शनिवार, 22 जून 2013

प्राकृतिक कहर का सबक

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बाढ़ की त्रासदी के रूप में देश के सामने जैसा अचंभित कर देने वाला संकट खड़ा हो गया है वह सिर्फ एक दैवीय आपदा भर नहीं है। प्रकृति का यह रौद्र रूप चेतावनी देने के साथ-साथ हमें अपनी जिम्मेदारी का अहसास कराने वाला है कि अगर चेता नहीं गया तो आगे भी ऐसी ही विषम परिस्थितियों से जूझना पड़ सकता है। हजारों लोगों की जान पर संकट खड़ा कर देने वाली उत्तराखंड की इस विभीषिका के साथ-साथ हाल के वर्षो में सामने आई अन्य अनेक प्राकृतिक आपदाएं यह संकेत दे रही हैं कि खतरा लगातार गंभीर होता जा रहा है। बाढ़, बादल का फटना, नदियों का प्रवाह बदलना, कम समय में बहुतायत बारिश, लगातार कई दिनों तक बारिश होना जैसी घटनाएं आपदाओं को नए-नए स्वरूप में हमारे सामने लाकर खड़ा कर रही हैं। आपदाओं का यह बदलता स्वरूप और मौसम की अनिश्चितता ने खतरे को और अधिक बढ़ा दिया है और केवल आपदा प्रबंधन के भरोसे रहकर इस खतरे का सामना नहीं किया जा सकता।

भारत एकमात्र ऐसा देश नहीं है जो इस तरह के खतरों से घिरा हुआ है। दक्षिण एशिया के अन्य देशों के साथ-साथ एशिया, लैटिन अमेरिका, यूरोप और अफ्रीका भी इन खतरों से जूझ रहे हैं। संयुक्त राष्ट्र की ग्लोबल एसेसमेंट रिपोर्ट 2013 में इसकी पुष्टि की है कि भविष्य में ऐसी आपदाओं में न केवल वृद्धि होगी, बल्कि इसका असर विकास की प्रक्रिया पर भी पड़ेगा। विकासशील और निम्न आय वाले देश इससे सबसे अधिक प्रभावित हो सकते हैं।हमारे समक्ष मूल सवाल यह है कि क्या हम इन घटनाओं को महज एक प्राकृतिक गतिविधि मानते रहेंगे या फिर इस चुनौती के मद्देनजर अपनी रणनीति मजबूत करेंगे। केवल सरकारें इस चुनौती का सामना नहीं कर सकतीं। यह एक साझा संघर्ष है जिसमें उन लोगों की भी भागीदारी होनी चाहिए जो इससे प्रभावित हो सकते हैं। उत्तराखंड जैसी घटना एक व्यापक मुद्दा है, जिसका संबंध विकास बेतरतीब विकास से है। हमें इस पर चिंतित होना चाहिए कि हमारे सकल घरेलू उत्पाद का एक हिस्सा ऐसी आपदाओं की भेंट चढ़ जाता है। संयुक्त राष्ट्र की रपट के अनुसार पिछले 30 वर्षो में 40 देशों में प्राकृतिक आपदाओं से होने वाला प्रत्यक्ष नुकसान 305 अरब डालर तक पहुंच गया है। गरीब और असहाय आबादी इस नुकसान का बोझ कैसे उठाएगी? उत्तराखंड की ही बात लें तो इसके जैसा छोटा राज्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कैसे सहन कर सकता है? स्पष्ट है कि आपदा प्रबंधन पर खास तैयारी करने की जरूरत है। विकास और आपदा को अलग-अलग कर देखने का समय अब बीत चुका है।

विकास को सुरक्षित और टिकाऊ बनाने की आवश्यकता है जिसमें आपदा प्रबंधन भी एक जरूरी अंग हो। समस्त पहाड़ी राज्यों के लिए विकास का एक नया मॉडल खोजना होगा। भूकंप, भूस्खलन, अतिवृष्टि और बादल फटने जैसी घटनाओं से जूझते इलाकों की भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिस्थितियों की अनदेखी नहीं की जा सकती। यह सुनिश्चित करना बेहद आवश्यक है कि विकास के जितने भी आयाम पहाड़ों में लाए जाएं वे इन इलाकों के भौगोलिक एवं प्राकृतिक परिवेश से सीधा संबंध रखते हों। त्रासदी किसी भी तरह की हो, आपदा प्रबंधन की अपनी एक भूमिका होती है, लेकिन इससे भी अधिक जरूरी यह है कि पहले ही कुछ ऐसे उपाय कर लिए जाएं जिससे जोखिम को न्यूनतम स्तर पर लाया जा सके। इसके लिए केवल आपदा प्रबंधन विभाग को ही नहीं, बल्कि अन्य अनेक विभागों को भी आगे आने की जरूरत है। आपदा प्रबंधन को विकास की मुख्यधारा में जोड़ना एक पहला और आवश्यक कदम होगा। सरकार अथवा निजी क्षेत्र को विकास से जुड़े हुए कार्यो को आगे बढ़ाते हुए इस पर सर्वाधिक ध्यान देना होगा कि हम प्रकृति और पारिस्थितिकीय तंत्र के लिए कहीं जोखिम बढ़ा तो नहीं रहे हैं। वैसे तो आपदा प्रबंधन बुनियादी रूप से राज्यों का विषय है, लेकिन केंद्र सरकार खतरे की गंभीरता को देखते हुए राज्यों के क्षमता विकास में विशेष भूमिका निभा सकती है। यह राज्यों की भी जिम्मेदारी है कि वे अपने यहां आपदा प्रबंधन के ढांचे को मजबूत करें।

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के हालात हमें यह बता रहे हैं कि समाज को भी अपने स्तर पर ऐसे प्रयास करने चाहिए जो प्राकृतिक आपदाओं का खतरा घटाने वाले हों। यह तभी संभव होगा जब स्थानीय पंचायत एवं निकाय इस खतरे के प्रति जागरूक होंगे। ऐसे विकास का कोई मूल्य नहीं जो पर्यावरण के लिए खतरा उत्पन्न करने वाला हो। इस सच्चाई से मुंह मोड़ने से अब काम नहीं चलने वाला कि देश में हर स्तर पर पर्यावरण की अनदेखी हो रही है। इस अनदेखी के लिए जितनी जिम्मेदार सरकारें हैं उतना ही समाज भी। प्रकृति के साथ छेड़छाड़ को हर हाल में रोका जाना चाहिए। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में जो स्थितियां उत्पन्न हुईं उनकी तह में जाने की जरूरत है। केवल आपदा प्रबंधन के भरोसे रहकर इस तरह के हालात का सामना नहीं किया जा सकता। यदि अभी भी समस्या की जड़ में जाने से इन्कार किया गया और यह नहीं समझा गया कि विकास के मौजूदा मॉडल को बदले जाने की जरूरत है तो इसका अर्थ है कि हम अभी भी खतरे की गंभीरता नहीं समझ रहे हैं।

भारत में नक्सलवाद की समस्या और उसका समाधान

शोषण और भ्रष्टाचार में लिप्त हमारी पतित व्यवस्थाओं के विरोधस्वरूप उत्पन्न विद्रोहपूर्ण विचारधारा से प्रारम्भ होकर एक जन-आन्दोलन के रूप में विकसित होते हुये आतंक के पर्याय बने नक्सलवाद ने बंगाल से लेकर सम्पूर्ण भारत में आज अपने पैर पसार लिये हैं। इस लम्बी यात्रा के बीच इस विदोह के जनक कनु सान्याल ने विकृतावस्था को प्राप्त हुयी अपनी विचारधारा के हश्र से निराश होकर आत्महत्या भी कर ली। यह कटु सत्य है कि भ्रष्टव्यवस्था और पतित नैतिकमूल्यों के प्रतिकार से अस्तित्व में आये नक्सलवाद को आज भी वास्तविक पोषण हमारी व्यवस्था द्वारा ही मिल रहा है। व्यवस्था, जिसमें हम सबकी भागीदारी है ...सरकार की भी और समाज की भी। कई बार तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे कि हमारी व्यवस्था की रुचि नक्सलवाद को समाप्त करने के स्थान पर उसे बनाये रखने में ही अधिक है। यही कारण है कि किसी भी स्तर पर जन असंतोष और बढ़ती विषमताओं पर अंकुश लगाने के लिये कोई सार्थक प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।

व्यवस्थायें आंकड़ों से चल रही हैं और आंकड़े कागज पर होते हैं, ज़ाहिर है कि हक़ीक़त भी ज़मीन पर नहीं कागज पर है। लूटमार के निर्लज्ज आखेट में हम सबने अपना-अपना नक्सलवाद विकसित कर लिया है। पूरे राष्ट्र की व्यवस्था में भ्रष्टाचार का वायरस एड्स का रूप ले चुका है। भ्रष्टाचार की खुली प्रतियोगिता में एक भृत्य से लेकर हमारा सम्पूर्ण नीतिनिर्धारक तंत्र और विधानसभा एवं संसद के माननीय महोदय तक सभी अपनी-अपनी सक्रिय भागीदारी पूरी ईमानदारी से निभा रहे हैं। जब थैलियों के मुंह खुलते हैं तो बाकी सबके मुंह बन्द हो जाते हैं। थैलियों से सम्पन्न लोग अच्छी-खासी प्रतिभाओं को पीछे छोड़कर मेडिकल कॉलेज में दाख़िले से लेकर लोकसेवा आयोग की प्रतिष्ठापूर्ण प्रतियोगिताओं में भी अपना वर्चस्व बना लेते हैं ...वह भी सारी व्यवस्था को अंगूठा दिखाते हुये। सड़कें बनती हैं तो पहली वर्षा में बह जाती हैं, भवन बनते हैं तो अधिग्रहण के पहले ही खण्डहर होने की सूचना देने लगते हैं। खनिज और वनसम्पदा से भरपूर बस्तर जैसे क्षेत्र सरकारी अधिकारियों और व्यापारियों की चारागाह बन चुके हैं। सम्पन्न बस्तर आज भी लंगोटी लगाये खड़ा है। आतंकपूर्ण नक्सलवाद पनपने के लिये इतने कारण पर्याप्त नहीं हैं क्या?

बस्तर में नक्सलियों की समानांतर सरकार चल रही है, कश्मीर में उग्रवादियों की ..., प्रदेशों में बाहुबलियों की और देश में अंतर्राष्ट्रीय माफ़ियाओं की समानांतर अंतर्सरकारें चल रही हैं। ये अंतर्सरकारें कबीलाई व्यवस्था का रूपांतरण हैं।

अमेरिका कहीं भी आक्रमण करके अपनी सरकार चलाने लगता है। भारत के विभिन्न प्रांतों में चीन द्वारा प्रायोजित आज के नक्सली जो भी कर रहे हैं उसे उन्होंने सामाजिक विद्रोह का छद्म नाम दिया है जबकि यह विद्रोह नहीं है अपितु स्पष्टतः सत्ता प्राप्ति के लिये किया जा रहा गुरिल्ला युद्ध है। सत्ता के मूल में हिंसा है, इसे नकारा नहीं जा सकता। विश्व के सभी युद्धों का सत्य यही है। कहीं तो यह हिंसा दिखायी दे जाती है और कहीं पर नहीं। जहाँ दिखायी नहीं पड़ती वहाँ भी सत्ता के मूल में हिंसा ही है। केवल हत्या ही तो हिंसा नहीं है, कई रूप हैं उसके, हत्या से भी अधिक निर्मम और वीभत्स।

नक्सलियों ने अब माओवाद का नक़ाब ओढ़ लिया है, उन्हें सत्ता चाहिए, वह भी हिंसा से। पर विचारणीय यह भी है कि लोकतंत्र का नक़ाब ओढ़कर देश में होने वाले चुनाव भी तो हिंसा से ही जीते जा रहे हैं। कहीं मतदान स्थल पर आक्रमण करके, कहीं मतदान दल को नज़रबन्द करके, कहीं मतदाता को डरा-धमका कर, तो कहीं उसे शराब और पैसे बाँटकर। भ्रष्टाचार के आरोपी नेताओं को दिखावे के लिये टिकट नहीं दी जाती किंतु उनकी पत्नियों को टिकट देकर पति के अपराध का पुरस्कार प्रदान कर दिया जाता है। शातिर अपराधी पत्नियों की आड़ में राज चला रहे हैं। कोई सज्जन व्यक्ति आज सत्ता में क्यों नहीं आना चाहता, यह देश के समक्ष एक विराट प्रश्न है। नक्सलवाद केवल कुछ क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैल चुका है। किसी भी प्रकार की हिंसा करके या दूसरों के अधिकार के अपहरण से कुछ भी पाने का प्रयास करने वाला हर व्यक्ति मानसिक रूप से नक्सलीआतंकवादी है क्योंकि ऐसे ही लोग उग्रवाद के अघोषित जनक होते हैं।

नक्सलियों से भी अधिक हिंसक और निर्मम तो हमारा तंत्र है जिसमें बैठा हर व्यक्ति जनता को जीने न देने की कसम खाये बैठा है। इस तंत्र द्वारा की गयी हिंसायें बहुआयामी होती हैं, प्राण भर नहीं जाते इसलिये दिखायी नहीं पड़तीं। निर्मम और अमानवीय शोषण की अनवरत श्रंखला पर चढ़कर वैभव एवं सत्ता पाने वाले भी तो हिंसा ही करते हैं। हमारे ही बीच का कोई साधारण सा या कोई ग़रीब किंतु तिकड़मी व्यक्ति चुनाव में अनाप-शनाप पैसा खर्च करके चुनाव जीतता है, जीतने के कुछ ही वर्षों बाद कई नगरों और महानगरों में फैली करोड़ों की सम्पत्ति का मालिक बन जाता है। यह सर्वविदित होकर भी रहस्य ही बना रहता है कि उस ग़रीब के पास चुनाव में पानी की तरह बहाने के लिये इतना धन आख़िर आता कहाँ से है? जब उंगली उठती है तो निर्धन से अनायास ही सम्पन्न बना वह व्यक्ति चीखने-चिल्लाने लगता है कि सवर्णों को एक ग़रीब और दलित का सत्ता में आना बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है। क्या यह ग़ुस्ताख़ी भी दोहरी हिंसा नहीं? निर्लज्जता की सारी सीमायें तो तब टूट जाती हैं जब वह करोड़पति-अरबपति बनने के बाद भी स्वयं को ग़रीब, दलित और आदिवासी ही घोषित करता रहता है।

भारत में सभी समर्थों की केवल एक ही जाति और एक ही धर्म है, इसे भी समझने की आवश्यकता है। यह एक ऐसा नक्सलवाद है जिससे होने वाली हिंसा से मृत्यु एक बारगी न होकर तिल-तिल कर अंतहीन दुःखों को सहते हुये होती है। पूरे देश में व्याप्त इन अत्याचारों का समुचित निदान किये बिना नक्सलवाद के उन्मूलन की कल्पना भी बेमानी है।

श्रीलंका में गृहयुद्ध, म्यांमार में दमन चक्र, नेपाल में माओवादी हिंसा, भारत में नक्सलवाद एवं पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के पीछे भी केवल सत्ता की ही आदिम भूख ही छिपी हुयी है। मानव समाज विकास की किसी भी स्थिति में क्यों न रहा हो वह अपने प्रभुत्व और सत्ता के लिये हिंसायें करता रहा है। किंतु इस सबके बाद भी सत्ता के लिये हिंसाको किसी मान्य सिद्धांत का प्रशस्तिपत्र नहीं दिया जा सकता। सत्ताधारियों की अरक्त हिंसा ही नक्सलियों की रक्तहिंसा को जन्म देती है। हमारी राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक नीतियाँ इन्हें पोषण देती हैं। यदि हमारी व्यवस्थायें सबको जीने एवं विकास करने का समान अवसर प्रदान कर दें तो नक्सली या किसी भी उग्रवादी हिंसा को पोषण मिलना बन्द हो जायेगा और ये विचारधारायें दम तोड़ देंगी।

सभ्यमानव समाज तो आत्मशासित होना चाहिये, जहाँ किसी शासन की आवश्यकता ही न हो। हो पायेगा ऐसा? सम्भवतः अभी तो नहीं। आरक्षण के बटते कटोरों, राजनीतिक भ्रष्टाचार, बौद्धिक विकास हेतु अनुर्वरक स्थितियाँ, सरकारी नौकरियों तथा पदोन्नतियों की खुलेआम निर्लज्ज ख़रीद-फ़रोख़्त, त्रुटिपूर्ण कृषिनीतियाँ, कुटीर उद्योगों की हत्या एवं असंतुलित आर्थिक उदारीकरण आदि ऐसे पोषक तत्व हैं जो नक्सलवाद को मरने नहीं देंगे, कम से कम अभी तो नहीं।

तमाम सरकारी व्यवस्थाओं, भारी भरकम बजट, पुलिस और सेना के जवानों की मौत, रेल संचालन पर नक्सली नियंत्रण से उत्पन्न आर्थिक क्षति, स्थानीय बाज़ारों एवं आवागमन पर यदा-कदा लगने वाले नक्सली कर्फ़्यू से आम जनता को होने वाली अनेक प्रकार की क्षतियों और बड़े-बड़े रणनीतिकारों की मंहगी बैठकों के बाद भी नक्सली समस्या में निरंतर होती जा रही वृद्धि एक राष्ट्रीय चिंता का विषय है।

भारत में नक्सलवाद के कारण :-

1-   अनधिकृत भौतिक महत्वाकांक्षाओं के अनियंत्रित ज्वार:- महत्वाकांक्षी होने में कोई दोष नहीं पर बिना श्रम के या कम से कम श्रम में अधिकतम लाभ लेने की प्रवृत्ति ही सारी विषमताओं का कारण है। सारा उद्योग जगत इसी विषमता की प्राणवायु से फलफूल रहा है। आर्थिक विषमता से उत्पन्न विपन्नता की पीड़ा वर्गसंघर्ष की जनक है।

2-   मौलिक अधिकारों के हनन पर नियंत्रण का अभाव :- अनियंत्रित महत्वाकाक्षाओं के ज्वार ने आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों पर डाका डालने की प्रवृत्ति में असीमित वृद्धि की है। नक्सलियों द्वारा जिस वर्गसंघर्ष की बात की जा रही है उसमें समर्थ और असमर्थ ही मुख्य घटक हैं, दलित या आदिवासी जैसे शब्द तो केवल भोले-भाले लोगों को बरगलाने के लिये हैं। समर्थ होने की होड़ में हर कोई शामिल है। मनुष्य की इस आदिम लोलुपता पर अंकुश लगाने के लिये वर्तमान में हमारे पास कोई वैधानिक उपाय नहीं है। मौलिक अधिकारों के हनन में नक्सलवादी भी अब पीछे नहीं रहे, शायद इसी कारण कनु सान्याल को आत्महत्या करनी पड़ी।

3-   शोषण की पराकाष्ठायें:- सामान्यतः आम मनुष्य सहनशील प्रवृत्ति का होता है, वह हिंसक तभी होता है जब शोषण की सारी सीमायें पार हो चुकी होती हैं। नक्सलियों के लिये शोषण की पराकाष्ठायें पोषण का काम करती हैं। शोषितों को एकजुट करने और व्यवस्था के विरुद्ध हिंसक विद्रोह करने के लिये अपने समर्थक बनाना नक्सलियों के लिये बहुत आसान हो जाता है।

4-   सामाजिक विषमता:- सामाजिक विषमता ही वर्गसंघर्ष की जननी है। आज़ादी के बाद भी इस विषमता में कोई कमी नहीं आयी। नक्सलियों के लिये यह एक बड़ा मानसिक हथियार है।

5-   जनहित की योजनाओं की मृगमरीचिका:- शासन की जनहित के लिए बनने वाली योजनाओं के निर्माण एवं उनके क्रियान्वयन में गंभीरता, निष्ठा व पारदर्शिता का अभाव रहता है जिससे वंचितों को भड़काने और नक्सलियों की नयी पौध तैयार करने के लिये इन माओवादियों को अच्छ बहाना मिल जाता है।

6-   राजनीतिक इच्छाशक्ति का अभाव:- आमजनता को अब यह समझ में आने लगा है कि सत्ताधीशों में न तो सामाजिक विषमतायें समाप्त करने, न भ्रष्टाचार को प्रश्रय देना बन्द करने और न ही नक्सली समस्या के उन्मूलन के प्रति लेश भी राजनीतिक इच्छाशक्ति है। आर्थिक घोटालों के ज्वार ने नक्सलियों को देश में कुछ भी करने की मानसिक स्वतंत्रता प्रदान कर दी है।

7-   लचीली कानून व्यवस्था, विलम्बित न्याय एवं कड़े कानून का अभाव:- अपराधियों के प्रति कड़े कानून के अभाव, विलम्ब से प्राप्त होने वाले न्याय से उत्पन्न जनअसंतोष एवं हमारी लचीली कानून व्यवस्था ने नक्सलियों के हौसले बुलन्द किये हैं।

8-   आजीविकापरक शिक्षा का अभाव एवं महंगी शिक्षा:- रोजगारोन्मुखी शिक्षा के अभाव, उद्योग में परिवर्तित होती जा रही शिक्षा के कारण आमजनता के लिये महंगी और दुर्लभ हुयी शिक्षा, अनियंत्रित मशीनीकरण और कुटीर उद्योंगो के अभाव में आजीविका के दुर्लभ होते जा रहे साधनों से नक्सली बनने की प्रेरणा इस समस्या का एक बड़ा नया कारण है।

9-   स्थानीय लोगों में प्रतिकार की असमर्थता:- निर्धनता, शैक्षणिक पिछड़ेपन, राष्ट्रीयभावना के अभाव, नैतिक उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता और पुलिस संरक्षण के अभाव में स्थानीय लोग नक्सली हिंसाओं का सशक्त विरोध नहीं कर पाते जिसके कारण नक्सली और भी निरंकुश होते जा रहे हैं।

10- पर्वतीय दुर्गमता का भौगोलिक संरक्षण:- देश के जिन भी राज्यों में भौगोलिक दुर्गमता के कारण आवागमन के साधन विकसित नहीं हो सके वहाँ की स्थिति का लाभ उठाते हुये नक्सलियों ने अपना आतंक स्थापित करने में सफलता प्राप्त कर ली है और अब वे इस अनुकूलन को बनाये रखने के लिये आवागमन के साधनों के विकास में बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। यद्यपि, अब तो उनका बौद्धिक तंत्र नगरों और महानगरों में भी अपनी पैठ बना चुका है।

11- पड़ोसी देशों के उग्रवाद को भारत में प्रवेश की सुगमता:- विदेशों से आयातित उग्रविचारधारा को भारत में प्रवेश करने से रोकने के लिये सरकार के पास राजनैतिक और कूटनीतिक उपायों का अभाव है जिसके कारण विचार और हथियार दोनो ही भारत में सुगमता से प्रवेश पाने में सफल रहते हैं।                                   

 नक्सलवाद की समस्या का समाधान :-

जन असंतोष के कारणों पर नियंत्रण और विकास के समान अवसरों की उपलब्धता की सुनिश्चितता के साथ-साथ कड़ी दण्ड प्रक्रिया नक्सली समस्या के उन्मूलन का मूल है। अधोलिखित उपायों पर ईमानदारी से किये गये प्रयास नक्सलवाद की समस्या के स्थायी उन्मूलन का मार्ग प्रशस्त करते हैं।

·         नक्सली समस्या के उन्मूलन के प्रति दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति का विकास क्योंकि बिना दृढ़ संकल्प के किसी भी उपलब्धि की आशा नहीं की जा सकती।

·         आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के उपायों से विकास के समान अवसरों की उपलब्धता की सुनिश्चितता।

·         शासकीय योजनाओं का समुचित क्रियान्वयन एवं उनमें पारदर्शिता की सुनिश्चितता जिससे भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सके।

·         समुचित एवं सहयोगपूर्ण कानून व्यवस्था- जिससे स्थानीय लोग नक्सलवादियों का प्रतिकार कर सकें और उन्हें जीवनोपयोगी आवश्यक चीजें उपलब्ध न कराने के लिये साहस जुटा सकें।

·         कानून व न्याय व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता पर बल जिससे लोगों को सहज और समय पर न्याय मिलने की सुनिश्चितता हो सके।

·         आजीविकापरक एवं सर्वोपलब्ध शिक्षा की व्यवस्था जिससे सामाजिक विषमताओं पर अंकुश लग सके।

·         कुटीर उद्योगों को पुनर्जीवित करने के समुचित प्रयास जिससे वर्गभेद की सीमायें नियंत्रित की जा सकें।

·         राष्ट्र के विकास की मुख्यधारा में नक्सलियों को लाने और उनके पुनर्व्यवस्थापन के लिये रोजगारपरक विशेष पैकेज की व्यवस्था।


·         चीन और पाकिस्तान से नक्सलियों को प्राप्त होने वाले हर प्रकार के सहयोग को रोकने के लिये दृढ़ राजनीतिक और सफल कूटनीतिक उपायों पर गम्भीरतापूर्वक चिंतन और तद्विषयक प्रयासों का वास्तविक क्रियान्वयन।   

Violence against women: a problem of epidemic proportions

Physical or sexual violence is a public health problem that affects more than one third of all women globally, according to a new report released by WHO in partnership with the London School of Hygiene & Tropical Medicine and the South African Medical Research Council.

The report, Global and regional estimates of violence against women: Prevalence and health effects of intimate partner violence and non-partner sexual violence, represents the first systematic study of global data on the prevalence of violence against women – both by partners and non-partners. Some 35% of all women will experience either intimate partner or non-partner violence. The study finds that intimate partner violence is the most common type of violence against women, affecting 30% of women worldwide.

The study highlights the need for all sectors to engage in eliminating tolerance for violence against women and better support for women who experience it. New WHO guidelines, launched with the report, aim to help countries improve their health sector’s capacity to respond to violence against women.

Impact on physical and mental health
The report details the impact of violence on the physical and mental health of women and girls. This can range from broken bones to pregnancy-related complications, mental problems and impaired social functioning.

“These findings send a powerful message that violence against women is a global health problem of epidemic proportions,” said Dr Margaret Chan, Director-General, WHO. “We also see that the world’s health systems can and must do more for women who experience violence.”

The report’s key findings on the health impacts of violence by an intimate partner were:

Death and injury – The study found that globally, 38% of all women who were murdered were murdered by their intimate partners, and 42% of women who have experienced physical or sexual violence at the hands of a partner had experienced injuries as a result.

Depression – Partner violence is a major contributor to women’s mental health problems, with women who have experienced partner violence being almost twice as likely to experience depression compared to women who have not experienced any violence.

Alcohol use problems – Women experiencing intimate partner violence are almost twice as likely as other women to have alcohol-use problems.

Sexually transmitted infections – Women who experience physical and/or sexual partner violence are 1.5 times more likely to acquire syphilis infection, chlamydia, or gonorrhoea. In some regions (including sub-Saharan Africa), they are 1.5 times more likely to acquire HIV.

Unwanted pregnancy and abortion – Both partner violence and non-partner sexual violence are associated with unwanted pregnancy; the report found that women experiencing physical and/or sexual partner violence are twice as likely to have an abortion than women who do not experience this violence.

Low birth-weight babies – Women who experience partner violence have a 16% greater chance of having a low birth-weight baby.

“This new data shows that violence against women is extremely common. We urgently need to invest in prevention to address the underlying causes of this global women’s health problem.” said Professor Charlotte Watts, from the London School of Hygiene & Tropical Medicine.

Need for better reporting and more attention to prevention
Fear of stigma prevents many women from reporting non-partner sexual violence. Other barriers to data collection include the fact that fewer countries collect this data than information about intimate partner violence, and that many surveys of this type of violence employ less sophisticated measurement approaches than those used in monitoring intimate partner violence.

“The review brings to light the lack of data on sexual violence by perpetrators other than partners, including in conflict-affected settings,” said Dr Naeemah Abrahams from the SAMRC. “We need more countries to measure sexual violence and to use the best survey instruments available.”

In spite of these obstacles, the review found that 7.2% of women globally had reported non-partner sexual violence. As a result of this violence, they were 2.3 times more likely to have alcohol disorders and 2.6 times more likely to suffer depression or anxiety – slightly more than women experiencing intimate partner violence.

The report calls for a major scaling up of global efforts to prevent all kinds of violence against women by addressing the social and cultural factors behind it.

Recommendations to the health sector
The report also emphasizes the urgent need for better care for women who have experienced violence. These women often seek health-care, without necessarily disclosing the cause of their injuries or ill-health.

“The report findings show that violence greatly increases women’s vulnerability to a range of short- and long-term health problems; it highlights the need for the health sector to take violence against women more seriously,” said Dr Claudia Garcia-Moreno of WHO. “In many cases this is because health workers simply do not know how to respond.”

New WHO clinical and policy guidelines released today aim to address this lack of knowledge. They stress the importance of training all levels of health workers to recognize when women may be at risk of partner violence and to know how to provide an appropriate response.

They also point out that some health-care settings, such as antenatal services and HIV testing, may provide opportunities to support survivors of violence, provided certain minimum requirements are met.

·         Health providers have been trained how to ask about violence.
·         Standard operating procedures are in place.
·         Consultation takes place in a private setting.
·         Confidentiality is guaranteed.
·         A referral system is in place to ensure that women can access related services.
·    In the case of sexual assault, health care settings must be equipped to provide the comprehensive response women need – to address both physical and mental health consequences.




 FRom http://indiacurrentaffairs.org

Latest About Infant Mortality Rate in India

·         At present, Infant Mortality Rate is 44 per 1000 live births in the country as per Sample Registration System 2011 report of Registrar General of India.

·         The Millennium Development Goal 4 is to   reduce child mortality by two third.

·         At present India’s IMR stands at 44 per 1000 live births (SRS 2011) against MDG target of 28 per 1000 live births.

·         However, 14 States/UTs namely Kerala, Tamil Nadu, Goa, Andaman & Nicobar Islands, Chandigarh, Daman & Diu, Delhi, Lakshadweep, Puducherry, Manipur, Maharashtra, Nagaland, Sikkim and Tripura have already achieved MDG 4 of IMR.

·    The following interventions under Reproductive and child health programme of NRHM are being implemented to meet the MDGs on time:

·         Prevention and treatment of Anaemia by supplementation with Iron and Folic Acid tablets during pregnancy and lactation.

·            Name Based Tracking of Pregnant Women to ensure complete antenatal, intranatal and postnatal care

·         Operational zing Community Health Centers as First Referral Units (FRUs) and Primary Health Centers (24X7) for round the clock maternal care services. )

·         Promotion of Institutional Delivery through Janani Suraksha Yojana (JSY) and Janani Shishu Suraksha Karyakram (JSSK): Promoting Institutional delivery to ensure skilled birth attendance for reducing both maternal and neo-natal mortality.

·         Strengthening Facility based newborn care: Newborn care corners (NBCC) are being set up at all delivery points. Special Newborn Care Units (SNCUs) and Newborn Stabilization Units (NBSUs) are also being set up at district hospitals and CHCs respectively for the care of sick newborn including preterm babies.

·         Home Based Newborn Care (HBNC):  Home based newborn care through ASHAs has been initiated to improve new born practices at the community level and early detection and referral of sick newborn babies

·         Capacity building of health care providers: Various trainings are being conducted under National Rural Health Mission (NRHM) to build and upgrade the skills of health care providers in basic and comprehensive obstetric care of mother during pregnancy, delivery and essential newborn care.

·         Adolescent Reproductive Sexual Health Programme (ARSH) – for adolescents to have better access to family planning, prevention of sexually transmitted Infections, counselling and peer education.


·         A new initiative Rashtriya Bal Swasthya Karyakram (RBSK) has been launched on 6th February, 2013 for Child health screening and early intervention services to provide comprehensive care to all the children in the community. The purpose of these services is to improve the overall quality of life of children through early detection of birth defects, diseases, deficiencies, development delays including disability.

डेयरी विकास

भारतीय डेयरी क्षेत्र ने 9वीं योजना के बाद से शानदार वृद्धि दर्ज की है, जिसके परिणाम स्‍वरूप प्रतिवर्ष 130 मिलियन टन के करीब वार्षिक उत्‍पादन करते हुए देश अब दुनिया के दुग्‍ध उत्‍पादन करने वाले देशों में पहले स्‍थान पर पहुंच गया है। यह हमारी बढ़ती हुई जनसंख्‍या के लिए दूध की उपलब्‍धता और दुग्‍ध उत्‍पादों में दीर्घकालीन वृद्धि को दर्शाता है। दुग्‍धशाला लाखों ग्रामीण परिवारों के लिए आय का एक प्रमुख द्वितीयक साधन बन गया है और खासतौर पर कमजोर तबके के लोगों और महिला किसानों के लिए रोजगार और आय सृजन के अवसर प्रदान करने में सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। वर्ष 2012 तक प्रति व्‍यक्ति दुग्‍ध की उपलब्‍धता 290 ग्राम प्रतिदिन के स्‍तर तक पहुंच गयी है, जो 284 ग्राम प्रतिदिन के अंतरराष्‍ट्रीय औसत से अधिक है। देश में अधिकांश दूध का उत्‍पादन छोटे, कमजोर तबके के किसानों और भूमिहीन श्रमिकों के द्वारा किया जाता है। मार्च 2012 तक करीब 14.78 मिलियन किसानों को 1,48,965 ग्राम स्‍तर की डेयरी सहकारी समितियों के दायरे में लाया जा चुका है। कुल पशुधन के करीब 87.7 प्रतिशत का प्रतिनिधित्‍व 4 हेक्‍टेयर से कम की भूमि वाले गरीब तबके के किसानों, लघु और उपमध्‍यम संचालकों द्वारा किया जाता है। दुनिया के सर्वाधिक पशुधन की संख्‍या भारत में है। यह दुनियाभर में भैंसों की जनसंख्‍या का करीब 57.3 प्रतिशत और पशु जनसंख्‍या का 14.7 है।

देश की राष्‍ट्रीय अर्थव्‍यवस्‍था और सामाजिक-आर्थिक विकास में पशुपालन और डेयरी एक महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इन गतिविधियों से ग्रामीण क्षेत्रों खासतौर पर भूमिहीन, छोटे, गरीब तबके के किसानों और महिलाओं के लिए न सिर्फ लाभदायक रोजगार का सृजन होता है बल्कि उन्‍हें सस्‍ता और पौष्टिक अन्‍न मिलता है। पशुधन सूखे और अन्‍य प्राकृतिक आपदाओं के समय किसानों के लिए सर्वश्रेष्‍ठ बीमा के तौर पर काम करता है। दुधारु पशुओं की उत्‍पादकता का बढ़ाने के लिए सरकार ने कई उपाय अपनाए हैं, जिसके परिणाम स्‍वरूप दूध के उत्‍पादन में महत्‍वपूर्ण रूप से वृद्धि हो रही है।

राष्‍ट्रीय डेयरी योजना
दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ाने, दुधारू पशुओं की उत्‍पादकता में सुधार करने के उद्देश्‍य के साथ देश में तेजी से बढ़ती हुई दूध की मांग को पूरा करने के लिए सरकार ने फरवरी 2012 में करीब 2,242 करोड़ रूपये के कुल निवेश के साथ राष्‍ट्रीय डेयरी योजना चरण-1 (एनडीपी-1) को भी स्‍वीकृति दे दी है। इस योजना को 2016-17 तक कार्यान्वित किया जाएगा। राष्‍ट्रीय डेयरी योजना-1 2016-17 तक 150 मिलियन टन दूध की लक्षित राष्‍ट्रीय मांग को पूरा करने में मदद करेगी, इसमें उत्‍पादकता वृद्धि, दूध की खरीद और बाजारों तक उत्‍पादकों की अधिक पहुंच बनाने के लिए ग्रामस्‍तर के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाना और इसका विस्‍तार करना शामिल है। एनडीपी-1 में 14 प्रमुख दुग्‍ध उत्‍पादक राज्‍य उत्‍तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश, ओडिशा और केरल पर खास ध्‍यान दिया जाएगा। ये राज्‍य देश के कुल दुग्‍ध उत्‍पादन का 90 प्रतिशत से ज्‍यादा उत्‍पादित करते हैं। इस योजना के कार्यान्‍वयन के लिए 31 दिसम्‍बर, 2012 तक एनडीडीबी को कुल 79 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं।

डेयरी उद्यमिता विकास योजना
डेयरी क्षेत्र में निजी निवेश को बढावा देने के लिए डेयरी उद्यमिता विकास य़ोजना (डीईडीएस) 1 सिंतबर 2010 को शुरू की गई। इस योजना का उद्देश्य स्वरोजगार के अवसर बढाकर गरीबी कम करने के साथ देश में निवेश बढाकर दूध का उत्पादन बढ़ाना था। नाबार्ड के माध्‍यम से लागू होने वाली इस योजना के अंतर्गत वि‍त्‍तीय सहायता व्यावसायिक, सहकारी, शहरी और ग्रामीण बैंकों के माध्‍यम से सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 25 प्रतिशत की पूंजीगत सब्सिडी और अनुसूचित जाति और जनजाति के लाभार्थियों को 33 प्रतिशत की सहायता केंद्रीय सहायता के तौर पर प्रदान की जाती है। इस योजना का लाभ किसान, व्यक्तिगत उद्यमी, संगठित और असंगठित क्षेत्र के समूह इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के योग्य हैं।

अपनी शुरूआत के बाद से ही नाबार्ड ने 31 दिंसबर 2012 तक 62,046 डेयरियों को स्थापित करने के लिए 251.20 करोड़ रूपए की राशि वि‍तरि‍त की है। इसके अलावा इस योजना को लागू करने के लिए वर्ष 2012-13 के दौरान सरकार ने  140 करोड़ रूपए जारी किए हैं, जिसमें से 31 दिसंबर 2012 तक नाबार्ड ने 32,749 डेयरी स्थापित करने के  लिए 127.13 करोड़ रूपए जारी किए हैं।  

सहकारी संस्‍थाओं को सहायता
वर्ष 1999-2000 के दौरान जि‍ला स्‍तर पर रुग्‍ण डेयरी सहकारी मि‍ल्‍क यूनि‍यन तथा राज्‍य स्‍तर पर मि‍ल्‍क फेडरेशनों के पुनरुत्‍थान के उद्देश्‍य से योजना की शुरुआत की गई थी। योजना को सरकार तथा संबंधि‍त राज्‍य सरकार के बीच 50:50 हि‍स्‍सेदारी के आधार पर राष्‍ट्रीय डेयरी टेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीपी) के माध्‍यम से लागू कि‍या जा रहा है। संबंधि‍त राज्‍य मि‍ल्‍क फेडरेशन/जि‍ला मि‍ल्‍क यूनि‍यन से परामर्श करते हुए पुनरुत्‍थान योजना को राष्‍ट्रीय डेयरी टेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीपी) ने तैयार कि‍या है। प्रत्‍येक पुनरुत्‍थान योजना को इस ढ़ंग से तैयार कि‍या गया है कि‍ इनके अनुमोदन की तारीख से सात वर्ष की अवधि‍ के भीतर रुग्‍ण सहकारी संस्‍था सकारात्‍मक ढ़ंग से कार्य करने लगेगी।


इसके आरंभ से, 31 दि‍संबर 2012 तक वि‍भाग ने मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, हरि‍याणा, कर्नाटक, उत्‍तर प्रदेश, केरल, महाराष्‍ट्र, असम, नागालैंड, पंजाब, पं. बंगाल और तमि‍लनाडु राज्‍यों में रुग्‍ण मि‍ल्‍क यूनि‍यनों के लि‍ए 42 पुनरुत्‍थान परि‍योजनाओं के लि‍ए मंजूरी दी है। इसके लि‍ए 310.91 करोड़ रुपये की कुल लागत नि‍र्धारि‍त की गई है, जि‍समें केंद्र का हि‍स्‍सा 155.64 करोड़ रुपये का है। 31 दि‍संबर 2012 तक रुग्‍ण सहकारी मि‍ल्‍क यूनि‍यनों को केंद्र के हिस्‍से का 120.64 करोड़ रुपये जारी कि‍ये जा चुके हैं।

शुक्रवार, 21 जून 2013

Nirmal Bharat Abhiyan

      
• The Government of India has accorded a high priority to the Sanitation Sector.
• In the 12th Plan an outlay of Rs. 34,377 crores has been provided for rural sanitation as compared to Rs. 6540 crores in the 11th Plan, which is a significantly higher allocation (425% higher than the 11th Plan).
• The goal is to achieve 100% access to sanitation for all rural households in the Country by 2022 under the NBA.
• Also as per 12th plan objectives of NBA, 50% of all the Gram Panchayats are to become Nirmal Grams by 2017.    
• Government of India started the Central Rural Sanitation Programme (CRSP) in 1986 to provide sanitation facilities in rural areas.
• It was simply a supply driven, highly subsidy and infrastructure oriented programme.
• As a result of deficiencies and low financial allocations, the CRSP had very little impact on the gargantuan problem.
• The experience of community -driven, awareness-generating campaign based programme in some states and the results of evaluation of CRSP, led to theformulation of Total Sanitation Campaign ( TSC) approach in 1999.
• The TSC was started as a demand driven, community-led programme with major IEC inputs to make sanitation a felt need of the people.
• As per the Twelfth Plan Working Group recommendation, the APL-BPL distinction and the very low incentive under the TSC have played havoc with the programme.
• Many slip-backs in the NGP villages have been attributed to non-availability of water, clearly indicating need to synergize the drinking water and sanitation programme.
• Owing to above and to accelerate the progress of sanitation in rural areas, The Government of India has revamped the Total Sanitation Campaign (TSC) as theNirmal Bharat Abhiyan (NBA) in the XIIth Five Year Plan.
• NBA is currently being implemented in 607 rural districts across the country. 
• NBA envisages covering the entire community for saturated outcomes with a view to create Nirmal Gram Panchayats.
 Under NBA, following steps have been taken:
• A shift from motivating individual household toilet construction to covering whole communities in a Gram Panchayat saturation mode for holistic sanitation outcomes.
• The scope of providing incentives for individual household latrine units has been widened to cover all APL households who belong to SCs, STs, small and marginal farmers, landless labourers with homesteads, physically challenged and women headed households along-with all BPL households.
• Financial incentive for construction of toilets has been raised for all eligible beneficiaries to Rs. 4600/- from the earlier amount of Rs 3200/-.under NBA.
• In addition upto Rs. 4500/- can be spent under Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Scheme for construction of the toilet.
• Along-with beneficiary contribution of Rs. 900/-, the total amount of Rs. 10000/- is now available for construction of toilets, which in the case of hilly and difficult areas is Rs. 10500/-.
• More emphasis on Information Education Communication (IEC) by earmarking 15% of the total outlay of district projects for IEC activities.
• With a view to give thrust to a new approach towards IEC, the Ministry has launched a Communication and Advocacy Strategy (2012-2017).
• Conjoint approach with National Rural Drinking Water Programme(NRDWP) to ensure water availability for sanitation in Gram Panchayats.
• Focused convergence of rural sanitation with associated Ministries including Health, School Education, Women and Child Development with NBA.


Bt crops

A Bt crop is one that has been genetically modified to mimic the soil bacterium, Bacillus thuringiensis, for increased protection from insect pests such as European corn borer in corn, and tobacco budworms, cotton bollworms and pink bollworms in cotton.

History of Bt

Japanese biologist, ShigetaneIshiwatari was investigating the cause of the sotto disease (sudden-collapse disease) that was killing large populations of silkworms when he first isolated the bacterium Bacillus thuringiensis (Bt) as the cause of the disease in 1901.
Ernst Berliner isolated a bacteria that had killed a Mediterranean flour moth in 1911, and rediscovered Bt. He named it Bacillus thuringiensis, after the German town Thuringia where the moth was found. Ishiwatari had named the bacterium Bacillus sotto in 1901 but the name was later ruled invalid. In 1915, Berliner reported the existance of a crystal within Bt, but the activity of this crystal was not discovered until much later.

Farmers started to use Bt as a pesticide in 1920. France soon started to make commericialized spore based formulations called Sporine in 1938. Sporine, at the time was used primarly to kill flour moths. In 1956, researchers, Hannay, Fitz-James and Angus found that the main insecticidal activity against lepidoteran (moth) insects was due to the parasporal crystal. With this discovery came increased interest in the crystal structure, biochemistry, and general mode of action of Bt. Research on Bt began in ernest.

In the US, Bt was used commercially starting in 1958. By 1961, Bt was registerd as a pesticide to the EPA.
Up until 1977, only thirteen Btstrains had been described. All thirteen subspecies were toxic only to certain species of lepidopteran larvae. In 1977 the first subspecies toxic to dipteran (flies) species was found, and the first discovery of strains toxic to species of coleopteran (beetles) followed in 1983.

What Bt means?

BACILLUS THRUINGIENSIS

There are different ways of moving genes in a plant to produce desirable traits. One of the more traditional ways is through selective breeding. A plant with a desired trait is chosen and bred to produce more plants with the desirable trait. More recently with the advancement of technology is another technique. This technique is applied in the laboratory where genes that express the desired trait is physically moved or added to enhance the trait in the plant. Plants produced with this technology are considered to be transgenic. Many times it is also referred to as Genetically modified (GM).Results of insect infestation on Bt (right) and non-Bt (left) cotton bolls. Source: USDA

DISADVANTAGES OF Bt CROPS

1- Bacillus thuringiensis (Bt) is a ubiquitous soil bacteria that produces a protein with insecticidal properties. This protein has been genetically engineered into crops, such as corn and cotton, to prevent damage by foraging insects. Concern over genetically modified food safety has been prevalent since its incorporation in the early 1990s. However, to date, there is no evidence to indicate that Bt crops pose a danger to human health or to the environment.

2- The most serious disadvantage is that long-term effects of genetically modified organisms is not known. BT varieties of GM crops are the result of taking DNA from a bacteria and inserting it into the seeds of corn, cotton, potatoes or other crops. This makes it possible for the plants themselves to produce substances that repel insects. Having that ability is good for insect control, but could have negative long-term effects on animals and humans who eat the crops.

More immediate concerns are possible contamination of non-GMO varieties and the crops becoming invasive in the environment. There are reports that genetically-modified crops have contaminated non-GMO varieties and that invasiveness has occurred.

METHODS OF MAKING Bt CROPS-

Genetically engineered plants are generated in a laboratory by altering their genetic makeup. This is usually done by adding one or more genes to a plant's genome using genetic engineering techniques.[20] Most genetically modified plants are generated by the biolistic method (particle gun) or by Agrobacterium tumefaciens mediated transformation. Plant scientists, backed by results of modern comprehensive profiling of crop composition, point out that crops modified using GM techniques are less likely to have unintended changes than are conventionally bred crops.

In research tobacco and Arabidopsis thaliana are the most genetically modified plants, due to well developed transformation methods, easy propagation and well studied genomes. They serve as model organisms for other plant species.

In the biolistic method, DNA is bound to tiny particles of gold or tungsten which are subsequently shot into plant tissue or single plant cells under high pressure. The accelerated particles penetrate both the cell wall and membranes. The DNA separates from the metal and is integrated into plant genomeinside the nucleus. This method has been applied successfully for many cultivated crops, especially monocots like wheat or maize, for which transformation using Agrobacterium tumefaciens has been less successful. The major disadvantage of this procedure is that serious damage can be done to the cellular tissue.

Agrobacteria are natural plant parasites, and their natural ability to transfer genes provides another method for the development of genetically engineered plants. To create a suitable environment for themselves, these Agrobacteria insert their genes into plant hosts, resulting in a proliferation of plant cells near the soil level (crown gall). The genetic information for tumour growth is encoded on a mobile, circular DNA fragment (plasmid). When Agrobacterium infects a plant, it transfers this T-DNA to a random site in the plant genome. When used in genetic engineering the bacterial T-DNA is removed from the bacterial plasmid and replaced with the desired foreign gene. The bacterium is avector, enabling transportation of foreign genes into plants. This method works especially well for dicotyledonous plants like potatoes, tomatoes, and tobacco. Agrobacteria infection is less successful in crops like wheat and maize.

FUTURE PROSPECTS-

The global value of biotech seed alone was US$13.2 billion in 2011, with the end product of commercial grain from biotech maize, soybean grain and cotton valued at approximately US$160 billion or more per year.

Players in agriculture business markets include seed companies, agrochemical companies, distributors, farmers, grain elevators, and universities that develop new crops and whose agricultural extensions advise farmers on best practices.

USES OF Bt CROPS-

Improved shelf life

The first genetically modified crop approved for sale in the U.S. was the FlavrSavr tomato, which had a longer shelf life. It is no longer on the market. As of 2012, an apple that has been genetically modified to resist browning, known as the Nonbrowning Arctic apple produced by Okanagan Specialty Fruits, is awaiting regulatory approval in the US and Canada. A gene in the fruit has been modified such that the apple produces less polyphenol oxidase, a chemical that manifests the browning.

Improved nutrition

The GM oilseed crops on the market today offer improved oil profiles for processing or healthier edible oils. The GM crops in development offer a wider array of environmental and consumer benefits such as nutritional enhancement and drought and stress tolerance. GM plants are being developed by both private companies and public research institutions such as CIMMYT, the International Maize and Wheat Improvement Centre. Other examples include a genetically modified cassava with lower cyanogen glucosides and enhanced with protein and other nutrients, while golden rice, developed by the International Rice Research Institute (IRRI), has been discussed as a possible cure for Vitamin A deficiency. An international group of academics has generated a vitamin-enriched corn derived from South African white corn variety M37W with 169x increase in beta carotene, 6x the vitamin C and 2x folate – it is not in production anywhere, but proves that this can be done.

Stress resistance

Plants engineered to tolerate non-biological stresses like drought] frost, high Soil salinity, and nitrogen starvation,with increased nutritional value (e.g. Golden rice) were in development in 2011.

Herbicide resistance

Tobacco plants have been engineered to be resistant to the herbicide bromoxynil. And many crops have created that are resistant to the herbicide glyphosate. As weeds have grown resistant to glyphosate and other herbicides used in concert with resistant GM crops, companies are developing crops engineered to become resistant to multiple herbicides to allow farmers to use a mixed group of two, three, or four different chemicals.

Pathogen resistance – insects or viruses

Tobacco, and many other crops, have been generated that express genes encoding for insecticidal proteins from Bacillus thuringiensis (Bt). Papaya, potatoes, and squash have been engineered to resist viral pathogens, such as cucumber mosaic virus which despite its name infects a wide variety of plants.

Production of biofuels

Algae, both hybrid and GM, is under development by several companies for the production of biofuels.[ Jatropha has also been modified to improve its qualities for fuel product. Swiss-basedSyngenta has received USDA approval to market a maize seed trademarked Enogen, which has been genetically modified to convert its own starch to sugar to speed the process of making ethanol for biofuel. In 2013, the Flemish Institute for Biotechnology was investigating poplar trees genetically engineered to contain less lignin so that they would be more suitable for conversion into biofuels.Lignin is the critical limiting factor when using wood to make bio-ethanol because lignin limits the accessibility of cellulose microfibrils to depolymerization by enzymes.

Production of useful by-products

Drugs

Bananas have been developed, but are not in production, that produce human vaccines against infectious diseases such as Hepatitis B. Tobacco plants have been developed and studied, but are not in production, that can produce therapeutic antibodies.

Materials

Several companies and labs are working on engineering plants that can be used to make bioplastics. Potatoes that produce more industrially useful starches have been developed as well.

Bioremediation

Scientists at the University of York developed a weed (Arabidopsis thaliana) that contains genes from bacteria that can clean up TNT and RDX-explosive contaminants from the soil: It was hoped that this weed would eliminate this pollution. 16 million hectares in the USA (1.5% of the total surface) are estimated to be contaminated with TNT and RDX. However the weed Arabidopsis thaliana was not tough enough to withstand the environment on military test grounds and research is continuing with the University of Washington to develop a tougher native grass.

Genetically modified plants have also been used for bioremediation of contaminated soils. Mercury, selenium and organic pollutants such as polychlorinated biphenyls (PCBs), TNT and RDXexplosive contaminants have been removed from soils by transgenic plants containing genes for bacterial enzymes.

SHAILESH SHUKLA
Email: 167shailesh.bot@gmail.com

कुल पेज दृश्य