ता घोषणापत्र और 2015 के बाद विकास एजेंडा में स्‍वास्‍थ्‍य क्‍योंकि 2015 में मिलेनियम विकास लक्ष्‍य हासिल करना तय किया गया है।
बुढ़ापे और स्‍वास्‍थ्‍य के अलावा बैठक में अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य नियमों को लागू करने, मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और तंत्रिका संबंधी पेरशानियों सहित गैर संक्रामक रोगों; आपात स्थितियों के प्रबंधन में डब्‍ल्‍यूएचओ की भूमिका, स्‍वास्‍थ्‍य जन बल प्रशिक्षण और शिक्षा; महामारी के रुप में फैलने वाले जुकाम के लिए तैयारी; और पोलियो समाप्‍त करने की चुनौतियों पर विशेष रुप से चर्चा की गई।    डब्‍ल्‍यूएचओ क्षेत्रीय समिति के सत्र के दौरान जिन मुद्दों पर प्रमुखता से विचार-विमर्श किया गया उनमें: व्‍यापक स्‍वास्‍थ्‍य कवरेज, गैर संक्रामक रोगों की रोकथाम और उन पर नियंत्रण तथा खसरा जड़ से समाप्‍त करने और रुबेला पर नियंत्रण करने के लिए लक्ष्‍य तय करना शामिल है। अन्‍य मुद्दों में डब्‍ल्‍यूएचओ सुधार और कार्यक्रम बजट मामले, मलेरिया पर प्रगति रिपोर्ट तथा क्षेत्रीय समिति के कुछ चुने हुए प्रस्‍तावों पर प्रगति रिपोर्ट शामिल है।

एसईएआरओ के 11 देशों में वर्ष 2011 में खसरे से 70,700 बच्‍चों की मौत हो गई। सदस्‍यों ने 2020 तक खसरे को जड़ से समाप्‍त करने और रुबेला और जन्‍मजात होने वाले लक्षणों पर नियंत्रण करने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की। सरकार 95 प्रतिशत आबादी को इन बीमारियों से बचाएगी और इसके लिए प्रत्‍येक जिले में प्रतिरक्षण और /या पूरक अभियान चलाए जाएंगे।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की 31वीं बैठक में इन देशों के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों ने उच्‍च रक्‍तचाप पर नई दिल्‍ली घोषणपत्र को मंजूरी दी। इन मंत्रियों ने प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की कि वे उच्‍च रक्‍तचाप की रोकथाम और उस पर नियंत्रण करने को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देंगे और क्षेत्र में 2025 तक हाइपरटेंशन की संभावना को कम करने का प्रयास करेंगे। दुनिया भर में हाइपरटेंशन मौत का सबसे बड़ा जोखिम भरा कारक है। इसके कारण दक्षिण पूर्व एशिया में हर साल 90 लाख लोगों की मौत हो जाती है। दक्षिण पूर्व एशिया में हर तीसरा व्‍यक्ति हाइपरटेंशन का शिकार है जिसके कारण दिल की बीमारियां, स्‍ट्रोक और किडनी के काम करना बंद करने जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।

इस अवसर पर स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री श्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि उच्‍च रक्‍तचाप पर दिल्‍ली घोषणापत्र न केवल राष्‍ट्रीय कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में मदद करेगा बल्कि इस बीमारी को नियंत्रित करने के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की प्रतिबद्धता को इससे जोड़ेगा। डब्‍ल्‍यूएचओ महानिदेशक डा. मार्गरेट चान ने कहा कि दिल की बीमारियों और स्‍ट्रोक से हर वर्ष 94 लाख लोगों की मौत्‍हो जाती है। इसलिए जीवन शैली को बदलना और दवाइयां महत्‍वपूर्ण स्‍थान रखती हैं।

दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र के अनेक देशों में धन और मानव संसाधन की कमी जैसी अनेक बाध्‍यताएं हैं। क्षेत्र के अनेक देश टेक्‍नोलोजी, बुनियादी ढांचा और एक उचित स्‍वास्‍थ्‍य नीति जैसी कमी का सामना कर रहे हैं। ये बाधाएं सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य, विशेष तौर पर 2015 तक मिलेनियम विकास लक्ष्‍य को हासिल करने में गंभीर चुनौती खड़ा करती हैं।


इन चुनौतियों और बाधाओं के बावजूद डब्‍ल्‍यूएचओ एसईएआरओ के प्रयास सराहनीय हैं। इस बारे में कोई दो राय नहीं है कि ये एक महत्‍वपूर्ण संगठन है जो क्षेत्र में स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी सभी चुनौतियों से जड़ से निपटने में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है।

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

बचपन संवारने पर सरकार की पहल

छह साल तक की उम्र जीवन की आधारशिला होती है। यदि इस शैशवकाल में बच्‍चों को सही शिक्षा और संस्‍कार मिलें तो जीवन की राह में उनका व्‍यक्तित्‍व पुष्पित व पलल्‍वित हो सकता है। लेकिन आज के परिवेश पर नजर डालें तो पिछले एक दशक से महानगरों में माता-पिता अपने बच्‍चों के नर्सरी में दाखिले को लेकर इतने परेशान और बदहवास से दिखाई देते हैं, जिसकी कल्‍पना भी नहीं की जा सकती। इससे एक बात साफ है कि‍ देश में ज्‍यादातर अभि‍भावक अपने मासूम बच्‍चों की शि‍क्षा को लेकर बेहद संवेदनशील होते जा रहे हैं। अच्‍छे स्‍कूलों में दाखि‍ले का एकमात्र रास्‍ता नर्सरी कक्षा से ही शुरू होता है। शायद यही सोचकर ही ज्‍यादातर अभि‍भावक अपने बच्‍चों को बि‍ना सोचे-समझे और जांचे शि‍क्षा के लि‍ए कि‍सी भी नजदीकी नर्सरी स्‍कूल या क्रैच में दाखि‍ला दि‍ला देते हैं। देश की शि‍क्षा व्‍यवस्‍था अभी भी पहली कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के छात्र-छात्राओं तक ही ध्‍यान केंद्रि‍त करने पर आधारि‍त रही है। लेकि‍न अभी भी 0-6 उम्र के मासूमों की शि‍क्षा पर ध्‍यान नहीं दि‍या गया।

केन्‍द्रीय महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्रालय की ओर से हाल ही में 'नेशनल अर्ली चाइल्‍डहुड एंड एडुकेशन (एनईसीसीई)' पॉलि‍सी तैयार की गई है जि‍से पि‍छले हफ्ते प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्‍यक्षता वाली केन्‍द्रीय कैबि‍नेट ने मंज़ूरी दे दी है। भारतीय शि‍क्षा व्‍यवस्‍था में यह नई पॉलि‍सी एक मील का पत्‍थर साबि‍त हो सकती है। एनईसीसीई पॉलि‍सी देश में मौजूद 0-6 उम्र के 158.7 मि‍लि‍यन बच्‍चों का भवि‍ष्‍य दुरुस्‍त करने की राह में एक कदम है।

पॉलिसी पर ज्‍यादा विस्‍तार से चर्चा करने से पहले इन आंकड़ों पर ध्‍यान दीजिए : भारत में प्री-स्‍कूल या नर्सरी तक की शिक्षा समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) के तहत आंगनवाड़ी सेंटरों की मदद से दी जाती हैं। 2005 में हुए सातवें अखिल भारतीय ऑल इं‍डिया शिक्षा सर्वे के अनुसार भारत में कुल 4,93,700 प्री-प्राइमरी संस्‍थाएं हैं। इनमें से 4,56,994 सेंटर ग्रामीण इलाकों में हैं। भारत में अभी भी पहली कक्षा में दाखिला लेने वाले बच्‍चे नर्सरी शिक्षा प्राप्‍त होते हैं। 2005-06 में कराए गए राष्‍ट्रीय परिवार स्‍वास्‍थ्‍य सर्वे के अनुसार मात्र 56 प्रतिशत बच्‍चे ही आंगनवाड़ी सेंटरों में पंजीकृत हैं। इनमें से भी मात्र 31 प्रतिशत बच्‍चे ही लगातार इन सेंटरों में आते हैं। योजना आयोग ने 12वीं पंचवर्षीय योजना के मसौदे में इस बात का जिक्र साफ तौर पर किया है कि स्‍वास्‍थ्‍य और भोजन से जुड़े मामलों समेत अन्‍य बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण अभी भी ज्‍यादातर अभिभावक अपने बच्‍चों को आंगनवाड़ी सेंटर में प्री-नर्सरी शिक्षा के लिए नहीं भेजते हैं, जो चिंता का विषय है।

देश के हर गांव और शहर में कुकुरमुत्‍ते की तरह उग आए अनगि‍नत नर्सरी और केजी स्‍कूलों के लि‍ए यह एक दि‍शा-नि‍र्देश तय करने में मदद करेगा। अभी तक आपके पड़ोस में चलने वाले नर्सरी स्‍कूलों की व्‍यवस्‍था पर सरकार और शि‍क्षा नि‍देशालयों का कभी हस्‍तक्षेप नहीं रहा है। जि‍सकी वजह से छोटे-छोटे कमरों में चलाए जा रहे ऐसे स्‍कूलों में मासूम बच्‍चों की बुनि‍यादी शि‍क्षा और मानवीय अधि‍कारों की अवहेलना होती रही है।

हम पि‍छले सालों में 6 साल तक के छोटे बच्‍चों पर होने वाले शि‍क्षकों के अतिवाद और शि‍कायतों के बारे में मीडि‍या के माध्‍यम से सुनते आए हैं। एक दशक पहले बच्‍चों को स्‍कूलों में अनुशासन के नाम पर प्रताड़ि‍त करना या सजा देना मौन रूप से स्‍वीकार माना जाता था। लेकि‍न अब अध्‍यापकों के ऐसे बर्ताव को अभि‍भावक बर्दाश्‍त नहीं करते हैं। कई बार ऐसे मामलों में स्‍कूलों के बाहर अभि‍भावकों के गुस्‍सा फूटने के वाकये भी देखने को मि‍लते रहे हैं। ज़रा सोचि‍ए उन 6 साल से कम उम्र के बच्‍चों पर होने वाले अत्‍याचारों के बारे में जि‍से डर या कि‍सी अन्‍य कारण से वे अपने माता-पि‍ता को बता भी नहीं पाते। ठीक इसी तरह स्‍कूलों में बुनि‍यादी सुवि‍धाएं जैसे साफ पीने का पानी, शौचालय और खेलने का मैदान आज अहम पहलू माने जाते हैं। देश में ज्‍यादातर नर्सरी स्‍कूल मात्र एक या दो कमरों में चलाए जा रहे हैं। नई पॉलि‍सी में इन सभी मुद्दों पर ध्‍यान दि‍या गया है। नर्सरी स्‍कूल खोलने के लि‍ए बुनि‍यादी ढांचे, बच्‍चों-अध्‍यापक के अनुपात और अभि‍भावकों के जुड़ाव को ध्‍यान में रखा गया है, ताकि‍ बुनि‍यादी शि‍कायतों व जरूरतों का नि‍पटान कि‍या जा सके।

मौजूदा नए एनईसीसीई पॉलि‍सी में ऐसी ही बुनि‍यादी जरूरतों को पूरा करने की कोशि‍श की गई है। मसलन, 0-6 साल तक के बच्‍चों की शि‍क्षा के लि‍ए एक राष्‍ट्रीय स्‍तर के आयोग का गठन कि‍या जाएगा। यह आयोग बदलते समय के साथ इन बच्‍चों के वि‍कास से जुड़े मामलों पर नई नीति‍यां तैयार कि‍या करेगा। ठीक इसी तरह राज्‍यों में भी ऐसे आयोगों का गठन कि‍या जाएगा। अगले 6 महीने के भीतर छोटे बच्‍चों की शि‍क्षा पाठ्यक्रम को तैयार कर अधि‍सूचि‍त करने की योजना है।
वि‍भि‍न्‍न शोधों से यह भी पता चला है कि‍ बच्‍चों का मानसि‍क और शारीरि‍क वि‍कास 0-6 वर्ष की उम्र तक सबसे ज्‍यादा होता है। ऐसे में उनकी बेहतर शि‍क्षा, नैति‍कता और अन्‍य सामाजि‍क सरोकारों के बारे में बुनि‍यादी जानकारी अगर इसी उम्र सीमा के दौरान मुहैया करा दी जाए तो इनका सबसे बेहतर वि‍कास हो सकता है। नई पॉलि‍सी में इस वि‍षय पर भी वि‍स्‍तार से दि‍शा-नि‍र्देश तैयार कि‍ए गए हैं। जैसे, अध्‍यापकों को अलग-अलग वि‍षयों से जुड़ी बातें समझाने का तरीका, बच्‍चों से संवाद करने और उनके आचरण से जुड़ी बातें और बच्‍चों की मानसि‍क प्रवृत्‍ति‍ का भी वि‍स्‍तार से ज़ि‍क्र कि‍या गया है, ताकि‍ बच्‍चों को सही और सुगम तरीके से पढ़ाया-सि‍खाया जा सके।

केन्‍द्रीय महि‍ला एवं बाल वि‍कास मंत्रालय को 12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत समेकि‍त बाल वि‍कास सेवाएं (आईसीडीएस) कार्यक्रम के लि‍ए 2500 करोड़ रुपए आवंटि‍त कि‍ए गए हैं। मंत्रालय ने नई पॉलि‍सी के तहत देश के वि‍भि‍न्‍न आंगनवाड़ी सेंटरों को बच्‍चों की कि‍ताबों, रि‍पोर्ट कार्ड पत्र और अन्‍य खर्चों के लि‍ए हर महीने 3000 रूपए देने का प्रस्‍ताव कि‍या है। उम्‍मीद की जा सकती है कि‍ इस नई पॉलि‍सी के लागू होने के बाद 0-6 वर्ष के ज्‍यादातर बच्‍चों का शारीरि‍क व मानसि‍क वि‍कास बेहतर ढंग से हो सकेगा।


कुल पेज दृश्य