बुधवार, 28 नवंबर 2012

भारत के प्रमुख तकनीकी संस्थान एवं उनके मुख्यालय

वैज्ञानिक एवं तकनीकी संस्थान
मुख्यालय
इण्डियन एसोसिएशन फॉर कल्टिवेशन ऑफ़ साइंस
कोलकाता
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्रॉपिकल मीटिरियोलॉजी
पुणे
भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान
बंगलुरू
जवाहरलाल नेहरू उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केन्द्र
बंगलुरू
रमन अनुसंधान संस्थान
बंगलुरू
इण्डियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ जिओमैगनेटिज्म
मुम्बई
भारतीय विज्ञान अकादमी
बंगलुरू
भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी
नई दिल्ली
भारतीय विज्ञान कांग्रेस संघ
कोलकाता
भारतीय राष्ट्रीय इंजीनियरी अकादमी
नई दिल्ली
भारतीय राष्ट्रीय महासागर और सूचना सेवा केन्द्र
हैदराबाद
राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान
चेन्नई
राष्ट्रीय अंटार्कटिक और महासागर शोध केन्द्र
गोआ
राष्ट्रीय जैविक विज्ञान केन्द्र
बंगलुरू
राष्ट्रीय प्रतिरक्षीकरण संस्थान
नई दिल्ली
राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र
पुणे
राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र
मानेसर (हरियाणा)
राष्ट्रीय पौध जीनोम अनुसंधान केन्द्र
नई दिल्ली
राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान आँकड़ा केन्द्र
नई दिल्ली
राष्ट्रीय परीक्षण और अंशांकन प्रमाणन बोर्ड
नई दिल्ली
राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी
इलाहाबाद
सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान
हैदराबाद
बोस संस्थान
कोलकाता
आगरकर अनुसंधान संस्थान
तिरुवनन्तपुरम
वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ हिमालयन जिओलॉजी
देहरादून
एस.एन. बोस राष्ट्रीय मूल विज्ञान केन्द्र
कोलकाता
बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ़ पेलियोबोटनी
लखनऊ
टेक्नोलॉजी इम्फ़ार्मेशन फ़ोरकास्टिंग एण्ड असेसमेंट काउंसिल
नई दिल्ली
विज्ञान प्रसार
नई दिल्ली
तरल क्रिस्टल शोध केन्द्र
बंगलुरू
आर्यभट्ट अनुसंधान वैधशाला
नैनीताल
परमाणु खनिज अनुसंधान और अन्वेषण निदेशालय
हैदराबाद
भारतीय यूरेनियम निगम लिमिटेड
जादूगुड़ा (झारखण्ड)
गुरुजल बोर्ड
मुम्बई
नाभिकीय ईधन परिसर
हैदराबाद
भाभा एटोमिक रिसर्च सेन्टर
मुम्बई
श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ़ केमिकल रिसर्च
नई दिल्ली
प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान (आई.पी..)
अहमदाबाद
हरीशचन्द्र अनुसंधान संस्थान
चेन्नई
भौतिकी संस्थान
भुवनेश्वर
वेरिएवल एनर्जी साइक्लोट्रोन सेंटर
कोलकाता
परमाणु ऊर्जा विभाग
मुम्बई
एकीकृत तटीय और समुद्री क्षेत्र प्रबन्धन
चेन्नई
समुद्री जीव संसाधन और पारिस्थितिकी केन्द्र
कोच्चि
हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड
उदयपुर
डीएनए फ़िंगर प्रिंटिंग तथा नैदानिकी केन्द्र
हैदराबाद
जैव संसाधन एवं निरन्तर विकास संस्थान
इम्फाल
जीवन विज्ञान संस्थान
भुवनेश्वर
फ़िजिकल रिसर्च लेबोरेटरी
अहमदाबाद
एस.वी. राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान
सूरत
साहा न्यूक्लीयर फ़िजिक्स संस्थान
कोलकाता
सीस्मिक रिसर्च सेंटर
गौरीविदानुर
श्रीराम चेन्नई अनुसंधान संस्थान
नई दिल्ली
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ण्डामेंटल रिसर्च
मुम्बई
सेंटर फ़ॉर मेरीन लिविंग रिसोर्स एण्ड इकोलॉजी
कोच्चि
मैथमेटिकल साइंस संस्थान
चेन्नई
भौतिकी संस्थान
भुवनेश्वर
राष्ट्रीय जीव विज्ञान केन्द्र
बंगलुरू
सर्वेक्षण प्रशिक्षण संस्थान
हैदराबाद
यूरेनियम कॉर्पेरेशन ऑफ़ इण्डिया लिमिटेड
जादुगुडा (झारखण्ड)
विश्वेस्वरैया राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान
नागपुर


मंगलवार, 27 नवंबर 2012

जैव विविधता


जैव विविधता, किसी दिये गये पारिस्थितिकी तंत्र, बायोम, या एक पूरे ग्रह में जीवन के रूपों की विभिन्नता का परिमाण है। जैव विविधता किसी जैविक तंत्र के स्वास्थ्य का द्योतक है। पृथ्वी पर जीवन आज लाखों विशिष्ट जैविक प्रजातियों के रूप में उपस्थित हैं। सन् 2010 को जैव विविधता का अंतरराष्ट्रीय वर्ष, घोषित किया गया है।

संकट में जैव-विविधता

मानव की बढती आबादी व भोगवादी पाश्चात्य संस्कृति आधारित विकास की अवधारणा ने भारत के मूल प्राकृतिक स्वरू प को नष्ट कर दिया है। नतीजतन जलवायु परिवर्तन, तापमान का बढना, हिम खण्डों का तेजी से पिघलना, समुद्र का जल स्तर बढना और वायु मण्डल की ओजोन परत में छेद होने जैसी घटनाएं बढने लगी हैं। इसका सीधा प्रभाव विभिन्न क्षेत्रों की भौगोलिक पारिस्थितिकी पर पड रहा है। वनस्पति व वन्य-जीव जन्तुओं की कई प्रजातियां लुप्त हो गई हैं और कई समाप्ति के कगार पर हैं।

जैव विविधता की दृष्टि से भारतीय उपमहाद्वीप की भौगोलिक संरचना तथा भू-आकृतियां विश्व के कई देशों से अधिक आकर्षक तथा विविधता लिए हुए हैं। यहां संपूर्ण विश्व की 2 प्रतिशत भूमि पर पांच प्रतिशत जैव विविधता है। यहां वनस्पति की 45 हजार प्रजातियां पाई जाती हैं, जो विश्व की वानस्पतिक प्रजातियों का 10.78 प्रतिशत है। इनमें से 15 हजार पुष्प पल्लवित प्रजातियां हैं। वन्य प्राणियों की गणना की दृष्टि से भारत में 89 हजार 451 प्रजातियां पाई जाती हैं, जो विश्व का 7.31 प्रतिशत है। हाल ही में प्रकाशित आई.यू.सी.एन. के सर्वे पर आधारित रिपोर्ट के अनुसार भारत में 240 वनस्पति की प्रजातियां और वन्य प्राणियों की 321 प्रजातियां समाप्ति की संवेदनशीलता की सीमा के निकट पहुंच गई है। वैज्ञानिक इसका मुख्य कारण प्राकृतिक आवासों का ह्रास, प्राकृतिक संसाधनों का अतिदोहन, घटते वन क्षेत्र, वनों की सघनता कम होना, औद्योगीकरण तथा अवैज्ञानिक तरीके से खनन के साथ अवैध शिकार और तस्करी को मानते हैं।
भारत के पारिस्थितिकी तंत्र में मरूस्थल, जहां पहले घास के मैदान थे तथा पशुपालन मुख्य व्यवसाय था, इंदिरा गांधी नहर के आने से मरूस्थल में खेती होने लगी जो मरूस्थलीय पारिस्थितिकी के प्रतिकूल थी। इससे पारम्परिक वनस्पति व वन्य जीवों का लोप होना शुरू हुआ। साथ ही मरू भूमि में जल प्लावनता और भू-क्षारीयता जैसे अवगुण पैदा होने लगे। इससे भूमि बंजर होने लगी। अरावली व मरूस्थल को हरा-भरा बनाने की चाह में सरकार ने विलायती बबूल (प्रोसोपिस जुलीफ्लोरा) का व्यापक रू प से बीजारोपण करवाया। इससे हरियाली में तो वृद्धि हुई, परन्तु इससे दूरगामी दुष्परिणाम हुए। इसी तरह अनियंत्रित खनन उद्योग ने किसी भी पहाड या नदी को अछूता नहीं छोडा है। इससे न केवल प्राकृतिक आवास तथा जैव विविधता नष्ट हो रही है, बल्कि वनों के नष्ट होने से स्थानीय तापमान में वृद्धि, वर्षा का कम होना और स्थानीय जलस्त्रोत भी नष्ट हो रहे हैं।

अत: सरकार को संतुलित व टिकाऊ विकास के लिए भौगोलिक और पारिस्थितिकीय आवश्यताओं के अनुसार विकास की योजनाएं बनानी चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर पर्यावरण व विकास में हरसंभव सामंजस्य रखने का प्रयत्न करना चाहिए। जैव विविधता व प्राकृतिक पर्यावरण को अक्षुण्ण रखने के लिए यथासंभव नदी-नालों व पहाडों का सीमांकन कर उन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास करना होगा। वैदिक परम्पराओं की पुन: स्थापना के साथ ही वृक्ष को हमारा परम मित्र मानते हुए नव प्रकृति जागृत परम्परा का शुभारम्भ करना होगा। इससे जैव विविधता के विकास के साथ-साथ पारिस्थितिकीय तंत्र का भी विकास होगा। इन प्रयासों में वन एवं वन्यजीवों के आवासों को संरक्षित करना, जैविक उद्यानों का निर्माण, राष्ट्रीय उद्यानों व अभयारण्य कानून और नियमों का निर्माण कर क्रियान्वयन करना शामिल है।
दुर्भाग्यवश भोगवादी पाश्चात्य सभ्यता की अंधी दौड में आज हम प्रकृति से सामंजस्य रखने की परम्परा को भूलते जा रहे हैं। अथर्ववेद में कहा गया है कि पृथ्वी मेरी माता है, मैं पृथ्वी का पुत्र हूं अर्थात् भूमि से हमारे "मां-बेटे" का सम्बन्ध त्याग कर हम भूमि को भोग्या के रूप में देखने लगे हैं। ऎसे में वन, वन्यजीव या फिर उनके प्राकृतिक आवास सभी विनाश के कगार पर खडे हो गए हैं। 

कमल नारायण जोशी

जैव प्रौद्योगिकी




जैव प्रौद्योगिकी की वैश्विक पहचान, त्‍वरित रूप से उभरती, व्‍यापक विस्‍तार वाली प्रौद्योगिकी के रूप में हुई है। यह विज्ञान का अग्रणी क्षेत्र है जो राष्‍ट्र की वृद्धि और विकास में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसका आशय किसी भी प्रौद्योगिकीय अनुप्रयोग से है जो जैव-विज्ञानी रूपों का उपयोग करता और प्रणालियों का प्रयोग करता है वह भी नियंत्रण योग्‍य तरीके से, जिससे कि नए और उपयोगी उत्‍पादों और प्रक्रियाओं का उत्‍पादन किया जा सके तथा विद्यमान उत्‍पादों को परिवर्तित किया जा सके। यह न केवल मानव जाति को लाभ पहुंचाना चाहता है अपितु अन्‍य जीव रूपों को भी जैसा कि सूक्ष्‍म जीव। यह पर्यावरण में हानिकारक हाइड्रोकार्बन कम करके, प्रदूषण नियंत्रण करके अनुकूल पारिस्थितिकी संतुलन कायम रखने में सहायता करता है।
भारत में जैव प्रौद्योगिकी ज्ञान आधारित क्षेत्रों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र है। इसे शक्तिशाली समर्थकारी प्रौद्योगिकी माना गया है जो कृषि, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, औद्योगिक प्रक्रियान्‍वयन और पर्यावरणीय स्थायित्‍व में क्रांति ला सकता है। आज कल इसका बढ़ता प्रयोग विभिन्‍न किस्‍म की फसलों के विकास और विशिष्‍ट रूप से विकसित किस्‍मों केलिए किया जाता है, नए भेषजीय उत्‍पाद, रसायन, सौंदर्य प्रसाधनों, उर्वरक का आधिक्‍य, वृद्धि वर्धक, प्रसंस्‍कृत खाद्य पदार्थ, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल के उपकरण और पर्यावरण से संबंधित तत्‍व आदि। भारतीय जैव-प्रौद्योगिकी वर्ग ने वैश्विक मंच पर त्‍वरित वृद्धि की है। काफी बड़ी संख्‍या में उपचारिक जैव प्रौद्योगिकीय औषध हैं और टीके हैं, जिनका देश में उत्‍पादन और विपणन किया जा रहा है और मानव जाति की अपार सहायता की जा रही है। क्षेत्रक ने 1.07 बिलियन डॉलर का राजस्‍व अर्जित किया जिसने वर्ष 2005-06 में 36.55 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की।

भारत की पहचान वृद्धि जैव विविधता देश के रूप में हुई है। जैव प्रौद्योगिकी देश की विविध जैव-विज्ञानी संसाधनों को आर्थिक सम्‍पन्‍नता और रोजगार के अवसरों में परिवर्तित करने के लिए मार्ग प्रदान करता है। अनेकानेक कारक हैं जो जैव-प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशिष्‍ट क्षमता विकसित करने के लिए प्रेरणा सृजित करते हैं। वे हैं : वैज्ञानिक मानव संसाधन का विशाल भंडार अर्थात वैज्ञानिकों और अभियंताओं का एक मजबूत समूह, किफायती विनिर्माण क्षमताएं, अनेक राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाएं, जिसमें हजारों वैज्ञानिकों को रोजगार मिला हुआ है, जैव विज्ञान में अकादमी उत्‍कृष्‍टता के केन्‍द्र, अनेकानेक मेडिकल कॉलेज, शैक्षिक और प्रशिक्षण संस्‍थान, जो जैव प्रौद्योगिकी में डिग्री और डिप्‍लोमा प्रदान करते हैं, जैव-सूचना विज्ञान और जीव विज्ञानी विज्ञान, असरदार औषध और भेषज उद्योग, तथा तेजी से विकसित होती उपचारात्‍मक क्षमताएं।

भारत में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्रक के विकास के लिए शीर्ष प्राधिकरण है। इसकी स्‍थापना देश में विभिन्‍न जैव प्रौद्योगिकीय कार्यक्रमों और क्रियाकलापों की योजना बनाने संवर्धन करने और समन्‍वयन करने के लिए की गई है। यह राष्‍ट्रीय अनुसंधान प्रयोगशालाओं, विश्‍वविद्यालयों और विभिन्‍न क्षेत्रकों में अनुसंधान बुनियादों, जो जैव प्रौद्योगिकी से संबंधित है, के लिए सहायता अनुदान की सहायता प्रदान करने के लिए नोडल एजेंसी है। विभाग की मुख्‍य जिम्‍मेदारियां निम्‍नलिखित हैं :-

·         जैव प्रौद्योगिकी के बड़े पैमाने पर उपयोग का संवर्धन करना
·         जैव प्रौद्योगिकी और संबंधित विनिर्माण के क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास के लिए उत्‍कृष्‍टता हेतु केन्‍द्रों की पहचान और स्‍थापना करना
·         अनुसंधान और विकास तथा उत्‍पादन को सहायता देने के लिए मूल संरचना सुविधाओं की स्‍थापना
·         नए पुन:मिश्रण डीएनए आधारित जैव प्रौद्योगिकीय प्रक्रियाओं उत्‍पादों और प्रौद्योगिकी के आयात के लिए सरकार के एजेंट के रूप में कार्य करना
·         प्रयोगशाला अनुसंधान, उत्‍पादन और अनुप्रयोगों के लिए जैव-सुरक्षा दिशानिर्देश विकसित करना
·         जैव प्रौद्योगिकी संबंधी तकनीकी और वैज्ञानिक पहल करना
·         मानव संसाधन विकास के लिए एकीकृत कार्यक्रम विकसित करना
·         जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र के ज्ञानाधार के विस्‍तार के लिए अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग का संवर्धन करना
·         जैव-प्रौद्योगिकी से संबंधित सूचनाओं के संग्रहण एवं प्रचार-प्रसार के लिए नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करना।

विभाग में चिकित्‍सा, कृषि तथा औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी के विभिन्‍न पक्षों पर कार्य करने के लिए अधिदेशित स्‍वायत्त संस्‍थान हैं। ये हैं:-

·         राष्‍ट्रीय प्रतिरक्षाविज्ञान संस्‍थान, नई दिल्‍ली
·         राष्‍ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्‍द्र, पुने
·         डीएनए फिंगर प्रिंटिंग और डायग्‍नोस्टिक, हैदराबाद
·         राष्‍ट्रीय मस्तिष्‍क अनुसंधान केन्‍द्र, मानेसर, हरियाणा
·         राष्‍ट्रीय पादप जीनोम अनुसंधान केन्‍द्र, नई दिल्‍ली
·         जैव-संसाधन और स्‍थायी विकास संस्‍थान, इम्‍फाल
·         जीवन विज्ञान संस्‍थान, भुवनेश्‍वर

जबकि विभाग में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम जो जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्रक के विकास के लिए कार्य करते हैं, निम्‍नलिखित हैं :-

·         भारत इम्‍यूनोलॉजिकल एंड बायोलॉजिकल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, भुवनेश्‍वर
·         इंडियन वैक्‍सीन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, गुड़गांव
इसके अलावा, 'राष्‍ट्रीय जैव संसाधन विकास बोर्ड (एनबीडीबी)' की स्‍थापना विभाग के अंतर्गत की गई है ताकि अनुसंधान और विकास तथा जैव संसाधनों का स्‍थायी उपयोगिता विशेषकर नए उत्‍पादों और प्रक्रियाओं के विकास के लिए जैव-प्रौद्योगिकी और संबंधित वैज्ञानिक तरीकों के प्रभावी अनुप्रयोग के लिए विस्‍तृत नीतिगत ढांचे का निर्णय किया जा सके। बोर्ड जैव विज्ञान के आधुनिक उपकरणों का उपयोग करते हुए त्‍वरित अनुसंधान और विकास के माध्‍यम से राष्‍ट्र की आर्थिक सम्‍पन्‍नता के लिए वैज्ञानिक कार्य योजना का विकास करना चाहता है। बोर्ड के क्रियाकलापों की सहायता करने के लिए एक राष्‍ट्रीय संचालन समिति का गठन किया गया है। जनवरी 2008 में आयोजित अपनी प्रथम बैठक में एनबीडीबी ने 3 प्राथमिकता क्षेत्रों को चुना है, जो है:- (i) पौधों, जंतुओं, सूक्ष्‍मजीवों और समुद्री संसाधनों की डिजिटल माल सूची तैयार करना ; (ii) अनुसंधान और विकास परियोजनाएं, कार्यक्रम समर्थन, उत्‍कृष्‍टता केन्‍द्रों की स्‍थापना, प्रशिक्षण गतिविधियां और प्रदर्शन, जिनसे विशेष क्षेत्रों के जैव संसाधनों का विकास किया जा सके, जैसे कि पूर्वोत्तर क्षेत्र, हिमालच क्षेत्र, तटीय और द्वीप पारिस्थितिकी प्रणालियां, रेगिस्‍तान क्षेत्र, इंडो-गंगा मैदान और प्रायद्वीप भारत; तथा (iii) ज्ञान सशक्‍तीकरण और मानव संसाधन विकास। बोर्ड के अन्‍य महत्‍वपूर्ण कार्य निम्‍नलिखित हैं :-

·         सं‍भावित वैज्ञानिक और आर्थिक मूल्य के जैव-संसाधनों के लिए प्रभावी एक्स सिटु संरक्षण का विकास करना
·         सुस्‍थापित आण्विक वंशावली के द्वारा जैविक संसाधनों का पूर्वानुमान योग्य समूहन का विकास करना
·         जैव-संसाधनों का जीन मैप निर्माण करना जो उपयोगी जीनों के स्‍थान निर्धारण में प्रयोग किया जा सकता है।
·         कृषि संबंधी कीटों और रोग प्रजनन के प्रबंधन में जैव विज्ञानी सॉफ्टवेयर के उपयोग का संवर्धन करना
·         जैव संसाधन में मूल्‍यवर्धन संवर्धित करना और जैव सूचना विज्ञान का सुदृढ़ करना
·         ऐसे सभी उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए मानव संसाधन को प्रशिक्षित करना।

विभाग निम्‍नलिखित के विस्‍तृत क्षेत्रों में जैव-प्रौद्योगिकी के विकास और अनुप्रयोग में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल कर रहा है :- (i) कृषि, वर्धित कृषि उत्‍पादकता, रोगों का विकास, सूखा और कीट रोधी किस्‍मों के रूप में; पारजीनी जीवों के अधिक उत्‍पादन किस्‍मों का उत्‍पादन (पौध और पशु), संकर बीजों का विकास, संश्‍लेषित/कृत्रिम बीज और प्रजनन के रूप में इंजीनियरी की गई फसलें, फसलों की प्रतिकूल मौसम और मृदावस्‍था के प्रति सहनशीलता का वर्धन करने द्वारा खाद्य सुरक्षा में सुधार; आदि (ii) स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, सुरक्षित और किफायती टीकों का विनिर्माण के रूप में, विभिन्‍न रोगों का आरंभ मे ही पता लगाना सुनिश्चित करने के लिए जैव-नैदानिकी किट का विकास, विभिन्‍न उपचारात्‍मक प्रोटीनों का उत्‍पादन, डीएनए फिंगर प्रिंट आदि का उपयोग के रूप में; (iii) उद्योग, विभिन्‍न एसिड और एल्‍कोहल को तैयार करने के रूप में, विटामिन, एंटीबायोटिक, स्‍टेरोइड असंख्‍य भेषजीय औषध और रसायन, खराब होने से औद्योगिक उत्‍पादों का बचाव आदि के रूप में; (iv) पर्यावरण और ऊर्जा, प्रदूषण नियंत्रण, जैव अवमूल्‍यन अपशिष्‍ट का पूरी तरह ऊर्जा में परिवर्तन जैसे बायोगैस ईंधन, अवमूल्‍य भूमि का पुनरुद्धार, प्रदूषक का पता लगाने के लिए बायोसेन्‍सर का विकास, औद्योगिक अपशिष्‍ट का उपचार आदि के रूप में।
ऐसे प्रयासों को अनुपूरित करने और जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्रक में बड़ी मात्रा में निवेश आकर्षित करने के लिए विभाग अनेकानेक नीतिगत पहलें और उपाय समय-समय पर कर रहा है। इनमें से सबसे अधिक महत्‍वपूर्ण 'राष्‍ट्रीय जैव-प्रौद्योगिकी विकास कार्यनीति' की घोषणा है यह समग्र नीतिगत ढांचे के रूप में है ताकि जैव प्रौद्योगिकी उद्योग को बढ़ाया जा सके। यह उन भंडारों को लेता है जो भविष्‍य के लिए पूरा किया जाता और ढांचा प्रदान करता है, जिसके अंतर्गत कार्य नीतियां और विशिष्‍ट कार्य क्षेत्रक को संवर्धित करने के लिए करने की आवश्‍यकता है। इस नीति का लक्ष्‍य कृषि और खाद्य जैव-प्रौद्योगिकी, औद्योगिक जैव-प्रौद्योगिकी, उपचारात्‍मक और चिकित्‍सा जैव-प्रौद्योगिकी पुनरुत्‍पादक और जातिगत दवाइयों, नैदानिक जैव-प्रौद्योगिकी जैव अभियंता, नैनो जैव प्रौद्योगिकी, विनिर्माण और जैव प्रक्रियान्‍वयन, अनुसंधान सेवाओं, जैव संसाधनों, पर्यावरण और बौद्धिक सम्‍पदा कानून के क्षेत्रों में उन्‍नति के मार्ग प्रशस्‍त करना है। नीतिगत ढांचे के मुख्‍य उद्देश्‍य हैं :- (i) भारत की अकादमी और औद्योगिक जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान क्षम‍ताओं को सुदृढ़ करने के लिए दिशा निर्धारित करना; (ii) व्‍यापारिक प्रतिष्‍ठानों, सरकार और अकादमियों के साथ प्रौद्योगिकी को अनुंधान से वाणिज्यिकरा की ओर ले जाने के लिए कार्य करना; (iii) भारत का समग्र औद्योगिक विकास बढ़ाना; (iv) लोगों को विज्ञान, अनुप्रयोग, जैव-प्रौद्योगिकी के लाभों और मुद्दों के बारे में सूचना देना; (v) जैव प्रौद्योगिकी की वृद्धि के लिए शिक्षण और कार्य शक्ति प्रशिक्षण क्षमताओं को बढ़ाना; (vi) भारत को जैव-प्रौद्योगिकी के लिए उत्‍कृष्‍ट अंतरराष्‍ट्रीय स्‍थान के रूप में स्‍थापित करना। दूसरे शब्‍दों में यह मानव संसाधन विकास, अकादमी और उद्योग अन्‍तरा पृष्‍ठ, मूल संरचना विकास, प्रयोगशाला और विनिर्माण, उद्योग व्‍यापार का संवर्धन, जैव प्रौद्योगिकी पार्क और ऊष्‍मायित्र, विनियामक प्रक्रम, सार्वजनिक शिक्षा और जागरूकता निर्माण जैसे मुद्दों पर बल देता है।
बायोटेक पार्क और बायोटेक इंक्‍यूबेटर केन्‍द्रों की स्‍थापना तथा विभिन्‍न राज्‍यों और संगठनों में प्रशिक्षण एवं पायलट परियोनजाओं की स्‍थापना जैव प्रौद्योगिकी शुरू करने वाली कम्‍पनियों के लिए उत्‍कृष्‍ट माहौल प्रदान करती है। इसके तहत युवा उद्यमियों को वित्तीय/युक्तिगत सहायता प्रदान करने की योजनाएं हैं, जो जैव प्रौद्योगिकी उद्योग में अधिक पूंजी कम करने की स्थिति में नहीं हैं परन्‍तु उनके पास विकास, डिजाइन और नए जैव प्रौद्योगिकी उत्‍पाद और प्रक्रियन्वयनों की जैव प्रौद्योगिकीय ऊष्‍मायित्र और पायलट स्‍तर की सुविधाओं का उपयोग करके पूर्ण बनाने की क्षमताएं हैं। कुछ मौजूदा जैव प्रौद्योगिकी पार्क/ऊष्‍मायित्र केन्‍द्रों और पायलट परियोजनाएं निम्‍नलिखित हैं :-

·         लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जैव प्रौद्योगिकी पार्क
·         जैव-प्रौद्योगिकी ऊष्‍मायित्र केन्‍द्र, हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
·         जैव प्रौद्योगिकी ऊष्‍मायित्र केन्‍द्र/पायलट संयंत्र सुविधाएं, केरल में
·         जैव प्रौद्योगिकी ऊष्‍मायित्र केन्‍द्र/हिमाचल प्रदेश में पायलट संयंत्र सुविधाएं
·         बैंगलोर में जैव प्रौद्योगिकी पार्क/ऊष्‍मायित्र केन्‍द्र और सार्वजनिक इंन्‍ट्रूमेन्‍टेशन सुविधा

इसके अलावा स्‍तंभ कोशिका अनुसंधान और उपचार के लिए मार्गदर्शी सिद्धांत तैयार किए गए हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने की प्रक्रिया प्रदान की जा सके कि मानव स्‍तंभ कोशिकाओं के साथ अनुसंधान एक उत्तरदायी तथा नैतिक दृष्टि से संवेदनशील रूप में किए जाते हैं और इनमें सामान्‍य रूप से जैव चिकित्‍सा अनुसंधान एवं विशेष रूप से समकोशिका अनुसंधान से संबंधित सभी विनियामक आवश्‍यकताओं का पालन किया जाता है। इन मार्गदर्शी सिद्धांतों का लक्ष्‍य है :- (i) नैतिकता के मुद्दों को ध्‍यान में रखते हुए स्‍तंभ कोशिका अनुसंधान और उपचार के लिए सामान्‍य सिद्धांतों का बनाना। (ii) अनुसंधान और उपचार के लिए मानव स्‍तंभ कोशिकाओं के उद्भव, प्रवर्धन, अवकलन, लाक्षणीकरण, भण्‍डारण तथा उपयोग के लिए विशिष्‍ट मार्गदर्शी सिद्धांतों का निर्धारण।
पुन: भारत दुनिया का पहला देश है जहां 1987, में जैव प्रौद्योगिकी सूचना प्रणाली (बीटीआईएस) नेटवर्क बनाया गया है ताकि एक ऐसी मूल संरचना का सृजन किया जा सके जहां यह जैव सूचना विज्ञान के अनुप्रयोग के माध्‍यम से जैव प्रौद्योगिकी क्षेत्र को समर्थन देता है। यह जैव सूचना विज्ञान में मानव संसाधन के सृजन में सहायता देता है और विभिन्‍न क्षेत्रों में अनुसंधान करता है। कार्यक्रम के निम्‍नलिखित प्रमुख प्रबलन क्षेत्र हैं :-

·         जैव सूचना विज्ञान और अभिकलन जीव विज्ञान के अग्रणी क्षेत्रों में उन्‍नत अनुसंधान करना।
·         जैव सूचना विज्ञान में विश्‍व स्‍तरीय मानव संसाधन का विकास।
·         प्रभावी शिक्षा जगत - उद्योग अंतरापृष्‍ठ की स्‍थापना।
·         प्रमुख संस्‍थानों, संगठनों और विश्‍व के देशों के साथा अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग का प्रयास और प्रोत्‍साहन।
·         प्रौद्योगिकी विज्ञान, अंतरण और वाणिज्यीकरण के लिए विश्‍व स्‍तरीय मंचों का सृजन।

जैव सूचना विज्ञान (बीटीबीआई) के माध्‍यम से जीव विज्ञान शिक्षण में नवाचार आरंभिक करते हुए 52 जैव सूचना विज्ञान सुविधाओं (बीआईएफ) की स्‍थापना की गई है। ये सुविधाएं जैव सूचना विज्ञान साधनों को सहायता देने के लिए वैयक्तिक संस्‍थानों के केन्‍द्रीय संसाधनों के रूप में कार्य करती हैं।

जैव प्रौद्योगिकी में अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग जैव प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख शक्ति रहा है जिसमें भारत के साथ सहयोग करने वाले देशों की संख्‍या बढ़ गई है। इनका अनुशीलन ज्ञानाधार का विस्‍तार करने और विशेषज्ञता विकसित करने के लिए महत्‍वपूर्ण माध्‍यम के रूप में किया जा रहा है, जो देश में अनुसंधान और विकास में गति को तेज करेगा। हालिया समय में जैव-प्रौद्योगिकी में अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग में स्‍थायी प्रगति हुई है जिसके परिणाम स्‍वरूप अनेकानेक महत्‍वपूर्ण अनुसंधान परियोजनाएं, उत्‍पाद और प्रौद्योगिकी आए हैं। इनमें से कुछ इस प्रकार हैं : डेनमार्क और फिनलैंड के साथ समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं और प्रस्‍तावों के लिए संयुक्‍त आमंत्रण जारी किए गए हैं; जैव प्रौद्योगिकी और जैविक विज्ञान अनुसंधान परिषद (बीबीएसआरसी), यूके के साथ संयुक्‍त परियोजनाओं का निधिकरण भी किया गया है; विभाग ने कृषि खाद्य, कनाडा और राष्‍ट्रीय अनुसंधान केन्‍द्र, कनाडा के साथ क्रमश: दो समझौता ज्ञापनों पर हस्‍ताक्षर किए हैं; एनआईएच, यूएसए के साथ संकल्‍पना अनुसंधान पर नए करारनामे और गर्भ निरोधक अनुसंधान और विकास कार्यक्रम (कॉन्‍रेड) यूएसए के साथ करारनामें में संशोधन पर भी हस्‍ताक्षर किए गए हैं; आदि
इन सबके परिणामस्‍वरूप भारत विश्‍व के नक्‍शे पर जैव प्रौद्योगिकी केन्‍द्र के रूप में उभर कर सामने आया है और इसे मनपसंद निवेश स्‍थान के रूप में देखा जा रहा है। आण्विक जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी में विकास के कारण समाज की आर्थिक खुशहाली पर सराहनीय प्रभाव पड़ा है। भारतीय जैव प्रौद्यो‍गिकी क्षेत्रक उभरते व्‍यापार अवसरों के लिए वैश्विक परिदृश्‍य में आ रहा है, और नवपरिवर्तनीय दवाइयों, कृषि में अधिक उत्‍पादकता और पोषक वृद्धि एवं पर्यावरण रक्षा सहित मूल्‍यवर्धन के लिए बढ़ती जनसंख्‍या की आवश्‍यकताओं को पूरा करने की अपार क्षमत रखता है। तथापि, अनेकानेक सामाजिक चिंताएं हैं, जिनका समाधान करना देश की जैव प्रौद्योगिकी नवपरिवर्तन को आगे बढ़ाने के लिए आवश्‍यक है, जैसाकि जैव संसाधनों का संरक्षण करना और उत्‍पादों और प्रक्रियाओं की सुरक्षा आदि सुनिश्चित करना। तदनुसार सरकार और निजी क्षेत्रक दोनों को जन समुदाय को शिक्षित करने और हितों की रक्षा करने में तथा उनके लिए आधुनिक जैव प्रौद्योगिकी के लाभों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाना है।

सोमवार, 26 नवंबर 2012

Renewable and Non Renewable Energy Sources


                                   
Nonrenewable Energy Sources
   A nonrenewable energy source is a natural energy source in limited supply. While these energy sources may be plentiful, they cannot be produced at all or as quickly as they are consumed. In addition to these resources being limited, not only the burning but also the extraction of these energy sources has dire consequences to our environment.
Petroleum
   Petroleum, also known as crude oil, is a naturally occurring toxic combustible liquid primarily made up of hydrocarbons. Petroleum is the result of partial decay of living organisms occurring in the rock strata of certain geological formations.
Coal
   Coal is a combustible black or brownish-black sedimentary rock formed from fossilized plants. Coal consists of amorphous carbon with various organic and some inorganic compounds and is normally occurring in rock strata in layers or veins called coal beds.
Natural Gas
   Natural gas is a combustible mixture of hydrocarbon gases that occurs with petroleum deposits consisting primarily of methane. It is found with other fossil fuels and in coal beds and is created by the decay of methanogenic organisms in marshes, bogs, and landfills. Lower temperatures are likely to produce more petroleum, and higher temperatures are likely to produce more natural gas.
Nuclear Power
   Nuclear power is produced by controlled nuclear fission (splitting atoms). In most cases nuclear power plants use nuclear fission reactions to heat water, using the steam to produce electricity. Uranium, specifically, uranium -235, is one of the few elements easily fissioned.

Renewable Energy Sources
Renewable energy is energy that comes from natural resources such as sunlight, wind, rain, tides, waves and geothermal heat, which are renewable because they are naturally replenished at a constant rate.

Geothermal
   Geothermal energy is power extracted from heat stored under the earth’s crust. This power source is generally cost effective, usually reliable, mostly sustainable, and generally environmentally friendly. Historically, geothermal energy extraction has been limited to areas near tectonic plate boundaries. Recent advances in technology have significantly widened the range of viable resources, especially for applications such as home heating.
Wind
   Wind power is a renewable energy that is growing at a rate of 30% a year and is virtually benign to the environment. There are three minor problems with wind energy: wind is not available in sufficient quantity everywhere all the time, the turbines can be loud, and birds sometimes fly into the propellers and get killed. New technologies are helping to solve or reduce these issues.
Solar
   Solar energy has been used by humans since ancient times. There are three types of solar energy: passive solar energy, active solar energy, and solar energy created by converting solar radiation into electricity using photovoltaic cells. Solar energy using photovoltaic cells is the fastest growing power generating technology in the world at this time. And the technology is advancing rapidly with exciting changes and much greater efficiency.
Hydropower Dams
   Hydropower to produce electricity is power created from the force of moving water. Modern large scale hydropower impacts the environment through habitat loss, changes to the riverbed downstream, disrupting spawning, and the loss of fish and other species.
Tidal Hydropower
   This is a form of hydropower where the rising tide fills a damned reservoir, then as the tide lowers, the water is released through a turbine that produces electricity. There are no significant environmental threats known with this renewable energy.
Wave Hydropower
   Wave power involves extracting energy from the surface motion of waves or from the pressure fluctuations below the surface caused by waves.
Radiant Energy
   This energy is used for heating. An obvious example is using solar to heat the water for a hot water heater or a swimming pool. Enertia homes use radiant heat from the earth to heat themselves.
BioMass
   Biomass is biological material from recently living or currently living organisms such as trees and landfill gasses and alcohol fuels. Burning grease or fuel ethanol derived from corn to run a vehicle are two common examples of biomass energy production.


Alternative Energy Sources
Alternative energy is any energy source that is an alternative to fossil fuel.

Hydroelectric Energy
   Hydropower, the largest form of alternative energy, is derived by harnessing energy from moving water. From the earliest use of a waterwheel to grind grain, forge metals, or make paper to today’s massive hydroelectric plants that provide electricity to entire cities, mankind has learned to harness the power of moving water.
Hydroelectric Power from Large Dams
   Dams were first used for hydropower around 1890. There were more than 45,000 large dams in more than 140 countries by the end of the 20th century. But only a fraction of these dams are used for hydropower. Most are used for irrigation, flood control, and water supply. The percentage of dams constructed for hydropower has been decreasing over the last 20 years. In the year 2000, the distribution of large hydropower dams was as follows: Africa 6%; North America 11%, South America 26%; Asia 7%; Australasia (Australia, New Zealand, New Guinea and neighboring islands) 19%, and Europe 31%.
   Hydropower provides 96% of the renewable energy utilized in the United States, though it provides only 10-11% of its electricity.
   Hydropower can be generated from the movement of any body of water. Rivers movement of any body of water. Rivers, waterfalls, streams, ocean tides, and ocean waves are all potential energy sources.
   When we think of hydropower, we usually imagine a massive dam. Behind the dam, water is backed up to form a reservoir or an artificial lake. Gravity pulls water into the intake area from the reservoir where it flows through a penstock (a chute, sluice, tunnel, or pipe) downhill to pass through a turbine propeller, which spins the turbine shaft. The hydraulic turbine converts mechanical energy into electricity. [For an interesting in-depth explanation and great graphics, check out the U.S. Geological Services website.] 
   Although hydro-electrical power is green energy that is clean, renewable, and sustainable, it has negative environmental and societal impacts.
   Damming a river creates a reservoir which floods a large area, burying whatever was there before, whether it was a town or a wilderness area. Rotting vegetation releases methane gas. Habitats are destroyed. Natural fish migration is disrupted. Water released through the dam carries less silt and it scours and erodes the banks and the riverbed downstream.
   The World Commission on Dams report (Nov. 2000) estimates 40-80 million people have been displaced through forced resettlement due to dam construction, with whole societies losing their cultural heritage, their homes, and their livelihoods. Many did not receive any form of compensation or resettlement assistance.
   Downstream communities are at great risk if a dam fails. The Association of State Dam Safety Officials has concluded that the U.S. safety expenditures for dams are insufficient. They rate 9,326 of the 80,000 large and small dams in the U.S. as high hazard and 1,600 of these dams lie within one mile upstream of a city. Less than 40% of high hazard dams have an emergency action plan for nearby residents to follow.
Smaller Dams and Run-of-the-River Systems
   Smaller dams and run-of-the-river systems exert less environmental and societal impact. A smaller dam may be built with storage and pumping capacity, reusing water it pumps back into its reservoirs. Run-of-the-river systems either place turbines within the river or divert water through pipes which run through a turbine and flow back into the river downstream.
   If we are to increase our use of inland hydropower as an alternative power source with low impact on the environment, we must do a better job of assessing and mitigating its short-term and long-term consequences.
Energy from the Ocean Tides
   Tidal energy plants build a low dam or barrage across an inlet. Water passes through gates or sluices into the inlet. When the tide goes out, it turns turbines to produce energy. There is no pollution, the fuel is free, the plants are easy to maintain, and they should last for a hundred years. Unfortunately, there are few locations in which to build them. Construction costs are expensive. Fortunately the environmental impact appears to be minimal. The French tidal plant, La Rance, has been producing electricity since 1968.
Energy from Ocean Waves
   There are several ways to capture energy from ocean waves. Wave motion can push air through a pipe; the air spins a turbine. Or water can be focused into a narrow channel to increase its power and is used to spin turbines or can be channeled into a catch basin. Currently this potential energy source is being explored for use in Japan, but there are no large commercial energy wave plants at this time. One demonstration tower built in Norway proves the potential of this technology with one drawback, noise pollution. The whine of the turbines can be heard for miles.
Ocean Thermal Energy Conversion
   In tropical areas where the difference between the surface temperature of the water and the deep water temperature is 38 degrees or more, this difference in temperature can be used to create energy. Hawaii has experimented with ocean thermal energy conversion since the 1970s, but it is estimated to be 15-20 years before this technology, which is limited to tropical climates, will be available.
Wind Energy
   Windmills have been used to harness energy for thousands of years, first for transportation (sailing ships), later for grinding grain and pumping water. Today, single wind towers are providing green energy to isolated homes or farms, while large-scale wind farms are being built both on land and off shore to provide energy for national electrical grids and pre-planned communities. 
      Wind energy is gaining in popularity across the world. Britain is investing in offshore wind farms with a goal of generating enough green power to light every home in Britain by wind energy. European countries, Canada, the U.S., Brazil, China, India, and Mexico are all pursuing wind as a viable source of energy.
   This renewed interest has resulted in vast improvements in wind tower design and efficiency. It has also sparked creative and innovative ideas such as wind kites; deep water (floating rather than fixed), off-shore wind farms; and overhead turbines placed on freeways that are powered by wind created by passing cars.
   While wind power is sustainable and pollution free, the power generated is intermittent. Noise has been cited as a factor. A cute video comparing the noise of a single tower to everyday urban and rural noise suggests traffic noise is much more disruptive. Many argue the huge towers are an eyesore, whether onshore or offshore. Bird and bat mortality is also a consideration, but this issue is being researched and addressed by the industry.
Solar Energy
   By far the most utilized alternative power source throughout mankind’s history, solar power seems to have been the least exploited in recent years. Solar energy, both active and passive, is a well known source of power. But for years we have heard large scale use is cost prohibitive, takes up too much space, is too affected by the weather, and produces too little output. Due to the rising costs of fossil fuel, new research, new technology, and new application will hopefully give rise to an increase in the use of solar power.
   Whether active or passive, or photovoltaic, solar lends itself to onsite green energy applications. Active solar energy can be used to heat hot water, an obvious need, but heated water can also be used to heat a home or pool and solar energy can be used to heat air. Solar panels can also be used to create electricity, while passive solar design utilizes the sun’s rays for both heat and light.
   Solar energy plants (also called thermal plants) collect the suns energy and convert it to electricity through various means. Solar cells are the most widely known, but solar energy can also be used to make steam which is used like wind or water to turn turbines.
   Solar energy is clean, renewable, free and worldwide, but of course can be collected only during daylight hours. Pollution and cloud cover adversely affect solar power collection, but newer technology is addressing these factors.
   Like wind technology, investment in solar research and design is booming. It will be exciting to see what the next few years hold in store for utilization of this age old resource. 
Biomass and Biofuel
   Biomass is used as a fuel or is converted to biofuel. Biomass is organic matter, vegetable or animal, including crops, wood, refuse from industry such as paper mills, or matter from landfills. It can be burned to create electricity; gases from decomposition can be collected and used, or crops can be grown to make fuel, such as corn grown to make ethanol.
   Proponents argue that burning biomass, which releases CO2 into the atmosphere, is green power because it is part of the carbon cycle. They claim, on the other hand, that burning fossil fuels disrupts the carbon cycle. If the Earth is viewed as a closed system, this logic seems suspect and a weak argument for cutting down forests for biofuel.
It is interesting, however, to remember that Henry Ford built a car out of biomass that was stronger than steel. And the fuel he chose was made from the oil of seeds. Today we are manufacturing new bio-degradable plastics from biomass and raising crops for ethanol. But it is essential we consider the entire impact of turning to biofuels to replace fossil fuels, including the stewardship of croplands and food sources.
Geothermal Energy
   Geothermal energy can refer to the use of the Earth to provide heating and/or cooling on a small scale through the design of a home or through the utilization of a heat pump. Or it can refer to the use of the Earth’s heat to run power plants.
Geothermal Design and Heat Pumps
   If you dig below the frost line, the temperature of the ground remains constant—about 50 degrees. This median temperature can be used as an aid to cool a building in the summer and heat it in the winter. Combined passive solar and geothermal designs circulate air around and under a building, venting heat in the summer, trapping it in the winter.
   Heat pumps pipe water or coolant underground to heat or cool it to 50 degrees, cutting down on the amount of electricity needed to reach the desired temperature.
Geothermal Plants
   The depth of the Earth’s crust varies on average from 5-25 miles deep. But there are places on the Earth where magma oozes or explodes to the surface, mud flats boil and bubble, and steam shoots into the sky. And there are places where the Earth’s crust is thin and drilling below the surface can easily tap into heat sources below.
   Geothermal power plants use water, steam, and/or heat from below the Earth’s crust to make electricity or to provide a direct source of heat. Underground bodies of water heated by hot rocks or magma can be pumped through buildings, under streets, and under sidewalks. In Iceland, this method is used to heat most of the homes and commercial buildings in the nation.
   Geothermal electric power plants use steam to turn turbines and make electricity in one of three ways: a direct source of steam is tapped, hot water sources are tapped and turned into steam, or above ground water sources are diverted into deep wells where water is heated by hot rocks or magma and turned into steam. One process utilizes chemicals in addition to hot water to make steam.
Proponents of geothermal energy tell us it is safe, sustainable, and non-polluting. These sweeping statements are not entirely true. Destruction from drilling, landslides, earthquakes, and pollution from released gases and toxic elements impact the environment.
   A geothermal plant in California, believing their source of steam to be an inexhaustive supply, vented the steam rather than capturing it and returning it to the source. The underground water source, which had produced geysers for thousands of years, was depleted.
   Open system plants vent steam along with gases such as hydrogen sulfide, carbon dioxide, ammonia, and methane and toxic elements such as mercury and arsenic, though some systems capture gases and other pollutants and either return them to the source or utilize them. But accidents can happen as well. A blow-out in a Hawaiian geothermal plant caused toxic gases to spew into the sky for thirty hours.
   Enhanced Geothermal Systems (EGS) drill down to dry, hot, non-porous rock and pump in water under high pressure into the well to create steam which rises through a second bore hole. The water, once cooled, is again injected into the well in a closed loop system. One plant in Switzerland was forced to close within days of starting operation due to seismic activity generated by this process. But EGS technology is in its infancy. New research is underway using carbon dioxide instead of water for EGS systems.
Alternative Energy—The Future
   As we move forward with research and application of green power, it makes sense to look at a wide array of alternative energy resources, rather than search for the one solution that will replace fossil fuels.
   Of course we should conserve energy, not waste it. But will we continue to build houses that consume energy like a hummer guzzles gas? Or will we plan whole communities off the grid?
   Can you image a community where every home and businesses is built with a passive solar heat and geothermal design? Where every house has solar panels that generate electricity as well as solar panels that heat water? A neighborhood wind farm?  A run-of-the-river type generator if it’s located near moving water?
   At the very least, our homes should incorporate every possible alternative energy source to minimize the need for energy from the grid.
   We can capture the energy of the sun. We can harness the energy of the wind. We can build run-of-the-river systems and tap into natural steam with a closed system that returns the water to its source.
   As we build new power plants and develop new technology, we should fully embrace the idea of working with Mother Nature instead of against her.

कुल पेज दृश्य