मंगलवार, 26 मार्च 2013

60th National Film Awards


The National Film Awards are most prominent awards given away to the film fraternity. These awards were established in 1954. Annually, the national panel is appointed by Government of India which selects the winner. The awards are presented by the President of India in the official ceremony.
60th National Film Awards for the films released in the year 2012 have beenannounced. Here are the list of winners-
Best actor: Irrfan Khan for Paan Singh Tomar and Vikram Gokhale for Marathi film Anumati
Best film - wholesome entertainment: Vicky Donor
Best film on social issues: Spirit (Malayalam)
Best Animated Film: Delhi Safari
Best Children's Film: Dekh Indian Circus
Best Supporting Actress: Dolly Ahluwalia for Vicky Donor
Best supporting actor: Annu Kapoor
Best original screenplay: Sujoy Ghosh for Kahaani
Best screenplay (adapted): OMG Oh My God
Best actress: Usha Jadhav for Marathi film Dhaag
Best actor: Irrfan Khan for Paan Singh Tomar
Best Playback Singer - Male: Shankar Mahadevan for Bolo Na from the film Chittagong
Best Playback Singer - Female: Aarti Anklekar Tikekar for Marathi film Samhita
Best Choreography: Pandit Birju Maharaj for Vishwaroopam (Tamil)
Best Editing: Namrata Rao for Kahaani (Hindi)
Best Special Effects: Eega (Telugu)
Best sound recording: Gangs of Wasseypur
Special Jury Award - Actress: Parineeti Chopra for Ishaqzaade
Special Jury Award - Actor: Nawazuddin Siddiquie for four films
Special Jury Award - Film: Rituporno Ghosh for Chitrangada




UNASUR


The Union of South American Nations (UNASUR) is an intergovernmental union integrating two existing customs unions – Mercosur and the Andean Community of Nations (CAN) – as part of a continuing process of South American integration. It is modeled on the European Union.
The UNASUR Constitutive Treaty was signed on 23 May 2008, at the Third Summit of Heads of State, held in Brasília, Brazil. According to the Constitutive Treaty, the Union's headquarters will be located in Quito, Ecuador. On 1 December 2010, Uruguay became the ninth state to ratify the UNASUR treaty, thus giving the union full legality. As the Constitutive Treaty entered into force on 11 March 2011, UNASUR became a legal entity during a meeting of Foreign Ministers in Mitad del Mundo, Ecuador, where they had laid the foundation stone for the Secretariat Headquarters. The South American Parliament will be located in Cochabamba, Bolivia, while the headquarters of its bank, the Bank of the South are located in Caracas, Venezuela.
On 4 May 2010, at an extraordinary heads of state summit held in Campana, 75 km north of Buenos Aires, former Argentine President Néstor Kirchner was unanimously elected the first Secretary General of UNASUR for a two-year term. This new office was conceived as a first step towards the establishment of a permanent bureaucratic body for the supranational union, eventually superseding Mercosur and CAN political bodies.
At the Third South American Summit on 8 December 2004, presidents or representatives from 12 South American nations signed the Cusco Declaration, a two-page statement of intent announcing the foundation of the South American Community. Panama and Mexico attended the signing ceremony as observers.
The group announced their intention to model the new community after the European Union including a common currency, parliament, and passport. According to Allan Wagner Tizón, former Secretary General of the Andean Community, a complete union like that of the EU should be possible by 2019.
The mechanics of the new entity came out of the First South American Community of Nations Heads of State Summit, which was held in Brasília on 29–30 September 2005. An important operating condition of UNASUR is that no new institutions will be created in the first phase, so as not to increase bureaucracy, and the community will use the existing institutions belonging to the previous trade blocs.
The complete integration between the Andean Community and the Mercosur nations was formalized during the meeting of South American heads of state that took place on 23 May 2008 in Brasília.
In the 2004 South American Summit, representatives of twelve South American nations signed the Cuzco Declaration, a two-page letter of intent announcing the establishment of the then-named "South American Community of Nations". Panama and Mexico were present as observers. The leaders announced the intention of modeling the new community in the mold of the European Union, including a unified passport, a parliament and, eventually, a single currency. The then Secretary General of the Andean Community Allan Wagner speculated that an advanced union such as the EU should be possible within the next fifteen years.
On 28 December 2005, Chilean former foreign minister Ignacio Walker proposed that the Union's former designation, the South American Community of Nations, abbreviated as CSN, be changed to South American Union; nevertheless, many members stated to him that that proposal had already been rejected to prevent confusion since its acronym of U.S.A. (Spanish: Unión Sudamericana) would be easily confused for the United States of America.
The name was finally changed on 16 April 2007 to Union of South American Nations. The new name was jointly agreed by all member states during the first day of meeting at the First South American Energy Summit, held at Isla Margarita, Venezuela.
At the moment, the provisional structure of the UNASUR is as follows:
·         A permanent Secretariat is to be established in Quito, Ecuador. The Secretary General, with a two-year mandate, is to be elected on a consensual basis among the Heads of State of the member states. Former Argentine President Néstor Kirchner was designated the first Secretary General on 4 May 2010.
·         The presidents of the member nations will have an annual meeting, which will have the superior political mandate. The first meeting was in Brasília (Brazil) on 29–30 September 2005. The second meeting was in Cochabamba (Bolivia) on 8–9 December 2006. The third meeting was held in Brasília on 23 May 2008.
·         The Presidency Pro Tempore is exercised for a one-year period on a pro tempore basis by one of the heads of state of each UNASUR Member State, the succession following alphabetical order. The first leader to occupy this position was Chilean President Michelle Bachelet. According to Decisions Reached in the Political Dialogue which was signed during the South American Energy Summit.
·         The ministers of foreign affairs of each country will meet once every six months. They will formulate concrete proposals of action and of executive decision. The President of the Mercosur's permanent representatives committee and the director of the Mercosur's department, the Andean Community's general secretary, ALADI's general secretary and the permanent secretaries of any institution for regional cooperation and integration, Amazon Cooperation Treaty Organization among others, will also be present at these meetings.
·         Sectorial Ministers' meeting will be called upon by the presidents. The meetings will be developed according to Mercosur's and CAN's mechanisms.
·         On 9 December 2005, a special commission was established in charge of advancing the process of South American Integration. It consists of 12 members, whose function is to elaborate proposals that will help the process of integration between the South American nations.
·         An Executive Commission, which was created by the II CSN meeting, was transformed in the Political Commission or Delegates Council, according to Decisions Reached in the Political Dialogue.
Organs
·         The organs of UNASUR are:
·         Council of Heads of State and of Government of Unasur
·         President Pro Tempore of UNASUR
·         Council of Minister of External Relationships of Unasur
·         Council of Delegates of Unasur
·         Secretary General of UNASUR
Summits
·         First UNASUR Summit, 2008, 15 September, Santiago de Chile, Chile.
·         Second UNASUR Summit, 2009, 10 August, Quito, Ecuador.
·         Third UNASUR Summit, 2009, 28 August, Bariloche, Argentina.
·         Fourth UNASUR Summit, 2010, 26 November, Georgetown, Guyana.
·         Fifth UNASUR Summit, 2011, 29 October, Asunción, Paraguay.
·         Sixth UNASUR Summit, 2012, 30 November, Lima, Peru.
·         There have been other presidential extraordinary meetings, such as:
·         May 2010: Buenos Aires, Argentina. Election of Néstor Kirchner as Secretary General.
·         September 2010: Buenos Aires, Argentina. Discussion of the 2010 Ecuador crisis.
·         December 2010: Mar del Plata, Argentina. Kirchner's successor after his death.
·         June 2012: Mendoza, Argentina. Discussion on the Impeachment of Fernando Lugo and suspension of Paraguay. 

सोमवार, 25 मार्च 2013

Human Development Report-2013


 The Human Development Index (HDI) was introduced in the first Human Development Report in 1990 as a composite measurement of development that challenged purely economic assessments of national progress.
This year the HDI report 2013, entitled The Rise of the South: Human Progress in a Diverse World, emphasizes on the unprecedented growth of developing countries, which is propelling millions out of poverty and reshaping the global system. It covers 187 countries and territories. Data constraints precluded HDI estimates for eight countries: Marshall Islands, Monaco, Nauru, the People's Democratic Republic of Korea, San Marino, Somalia, South Sudan and Tuvalu.
Norway, Australia and the United States lead the rankings of 187 countries and territories in the latest Human Development Index (HDI), while conflict-torn Democratic Republic of the Congo and drought-stricken Niger have the lowest scores in the HDI's measurement of national achievement in health, education and income. Yet according to the report Niger and the Democratic Republic of the Congo, despite their continuing development challenges, are among the countries that made the greatest strides in HDI improvement since 2000.
The new HDI figures show consistent human development improvement in most countries. Fourteen countries recorded impressive HDI gains of more than 2 percent annually since 2000—in order of improvement, they are: Afghanistan, Sierra Leone, Ethiopia, Rwanda, Angola, Timor-Leste, Myanmar, Tanzania, Liberia, Burundi, Mali, Mozambique, Democratic Republic of the Congo, and Niger. Most are low-HDI African countries, with many emerging from long periods of armed conflict. Yet all have made significant recent progress in school attendance, life expectancy and per capita income growth, the data shows.
Most countries in higher HDI brackets also recorded steady HDI gains since 2000, though at lower levels of absolute HDI improvement than the highest achievers in the low-HDI grouping.
Hong Kong, Latvia, Republic of Korea, Singapore and Lithuania showed the greatest 12-year HDI improvement in the Very High Human Development quartile of countries in the HDI; Algeria, Kazakhstan, Iran, Venezuela and Cuba were the top five HDI improvers in the High Human Development countries; and Timor-Leste, Cambodia, Ghana, Lao People's Democratic Republic and Mongolia were the HDI growth leaders in the Medium Human Development grouping.
The overall trend globally is toward continual human development improvement. Indeed, no country for which complete data was available has a lower HDI value now than it had in 2000.
When the HDI is adjusted for internal inequalities in health, education and income, some of the wealthiest nations fall sharply in the rankings: the United States falls from #3 to #16 in the inequality-adjusted HDI, and South Korea descends from #12 to #28. Sweden, by contrast, rises from #7 to #4 when domestic HDI inequalities are taken into account.
The new HDI rankings introduce the concept of the statistical tie for the first time since the HDI was introduced in the first Human Development Report in 1990, for countries with HDI values that are identical to at least three decimal points. Ireland and Sweden, each with an HDI value of 0.916, are both ranked seventh in the new HDI, for example, though the two countries' HDI values diverge when calculated to four or more decimal points.
The 2013 Report's Statistical Annex also includes two experimental indices, the Multidimensional Poverty Index (MPI) and the Gender Inequality Index (GII).
The GII is designed to measure gender inequalities as revealed by national data on reproductive health, women's empowerment and labour market participation. The Netherlands, Sweden and Denmark top the GII, with the least gender inequality. The regions with the greatest gender inequality as measured by the GII are sub-Saharan Africa, South Asia and the Arab States.
The Multidimensional Poverty Index (MPI) examines factors at the household level that together provide a fuller portrait of poverty than income measurements alone. The MPI is not intended to be used for national rankings, due to significant differences among countries in available household survey data.
In the 104 countries covered by the MPI, about 1.56 billion people are estimated to live in multidimensional poverty. The countries with the highest percentages of ‘MPI poor' are all in Africa: Ethiopia (87%), Liberia (84%), Mozambique (79%) and Sierra Leone (77%). Yet the largest absolute numbers of multidimensionally poor people live in South Asia, including 612 million in India alone.
The Statistical Annex also presents data specifically pertinent to the 2013 Report, including expanding trade ties between developing countries, immigration trends, growing global Internet connectivity and public satisfaction with government services, as well as individual quality of life in different countries.
The Report also reviews key regional development trends, as shown by the HDI and other data:
• Arab States: The region's average HDI value of 0.652 is fourth out of the six developing country regions analyzed in the Report, with Yemen achieving the fastest HDI growth since 2000 (1.66%). The region has the lowest employment-to–population ratio (52.6%), well below the world average of 65.8%.
• East Asia and the Pacific: The region has an average HDI value of 0.683 and registered annual HDI value growth between 2000 and 2012 of 1.31%, with Timor-Leste leading with 2.71%, followed by Myanmar at 2.23%. The East Asia-Pacific region has the highest employment-to–population ratio (74.5%) in the developing world.
• Eastern Europe and Central Asia: The average HDI value of 0.771 is the highest of the six developing-country regions. Multi-dimensional poverty is minimal, but it has the second lowest employment-to-population ratio (58.4%) of the six regions.
• Latin America and the Caribbean: The average HDI value of 0.741 is the second highest of the six regions, surpassed only by Eastern Europe and Central Asia average. Multi-dimensional poverty is relatively low, and overall life satisfaction, as measured by the Gallup World Poll, is 6.5 on a scale from 0 to 10, the highest of any region.
• South Asia: The average HDI value for the region of 0.558 is the second lowest in the world. Between 2000 and 2012, the region registered annual growth of 1.43% in HDI value, which is the highest of the regions. Afghanistan achieved the fastest growth (3.9%), followed by Pakistan (1.7%) and India (1.5%).
• Sub-Saharan Africa: The average HDI value of 0.475 is the lowest of any region, but the pace of improvement is rising. Between 2000 and 2012, the region registered average annual growth of 1.34 percent in HDI value, placing it second only to South Asia, with Sierra Leone (3.4%) and Ethiopia (3.1%) achieving the fastest HDI growth.

रविवार, 24 मार्च 2013

नशाखोरी की लत और पीड़ितों का पुनर्वास


गुरुनानक देव विश्वविद्यालय ने एक सर्वेक्षण करने के बाद इस बात की पुष्टि की कि पंजाब के 16 से 35 वर्ष के बीच की आयु वर्ग वाले 73.5 प्रतिशत युवाओं को नशाखोरी की लत है और इसके साथ ही देश भर में फैली मादक पदार्थों का दुरुपयोग और शराबखोरी की लत एक बार फिर से देश भर में चर्चा का विषय बन गई। 2010-11 के लिए राज्य में बनाई गई आपदा प्रबंधन योजना में इस समस्या को गंभीर बताया गया। मादक पदार्थों के निवारण पर बने कार्यबल के एक पूर्व अध्यक्ष के हवाले से कहा गया कि यह पंजाब में प्रचलित एक असाधारण मानवीय संकट है और काफी बड़ी संख्या में कम आयु के लोग गांजा, अफीम, हेरोइन जैसे मादक पदार्थों के आदी हो चुके हैं। कई वर्जित गोलियों का इस्तेमाल भी बढ़ा है।

इससे पहले एक अध्ययन करके चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान के परास्नातक संस्थान (पीजीआईएमईआर) ने दावा किया था कि राज्य के 16 से 25 वर्ष आयु वर्ग के युवकों में मादक पदार्थों का सेवन बढ़ गया है। इस अध्ययन से यह भी पता चला कि ऐसे मामले बढ़े हैं जहां युवक अफीम और इससे बने पदार्थों के आदी हो गए हैं। इस लत के कारण टीबी, हेपाटाइटिस बी व सी और ऐसी ही बीमारियां बढ़ी हैं। लत वाले युवकों में नशीलों पदार्थों के इंजेक्शन लेना भी काफी प्रचलित है। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) का अनुमान है कि इंजेक्शन के जरिए नशाखोरी करने वाले युवा लोगों की संख्या देशभर में 17 लाख होगी।

अनुमानों के अनुसार भारत में मादक पदार्थों के आदी युवकों की संख्या कम से कम 7.5 करोड़ होगी। नशे की लत का असर नशेड़ी पर ही नहीं, बल्कि उसके परिवार पर भी पड़ता है और इसके कारण पड़ने वाला सामाजिक, आर्थिक बोझ काफी ज्यादा होता है। घरेलू हिंसा का एक प्रमुख कारण नशाखोरी बताया जाता है।  भारत में नशाखोरी की लत एक सामाजिक अभिशाप माना गया है और अनेक परिजन यह बताते हुए झिझकते हैं कि उनका कोई सदस्य नशे की लत छुड़ाने वाले केंद्र जाता है। यही नहीं, देश में नशाखोरी की लत छुड़ाने और नशेड़ियों का पुनर्वास करने वाले केंद्रों और कर्मचारियों की बेहद कमी है।

संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर पांच में से एक व्यक्ति नशाखोरी से ग्रस्त है और उसे इससे मुक्त कराने की जरूरत है। भारत में करीब 400 ऐसे पुनर्वास केंद्र हैं जिन्हें सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय का समर्थन प्राप्त है। इससे अलावा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सहायता से करीब 122 नशा छुड़ाने वाले कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।

नशा मुक्ति आंदोलन के लिए नोडल मंत्रालय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय है जो इस कार्यक्रम के सभी पक्षों में तालमेल लाता है और उनकी मॉनिटरिंग करता है। उसके कार्यों में इस समस्या का मूल्यांकन, निवारक उपाय, इलाज और नशेड़ियों का पुनर्वास,, सार्वजनिक शिक्षा तथा सूचना संप्रेषण शामिल हैं। यह मंत्रालय नशेड़ियों की पहचान, चिकित्सा, इलाज और पुनर्वास के लिए स्वयंसेवी एजेंसियों को समुदाय आधारित सेवाएं उपलब्ध कराता है। सरकार इस काम में लगे गैर-सरकारी संगठनों को उनके कार्य में सहायता के लिए अनुदान भी देती है। वर्ष 2011-12 के दौरान कुल मिलाकर रुपए 3533.44 लाख की आर्थिक सहायता 296 गैर सरकारी संगठनों को दी गई जिसका इस्तेमाल उन्होंने 348 परियोजनाएं चलाने में किया और उनसे लगभग 1,24,412 लोग लाभान्वित हुए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय का सोशल डिफेंस ब्यूरो शराबखोरी और नशीले पदार्थों के आदी लोगों के कल्याण की जरूरतें पूरी करता है। इस ब्यूरो की नीतियां और कार्यक्रम इस उद्देश्य से बनाए जाते हैं कि ऐसे लोग आदर और सम्मान का जीवन जी सकें और समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनें। यह ब्यूरो स्वयंसेवी सेवा को प्रोत्साहन देता है और उन्हें आगे बढ़ाने में उत्प्रेरक की भूमिका निभाता है। राज्य सरकारें, स्वायत्तशासी निकाय, गैर-सरकारी संगठन और कॉरपोरेट जगत को ऐसी नीतियों के बनाने और उन्हें लागू करने में शामिल किया जाता है।

नार्कोटिक ड्रग्स और साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेज ऐक्ट, 1985 अपेक्षा करता है कि सरकार नशे के आदी लोगों की देखभाल, पुनर्वास और चिकित्सा के लिए केंद्रों की स्थापना करेगी और उनका रखरखाव संभालेगी। इस काम में बड़ी संख्या में गैर-सरकारी संगठन शामिल हैं, अतः सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने पिछले वर्ष दिसम्बर में नशाखोरी एवं शराबखोरी क्षेत्रों में श्रेष्ठ सेवा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार देने की स्कीम शुरू की थी।  इसका उद्देश्य मादक पदार्थों के दुरुपयोग, उनके पीड़ितों का पुनर्वास और ऐसे ही क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कार्यों को मान्यता प्रदान करना और श्रेष्ठता को प्रोत्साहित करना है।

यह स्कीम उन संस्थानों और व्यक्तियों के लिए शुरू की गई जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं। हर वर्ष उन लोगों को पुरस्कार दिए जाएंगे जो मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोकने के लिए काम करेंगे। ये पुरस्कार हर वर्ष 26 जून को प्रदान किए जाएंगे। इस तारीख को संयुक्त राष्ट्र ने मादक पदार्थ दुरुपयोग निवारण दिवस घोषित किया है। ये पुरस्कार संस्थानों और व्यक्तियों को दस वर्गों में दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत नकद पुरस्कार होगा जो एक लाख से पांच लाख रुपए के बीच हो सकता है। जिन वर्गों के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे उनके विवरण नीचे दिए जा रहे हैं।

 सांस्थानिक वर्ग
·         नशाखोरों के पुनर्वास के लिए सर्वश्रेष्ठ एकीकृत केंद्र यह पुरस्कार नशाखोरों और मादक पदार्थों से मुक्त हुए लोगों को सर्वश्रेष्ठ पुनर्वास सेवाएं देने के लिए होगा।
·         सवश्रेष्ठ क्षेत्रीय संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र- नशाखोरी रोकने के क्षेत्र में सराहनीय उदाहरण प्रस्तुत करने पर यह पुरस्कार दिया जाएगा।
·         शराबखोरी रोकने के लिए काम करने वाले सर्वश्रेष्ठ पंचायती राज एवं नगर पालिका निकाय।
·         मादक पदार्थों का दुरुपयोग निवारण
·         नशाखोरी और मादक पदार्थों का दुरुपयोग रोकने के लिए जागरुकता पैदा करने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थान
·         गैर-सरकारी संगठन अथवा स्व-सहायता समूह, ट्रस्ट या समुदाय-आधारित गैर-लाभ अर्जक सर्वश्रेष्ठ संगठन।
·         कोई संस्थान जो नशाखोरी निवारण के लिए नई तकनीक, चिकित्साविधि अथवा रोकने का तरीका विकसित करे या नया तरीका अपनाए जिससे शुरुआती चरण में भी नशेड़ियों की पहचान हो सके।
·         सर्वश्रेष्ठ जागरुकता अभियान- निरंतर लतखोरी संबंधी विषयों अथवा निरंतर आधार पर किसी संस्था या संगठन के बारे में सूचना देना। इनमें शिक्षण संस्थाएं शामिल नहीं होंगी।

व्यक्ति वर्ग
·         किसी व्यावसायिक द्वारा व्यक्तिगत रूप से प्राप्त की गई उपलब्धि- सामान्य कर्तव्य मानकर किसी चिकित्सक द्वारा चलाया गया अभियान। इस वर्ग में मनोरोग चिकित्सक, व्यावसायिक तथा क्लीनिकल मनोवैज्ञानिक और कुशल प्रशिक्षक आएंगे, जिन्होंने शराबखोरी और मादक पदार्थों के आदी लोगों का इलाज किया हो और इनसे पीड़ित लोगों के पुनर्वास के लिए काम किया है।
·         किसी गैर व्यावसायिक द्वारा व्यक्तिगत उपलब्धि इस वर्ग में छात्र नेता, कार्यकर्ता जैसे गैर-व्यावसायिक लोग आएंगे, जिन्होंने शराबखोरी और नशीले पदार्थों का दुरुपयोग रोकने के लिए सर्वश्रेष्ठ काम किया हो।
·         नशे के पूर्व आदी व्यक्ति, जिन्होंने जागरुकता पैदा करने, नशे की लत छुड़ाने अथवा नशेड़ियों के पुनर्वास के क्षेत्र में श्रेष्ठ काम किया हो।
·         मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार की इस स्कीम में अनुदान देने के अलावा युवा मामलों और खेलकूद मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र संगठन को नशीले पदार्थों के दुरुपयोग और शराबखोरी रोकने के लिए सालभर अग्रिम योजना चलाने के लिए अनुदान सहायता दी जाती है। यह परियोजना पंजाब के 10 जिलों में 75 ब्लाकों के 3000 गांवों और मणिपुर के सात जिलों के 25 ब्लाकों के 750 गांवों में लागू की गई। नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के क्षेत्र में पंजाब और मणिपुर सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में प्रमुख हैं।
·         इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में नशाखोरी निवारण, चिकित्सा और पुनर्वास के लिए जहां सरकार और गैर-सरकारी संगठन जमकर प्रयास कर रहे हैं, वहीं लोगों को भी अपना रवैया शराबखोरों और नशीले पदार्थों के आदी लोगों के प्रति बदलने की जरूरत है। लोगों को चाहिए कि वह उन्हें अलग-थलग करने और पुनर्वास केंद्रों को भेजने के बजाए समाज की मुख्य धारा में लाने के प्रयास करें।

   सरिता बरारा

सौर ऊर्जा



सौर ऊर्जा वह उर्जा है जो सीधे सूर्य से प्राप्त की जाती है। सौर उर्जा ही मौसम एवं जलवायु का परिवर्तन करती है। यहीं धरती पर सभी प्रकार के जीवन (पेड़-पौधे और जीव-जन्तु) का सहारा है।
वैसे तो सौर उर्जा के विविध प्रकार से प्रयोग किया जाता है, किन्तु सूर्य की उर्जा को विदयुत उर्जा में बदलने को ही मुख्य रूप से सौर उर्जा के रूप में जाना जाता है। सूर्य की उर्जा को दो प्रकार से विदुत उर्जा में बदला जा सकता है। पहला प्रकाश-विद्युत सेल की सहायता से और दूसरा किसी तरल पदार्थ को सूर्य की उष्मा से गर्म करने के बाद इससे विद्युत जनित्र चलाकर।
सूर्य एक दिव्य शक्ति स्रोतशान्त व पर्यावरण सुहृद प्रकृति के कारण नवीकरणीय सौर ऊर्जा को लोगों ने अपनी संस्कृति व जीवन यापन के तरीके के समरूप पाया है। विज्ञान व संस्कृति के एकीकरण तथा संस्कृति व प्रौद्योगिकी के उपस्करों के प्रयोग द्वारा सौर ऊर्जा भविष्य के लिए अक्षय ऊर्जा का स्रोत साबित होने वाली है।
सूर्य से सीधे प्राप्त होने वाली ऊर्जा में कई खास विशेषताएं हैं। जो इस स्रोत को आकर्षक बनाती हैं। इनमें इसका अत्यधिक विस्तारित होना, अप्रदूषणकारी होना व अक्षुण होना प्रमुख हैं। सम्पूर्ण भारतीय भूभाग पर 5000 लाख करोड़ किलोवाट घंटा प्रति वर्ग मी० के बराबर सौर ऊर्जा आती है जो कि विश्व की संपूर्ण विद्युत खपत से कई गुने अधिक है। साफ धूप वाले (बिना धुंध व बादल के) दिनों में प्रतिदिन का औसत सौर-ऊर्जा का सम्पात 4 से 7 किलोवाट घंटा प्रति वर्ग मीटर तक होता है। देश में वर्ष में लगभग 250 से 300 दिन ऐसे होते हैं जब सूर्य की रोशनी पूरे दिन भर उपलब्ध रहती है।
सौर ऊर्जा, जो रोशनी व उष्मा दोनों रूपों में प्राप्त होती है, का उपयोग कई प्रकार से हो सकता है। सौर उष्मा का उपयोग अनाज को सुखाने, जल उष्मन, खाना पकाने, प्रशीतलन, जल परिष्करण तथा विद्युत ऊर्जा उत्पादन हेतु किया जा सकता है। फोटो वोल्टायिक प्रणाली द्वारा सौर प्रकाश को बिजली में रूपान्तरित करके रोशनी प्राप्त की जा सकती है, प्रशीतलन का कार्य किया जा सकता है, दूरभाष, टेलीविजन, रेडियो आदि चलाए जा सकते हैं, तथा पंखे व जल-पम्प आदि भी चलाए जा सकते हैं।
जल का उष्मन सौर-उष्मा पर आधारित प्रौद्योगिकी का उपयोग घरेलू, व्यापारिक व औद्योगिक इस्तेमाल के लिए जल को गरम करने में किया जा सकता है। देश में पिछले दो दशकों से सौर जल-उष्मक बनाए जा रहे हैं। लगभग 4,50,000 वर्गमीटर से अधिक क्षेत्रफल के सौर जल उष्मा संग्राहक संस्थापित किए जा चुके हैं जो प्रतिदिन 220 लाख लीटर जल को 60-70° से० तक गरम करते हैं। भारत सरकार का अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय इस ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने हेतु प्रौद्योगिकी विकास, प्रमाणन, आर्थिक एवं वित्तीय प्रोत्साहन, जन-प्रचार आदि कार्यक्रम चला रहा है। इसके फलस्वरूप प्रौद्योगिकी अब लगभग परिपक्वता प्राप्त कर चुकी है तथा इसकी दक्षता और आर्थिक लागत में भी काफी सुधार हुआ है। वृहद् पैमाने पर क्षेत्र-परिक्षणों द्वारा यह साबित हो चुका है कि आवासीय भवनों, रेस्तराओं, होटलों, अस्पतालों व विभिन्न उद्योगों (खाद्य परिष्करण, औषधि, वस्त्र, डिब्बा बन्दी, आदि) के लिए यह एक उचित प्रौद्योगिकी है।
जब हम सौर उष्मक से जल गर्म करते हैं तो इससे उच्च आवश्यकता वाले समय में बिजली की बचत होती है। 100 लीटर क्षमता के 1000 घरेलू सौर जल-उष्मकों से एक मेगावाट बिजली की बचत होती है। साथ ही 100 लीटर की क्षमता के एक सौर उष्मक से कार्बन डाई आक्साइड के उत्सर्जन में प्रतिवर्ष 1.5 टन की कमी होगी। इन संयंत्रों का जीवन-काल लगभग 15-20 वर्ष का है।
सौर-पाचक (सोलर कुकर)' सौर उष्मा द्वारा खाना पकाने से विभिन्न प्रकार के परम्परागत ईंधनों की बचत होती है। बाक्स पाचक, वाष्प-पाचक व उष्मा भंडारक प्रकार के एवं भोजन पाचक, सामुदायिक पाचक आदि प्रकार के सौर-पाचक विकसित किए जा चुके हैं। ऐसे भी बाक्स पाचक विकसित किए गये हैं जो बरसात या धुंध के दिनों में बिजली से खाना पकाने हेतु प्रयोग किए जा सकते हैं। अबतक लगभग 4,60,000सौर-पाचक बिक्री किए जा चुके हैं।
सौर वायु उष्मन सूरज की गर्मी के प्रयोग द्वारा कटाई के पश्चात कृषि उत्पादों व अन्य पदार्थों को सुखाने के लिए उपकरण विकसित किए गये हैं। इन पद्धतियों के प्रयोग द्वारा खुले में अनाजों व अन्य उत्पादों को सुखाते समय होने वाले नुकसान कम किए जा सकते हैं। चाय पत्तियों, लकड़ी, मसाले आदि को सुखाने में इनका व्यापक प्रयोग किया जा रहा है।
सौर स्थापत्य किसी भी आवासीय व व्यापारिक भवन के लिए यह आवश्यक है कि उसमें निवास करने वाले व्यक्तियों के लिए वह सुखकर हो। ``सौर-स्थापत्य वस्तुत: जलवायु के साथ सामन्जस्य रखने वाला स्थापत्य है। भवन के अन्तर्गत बहुत सी अभिनव विशिष्टताओं को समाहित कर जाड़े व गर्मी दोनों ऋतुओं में जलवायु के प्रभाव को कम किया जा सकता है। इसके चलते परम्परागत ऊर्जा (बिजली व ईंधन) की बचत की जा सकती है।
आदित्य सौर कार्यशालाएँ भारत सरकार के अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय के सहयोग से देश के विभिन्न भागों में ``आदित्य सौर कार्यशालाएँ स्थापित की जा रही हैं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरणों की बिक्री, रखरखाव, मरम्मत एवं तत्सम्बन्धी सूचना का प्रचार-प्रसार इनका मुख्य कार्य होगा। सरकार इस हेतु एकमुश्त धन और दो वर्षों तक कुछ आवर्ती राशि उपलब्ध कराती है। यह अपेक्षा रखी गयी है कि ये कार्यशालाएँ ग्राहक-सुहृद रूप से कार्य करेंगी एवं अपने लिए धन स्वयं जुटाएंगी।
सौर फोटो वोल्टायिक कार्यक्रम सौर फोटो वोल्टायिक तरीके से ऊर्जा, प्राप्त करने के लिए सूर्य की रोशनी को सेमीकन्डक्टर की बनी सोलार सेल पर डाल कर बिजली पैदा की जाती है। इस प्रणाली में सूर्य की रोशनी से सीधे बिजली प्राप्त कर कई प्रकार के कार्य सम्पादित किये जा सकते हैं।
भारत उन अग्रणी देशों में से एक है जहाँ फोटो वोल्टायिक प्रणाली प्रौद्योगिकी का समुचित विकास किया गया है एवं इस प्रौद्योगिकी पर आधारित विद्युत उत्पादक इकाईयों द्वारा अनेक प्रकार के कार्य सम्पन्न किये जा रहे हैं। देश में नौ कम्पनियों द्वारा सौर सेलों का निर्माण किया जा रहा है एवं बाइस द्वारा फोटोवोल्टायिक माड्यूलों का। लगभग 50 कम्पनियां फोटो वोल्टायिक प्रणालियों के अभिकल्पन, समन्वयन व आपूर्ति के कार्यक्रमों से सक्रिय रूप से जुड़ी हुयी हैं। सन् 1996-99 के दौरान देश में 9.5 मेगावाट के फोटो वोल्टायिक माड्यूल निर्मित किए गये। अबतक लगभग 600000 व्यक्तिगत फोटोवोल्टायिक प्रणालियां (कुल क्षमता 40 मेगावाट) संस्थापित की जा चुकी हैं। भारत सरकार का अपारम्परिक ऊर्जा स्रोत मंत्रालय सौर लालटेन, सौर-गृह, सौर सार्वजनिक प्रकाश प्रणाली, जल-पम्प, एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एकल फोटोवोल्टायिक ऊर्जा संयंत्रों के विकास, संस्थापना आदि को प्रोत्साहित कर रहा है।
फोटो वोल्टायिक प्रणाली माड्यूलर प्रकार की होती है। इनमें किसी प्रकार के जीवाष्म उर्जा की खपत नहीं होती है तथा इनका रख रखाव व परिचालन सुगम है। साथ ही ये पर्यावरण सुहृद हैं। दूरस्थ स्थानों, रेगिस्तानी इलाकों, पहाड़ी क्षेत्रों, द्वीपों, जंगली इलाकों आदि, जहाँ प्रचलित ग्रिड प्रणाली द्वारा बिजली आसानी से नहीं पहुँच सकती है, के लिए यह प्रणाली आदर्श है। अतएव फोटो वोल्टायिक प्रणाली दूरस्थ दुर्गम स्थानों की दशा सुधारने में अत्यन्त उपयोगी है।
सौर लालटेन सौर लालटेन एक हल्का ढोया जा सकने वाली फोटो वोल्टायिक तंत्र है। इसके अन्तर्गत लालटेन, रख रखाव रहित बैटरी, इलेक्ट्रानिक नियंत्रक प्रणाली, 7 वाट का छोटा फ्लुओरेसेन्ट लैम्प युक्त माड्यूल तथा एक 10 वाट का फोटो वोल्टायिक माड्यूल आता है। यह घर के अन्दर व घर के बाहर प्रतिदिन 3 से 4 घंटे तक प्रकाश दे सकने में सक्षम है। किरासिन आधारित लालटेन, ढ़िबरी, पेट्रोमैक्स आदि का यह एक आदर्श विकल्प है। इनकी तरह न तो इससे धुआँ निकलता है, न आग लगने का खतरा है, और न स्वास्थ्य का। अबतक लगभग 2.50,000 के उपर सौर लालटेने देश के ग्रामीण इलाकों में कार्यरत हैं।
सौर जल-पम्प फोटो वोल्टायिक प्रणाली द्वारा पीने व सिंचाई के लिए कुओं आदि से जल का पम्प किया जाना भारत के लिए एक अत्यन्त उपयोगी प्रणाली है। सामान्य जल पम्प प्रणाली में 900 वाट का फोटो वाल्टायिक माड्यूल, एक मोटर युक्त पम्प एवं अन्य आवश्यक उपकरण होते हैं। अबतक 4,500 से उपर सौर जल पम्प संस्थापित किये जा चुके हैं।
ग्रामीण विद्युतीकरण (एकल बिजली घर) फोटोवोल्टायिक सेलों पर आधारित इन बिजली घरों से ग्रिड स्तर की बिजली ग्रामवासियों को प्रदान की जा सकती है। इन बिजली घरों में अनेकों सौर सेलों के समूह, स्टोरेज बैटरी एवं अन्य आवश्यक नियंत्रक उपकरण होते हैं। बिजली को घरों में वितरित करने के लिए स्थानीय सौर ग्रिड की आवश्यकता होती है। इन संयंत्रों से ग्रिड स्तर की बिजली व्यक्तिगत आवासों, सामुदायिक भवनों व व्यापारिक केन्द्रों को प्रदान की जा सकती है। इनकी क्षमता 1.25 किलोवाट तक होती है। अबतक लगभग एक मेगावाट की कुल क्षमता के ऐसे संयंत्र देश के विभिन्न हिस्सों में लगाए जा चुके हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, देश का उत्तर पूर्वी क्षेत्र, लक्षद्वीप, बंगाल का सागर द्वीप, व अन्डमान निकोबार द्वीप समूह प्रमुख हैं।
सार्वजनिक सौर प्रकाश प्रणाली ग्रामीण इलाकों में सार्वजनिक स्थानों एवं गलियों, सड़कों आदि पर प्रकाश करने के लिए ये उत्तम प्रकाश स्रोत है। इसमें 74 वाट का एक फोटो वोल्टायिक माड्यूल, एक 75 अम्पीयर-घंटा की कम रख-रखाव वाली बैटरी तथा ११ वाट का एक फ्लुओरेसेन्ट लैम्प होता है। शाम होते ही यह अपने आप जल जाता है और प्रात:काल बुझ जाता है। देश के विभिन्न भागों में अबतक 40,000 से अधिक इकाईयां लगायी जा चुकी है।
घरेलू सौर प्रणाली घरेलू सौर प्रणाली के अन्तर्गत 2 से 4 बल्ब (या ट्यूब लाइट) जलाए जा सकते हैं, साथ ही इससे छोटा डीसी पंखा और एक छोटा टेलीविजन 2 से 3 घंटे तक चलाए जा सकते हैं। इस प्रणाली में 37 वाट का फोटो वोल्टायिक पैनेल व 40 अंपियर-घंटा की अल्प रख-रखाव वाली बैटरी होती है। ग्रामीण उपयोग के लिए इस प्रकार की बिजली का स्रोत ग्रिड स्तर की बिजली के मुकाबले काफी अच्छा है। अबतक पहाड़ी, जंगली व रेगिस्तानी इलाकों के लगभग 1,00,000 घरों में यह प्रणाली लगायी जा चुकी है।
सौर ऊर्जा का उद्योग एक नया लेकिन तेज़ गति से विकास कर रहा उद्योग है। पिछले 10 वर्षों के दौरान दुनिया में उन प्रौद्योगिकियों का त्वरित विकास हो रहा है जिनकी सहायता से सौर ऊर्जा को बिजली में बदला जा रहा है। केवल आर्थिक कारणों से ही यह बिजली घर-घर में नहीं पहुँचाई जा रही है। सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन बहुत महंगा पड़ता है।
सौर ऊर्जा को बिजली में परिवर्तित करने के औद्योगिक पैमाने के प्रयोग लगभग 30 साल पहले शुरू हो गए थे। लेकिन पिछले दशक में ही सौर ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण का काम बड़े पैमाने पर हुआ है। सौर ऊर्जा पर आधारित पहले बिजलीघर का निर्माण स्पेन में किया गया है। आजकल वहाँ सन् 2008 से दुनिया का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा बिजलीघर चल रहा है। दुनिया भर में सैकड़ों सौर ऊर्जा बिजली संयंत्र काम कर रहे हैं। ऐसे बिजलीघर न केवल यूरोप और अमरीका में मौजूद हैं बल्कि जापान, थाईलैंड, भारत, चीन में भी काम कर रहे हैं।
उदाहरण के लिए, सौर पैनलों और उनसे संबंधित उपकरणों के उत्पादन की दृष्टि से चीन दुनिया में पहले स्थान पर है। उसका कुछ ही सालों में नए सौर एवं तापीय विद्युत संयंत्रों का निर्माण करने का इरादा है। चीन को ऊर्जा संसाधनों की सख्त ज़रूरत है। इसलिए वह इन परियोजनाओं के लिए पैसा खर्च करने से भी कोई संकोच नहीं कर रहा है। बेशक, कोई भी उत्पादन उसके प्रारंभिक चरण में महंगा ही पड़ता है, लेकिन समय बीतने के साथ साथ वह सस्ता हो जाता है। इस सिलसिले में कारगर ऊर्जा उपयोग केंद्र के कार्यकारी निदेशक ईगर बश्मकोव ने कहा-
सौर ऊर्जा से बनी बिजली को अधिक सस्ती और सुलभ बनाने के लिए वैज्ञानिक खोजों का काम लगातार जारी है। किसी भी ऊर्जा संसाधन के साथ ऐसा ही होता है। आप को याद होगा कि शुरूआत में तेल कैसे पैदा किया गया था और वह कितना महंगा था। परमाणु ऊर्जा के विकास के संबंध में भी ऐसा ही हुआ था। सौर ऊर्जा के संबंध में हमें पहले ही काफ़ी अनुभव हो चुका है। इसलिए हमारे पास सौर ऊर्जा पर आधारित बिजली की उत्पादन-लागत कम करने के बहुत अच्छे अवसर मौजूद हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि किसी भी पदार्थ की मात्रा यकीनन उसकी गुणवत्ता में बदल जाती है। दुनिया भर में कई निजी कंपनियां सरकारी एजेंसियों के समर्थन से ठोस परियोजनाएं बना रही हैं। उदाहरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात के मसदार शहर में "भविष्य के शहर" का निर्माण किया जा रहा है। वहाँ बिजली का उत्पादन "हरित प्रौद्योगिकियों" की सहायता से किया जाएगा। सौर ऊर्जा बिजलीघर सीधे इमारतों की छतों पर बनाए जाएंगे। सहारा में बड़े पैमाने की डेज़र्टेक परियोजना को पूरे ज़ोरों से अमली जामा पहनाया जा रहा है। एक योजना के अनुसार, 40 साल में वहाँ इतनी ज़्यादा बिजली पैदा की जाएगी कि वह पूरे यूरोप में उपभोक्ताओं की 20 प्रतिशत आवश्यकताओं को पूरा कर सकेगी।
विशेषज्ञों की आम राय यह है कि अर्थव्यवस्था ही सौर ऊर्जा के भविष्य को निर्धारित करेगी। अगर सौर ऊर्जा की लागत कम करने में हमें सफलता मिलेगी तो पूरी दुनिया में सौर ऊर्जा-बिजलीघरों का निर्माण होने लगेगा। अर्थशास्त्रियों का मानना है कि यदि उपभोक्ता स्वच्छ ऊर्जा के लिए पैसा नहीं दे सकेंगे तो मानव-जाति आगे भी तेल, प्राकृतिक गैस और लकड़ी का उपयोग तब तक करती रहेगी जब तक कि हमारी पृथ्वी इन संसाधनों से पूरी तरह वंचित नहीं हो जाएगी, या फिर वैज्ञानिक जब तक किसी बिलकुल सस्ती प्रौद्योगिकी की खोज नहीं कर लेंगे

कुल पेज दृश्य