शुक्रवार, 22 मार्च 2013

विश्व जल दिवस


विश्व जल दिवस प्रत्येक वर्ष 22 मार्च को मनाया जाता है। आज विश्व में जल का संकट कोने-कोने में व्याप्त है। लगभग हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। दुनिया औद्योगीकरण की राह पर चल रही है, किंतु स्वच्छ और रोग रहित जल मिल पाना कठिन हो रहा है। विश्व भर में साफ़ जल की अनुपलब्धता के चलते ही जल जनित रोग महामारी का रूप ले रहे हैं। कहीं-कहीं तो यह भी सुनने में आता है कि अगला विश्व युद्ध जल को लेकर होगा। इंसान जल की महत्ता को लगातार भूलता गया और उसे बर्बाद करता रहा, जिसके फलस्वरूप आज जल संकट सबके सामने है। विश्व के हर नागरिक को पानी की महत्ता से अवगत कराने के लिए ही संयुक्त राष्ट्र ने "विश्व जल दिवस" मनाने की शुरुआत की थी। आँकड़े बताते हैं कि विश्व के 1.5 अरब लोगों को पीने का शुद्ध पानी नही मिल रहा है। प्रकृति जीवनदायी संपदा जल हमें एक चक्र के रूप में प्रदान करती है, हम भी इस चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। चक्र को गतिमान रखना हमारी ज़िम्मेदारी है, चक्र के थमने का अर्थ है, हमारे जीवन का थम जाना। प्रकृति के ख़ज़ाने से हम जितना पानी लेते हैं, उसे वापस भी हमें ही लौटाना है। हम स्वयं पानी का निर्माण नहीं कर सकते अतः प्राकृतिक संसाधनों को दूषित न होने दें और पानी को व्यर्थ न गँवाएँ यह प्रण लेना आज के दिन बहुत आवश्यक है।
विश्व जल दिवस' मनाने की शुरुआत संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 1992 के अपने अधिवेशन में 22 मार्च को की थी। 'विश्व जल दिवस' की अंतरराष्ट्रीय पहल 'रियो डि जेनेरियो' में 1992 में आयोजित 'पर्यावरण तथा विकास का संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन' (यूएनसीईडी) में की गई थी, जिस पर सर्वप्रथम 1993 को पहली बार 22 मार्च के दिन पूरे विश्व में 'जल दिवस' के मौके पर जल के संरक्षण और रख-रखाव पर जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया।
पानी के बारे में एक नहीं, कई चौंकाने वाले तथ्य हैं। विश्व में और विशेष रुप से भारत में पानी किस प्रकार नष्ट होता है इस विषय में जो तथ्य सामने आए हैं उस पर जागरूकता से ध्यान देकर हम पानी के अपव्यय को रोक सकते हैं। अनेक तथ्य ऐसे हैं जो हमें आने वाले ख़तरे से तो सावधान करते ही हैं, दूसरों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और पानी के महत्व व इसके अनजाने स्रोतों की जानकारी भी देते हैं।
·         मुंबई में रोज़ वाहन धोने में ही 50 लाख लीटर पानी खर्च हो जाता है।
·         दिल्ली, मुंबई और चेन्नई जैसे महानगरों में पाइप लाइनों के वॉल्व की खराबी के कारण रोज़ 17 से 44 प्रतिशत पानी बेकार बह जाता है।
·         इज़राइल में औसतन मात्र 10 सेंटी मीटर वर्षा होती है, इस वर्षा से वह इतना अनाज पैदा कर लेता है कि वह उसका निर्यात कर सकता है। दूसरी ओर भारत में औसतन 50 सेंटी मीटर से भी अधिक वर्षा होने के बावजूद अनाज की कमी बनी रहती है।
·         पिछले 50 वर्षों में पानी के लिए 37 भीषण हत्याकांड हुए हैं।
·         भारतीय नारी पीने के पानी के लिए रोज ही औसतन चार मील पैदल चलती है।
·         पानीजन्य रोगों से विश्व में हर वर्ष 22 लाख लोगों की मौत हो जाती है।
·         हमारी पृथ्वी पर एक अरब 40 घन किलो लीटर पानी है। इसमें से 97.5 प्रतिशत पानी समुद्र में है, जो खारा है, शेष 1.5 प्रतिशत पानी बर्फ़ के रूप में ध्रुव प्रदेशों में है। इसमें से बचा एक प्रतिशत पानी नदी, सरोवर, कुओं, झरनों और झीलों में है जो पीने के लायक है। इस एक प्रतिशत पानी का 60 वाँ हिस्सा खेती और उद्योग कारखानों में खपत होता है। बाकी का 40 वाँ हिस्सा हम पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़े धोने एवं साफ़-सफ़ाई में खर्च करते हैं।
·         यदि ब्रश करते समय नल खुला रह गया है, तो पाँच मिनट में करीब 25 से 30 लीटर पानी बरबाद होता है।
·         बाथ टब में नहाते समय 300 से 500 लीटर पानी खर्च होता है, जबकि सामान्य रूप से नहाने में 100 से 150 पानी लीटर खर्च होता है।
·         विश्व में प्रति 10 व्यक्तियों में से 2 व्यक्तियों को पीने का शुद्ध पानी नहीं मिल पाता है।
·         प्रति वर्ष 3 अरब लीटर बोतल पैक पानी मनुष्य द्वारा पीने के लिए प्रयुक्त किया जाता है।
·         नदियाँ पानी का सबसे बड़ा स्रोत हैं। जहाँ एक ओर नदियों में बढ़ते प्रदूषण रोकने के लिए विशेषज्ञ उपाय खोज रहे हैं वहीं कल कारखानों से बहते हुए रसायन उन्हें भारी मात्रा में दूषित कर रहे हैं। ऐसी अवस्था में जब तक कानून में सख्ती नहीं बरती जाती, अधिक से अधिक लोगों को दूषित पानी पीने का समय आ सकता है।
·         पृथ्वी पर पैदा होने वाली सभी वनस्पतियाँ से हमें पानी मिलता है।
·         आलू में और अनन्नास में 80 प्रतिशत और टमाटर में 15 प्रतिशत पानी है।
·         पीने के लिए मानव को प्रतिदिन ३ लीटर और पशुओं को 50 लीटर पानी चाहिए।
·         1 लीटर गाय का दूध प्राप्त करने के लिए 800 लीटर पानी खर्च करना पड़ता है, एक किलो गेहूँ उगाने के लिए 1 हजार लीटर और एक किलो चावल उगाने के लिए 4 हजार लीटर पानी की आवश्यकता होती है। इस प्रकार भारत में 83 प्रतिशत पानी खेती और सिंचाई के लिए उपयोग किया जाता है।
·
समय आ गया है जब हम वर्षा का पानी अधिक से अधिक बचाने की कोशिश करें। बारिश की एक-एक बूँद कीमती है। इन्हें सहेजना बहुत ही आवश्यक है। यदि अभी पानी नहीं सहेजा गया, तो संभव है पानी केवल हमारी आँखों में ही बच पाएगा। पहले कहा गया था कि हमारा देश वह देश है जिसकी गोदी में हज़ारों नदियाँ खेलती थी, आज वे नदियाँ हज़ारों में से केवल सैकड़ों में ही बची हैं। कहाँ गई वे नदियाँ, कोई नहीं बता सकता। नदियों की बात छोड़ दो, हमारे गाँव-मोहल्लों से तालाब आज गायब हो गए हैं, इनके रख-रखाव और संरक्षण के विषय में बहुत कम कार्य किया गया है।
पानी का महत्व भारत के लिए कितना है यह हम इसी बात से जान सकते हैं कि हमारी भाषा में पानी के कितने अधिक मुहावरे हैं। आज पानी की स्थिति देखकर हमारे चेहरों का पानी तो उतर ही गया है, मरने के लिए भी अब चुल्लू भर पानी भी नहीं बचा, अब तो शर्म से चेहरा भी पानी-पानी नहीं होता, हमने बहुतों को पानी पिलाया, पर अब पानी हमें रुलाएगा, यह तय है। सोचो तो वह रोना कैसा होगा, जब हमारी आँखों में ही पानी नहीं रहेगा? वह दिन दूर नहीं, जब सारा पानी हमारी आँखों के सामने से बह जाएगा और हम कुछ नहीं कर पाएँगे।
लेकिन कहा है ना कि आस का दामन कभी नहीं छूटना चाहिए तो ईश्वर से यही कामना है कि वह दिन कभी न आए जब इंसान को पानी की कमी हो। विज्ञान और पर्यावरण के ज्ञान से मानव ने जो प्रगति की है उसे प्रकृति संरक्षण में लगाना भी ज़रूरी है। पिछले सालों में तमिलनाडु ने वर्षाजल संरक्षण कर जो मिसाल कायम की है उसे सारे देश में विकसित करने की आवश्यकता है।
        From  http://hindi.indiawaterportal.org

गुरुवार, 21 मार्च 2013

भविष्‍य का मार्ग है नाभिकीय ऊर्जा


ब्रह्माण्‍ड का हरेक परमाणु अपने ह्रदय, जिसे नाभिक कहते हैं, के भीतर अकल्‍पनीय शक्तिशाली बैटरी संजोए रहता है। इस तरह की ऊर्जा जिसे अक्‍सर टाइप-1 ईंधन कहते हैं, पारं‍परिक ऊर्जा यानी टाइप-0 ईंधन की तुलना में लाख गुना ज्‍यादा शक्तिशाली होती है। पारंपरिक ईंधन असल में मृत पौधे और जानवर होते हैं, जो कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस और अन्‍य जीवाश्‍म ईंधनों के रूप में विद्यमान होता है। कल्‍पना कीजिए कि माल से पूरी तरह भरे 50 डिब्‍बों की एक किलोमीटर लंबी ट्रेन में 10 हजार टन कोयला लदा है। इतनी ऊर्जा यूरेनियम जैसे टाइप-1 ईंधन के महज 500 किलोग्राम, जिसे एक कार में ही ढो सकते हैं, से उत्‍पन्‍न की जा सकती है। जब प्रौद्योगिकी का पूर्ण दोहन हो जाए, तो कोई प्रकृति प्राप्‍य थोरियम की बहुत थोड़ी मात्रा करीब 62.5 किलोग्राम या इससे कम से ही इतनी ऊर्जा प्राप्त कर सकता है।
ऊर्जा और अर्थव्‍यवस्‍था
आर्थिक सशक्तिकरण के लिए भारत को आज तेज गति से विकास की जरूरत है। इस दशक में हमारा ध्‍यान मुख्‍य आधारभूत ढांचे के विकास और देश के 6 लाख गांवों के उन्‍नयन पर होगा। इस सबके लिए हमें भारी ऊर्जा की जरूरत होगी। अनुमान है कि ऊर्जा की कुल मांग मौजूदा 1.5 लाख मेगावाट से बढ़कर 2030 तक 9.5 लाख मेगावाट हो जाएगी।
नाभिकीय ऊर्जा का अंतरराष्‍ट्रीय परिदृश्‍य
तो क्‍या हम जापान के 40 साल पुराने फुकुशिमा संयंत्र में हुए हादसे को आमंत्रण देंगे, जिससे चरम प्राकृतिक तनाव पैदा होगा और जो विकसित राष्‍ट्र बनने के हमारे सपने को तोड़ देगा? कुछ यूरोपीय देशों विशेषकर जर्मनी का अपने नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रों को बंद करने का निर्णय हमारे नाभिकीय कार्यक्रमों के विरुद्ध मजबूत तर्क नहीं बनना चाहिए। जर्मनी का निर्णय उसके मौजूदा परिदृश्‍य के लिए सही है। जर्मनी में अपेक्षाकृत ज्‍यादा ऊर्जा उपलब्‍ध है, इसलिए वह कुछ संयंत्रों पर तालाबंदी को झेल सकता है। सबसे महत्‍वपूर्ण यह कि जर्मनी अपने नाभिकीय संसाधनों का पूर्ण दोहन कर चुका है।
भारतीयों को यह कहकर गुमराह किया जाता है कि कुछ पश्चिमी देशों ने अपने नाभिकीय कार्यक्रमों को पूर्णत: समाप्‍त कर लिया है या जापान नाभिकीय ऊर्जा संयंत्रों के विस्‍तार पर पुनर्विचार कर रहा है। अध्‍ययन के मुताबिक, ज्‍यादातर समृद्ध देश अपनी ऊर्जा जरूरतों का 30 से 40 फीसदी इसके जरिए पैदा कर रहे हैं। भारत में हम 150 गीगावाट कुल बिजली उत्‍पादन में से 5,000 मेगावाट भी नाभिकीय ऊर्जा से पैदा नहीं कर पा रहे हैं। ज्‍यादातर उत्‍पादन तो कोयले से हो रहा है। भारत को क्‍या चाहिए, इसे भारतीयों को तय करना चाहिए। इसके अलावा, भारत भविष्‍य के नाभिकीय ईंधन थोरियम से संपन्‍न है। हम दुनिया की ऊर्जा राजधानी के रूप में उभरने के अवसर को नहीं खो सकते। भारत में पहला जीवाश्‍म ईंधन मुक्‍त देशबनने का सपना पूरे करने की क्षमता है। इससे भारत को पेट्रोलियम और कोयले पर सालाना 100 अरब डॉलर के खर्च से भी मुक्ति मिलेगी।
ऊर्जा के हरित स्रोत सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा स्‍थायी नहीं हैं। ये मौसम और सूर्यातप पर बहुत ज्‍यादा निर्भर हैं। वहीं नाभिकीय ऊर्जा अपेक्षाकृत स्‍वच्‍छ और विश्‍वसनीय ऊर्जा का जबरदस्‍त स्रोत है। आज 29 देश 441 नाभिकीय संयंत्रों का संचालन कर रहे हैं, जिसकी कुल क्षमता 375 मेगावाट है। इस उद्योग को अब 14,000 से ज्‍यादा नाभिकीय वर्षों का अनुभव है। कुल 58.6 गीगावाट की और 60 इकाइयां निर्माणाधीन हैं।
नाभिकीय दुर्घटना की विनाशकारी क्षमता की तुलना प्राय: द्वितीय विश्‍वयुद्ध में अमरीका द्वारा जापान पर किए गए परमाणु बम हमले से की जाती है। आप परमाणु बम की तुलना नाभिकीय संयंत्र से कतई नहीं कर सकते। असैन्‍य नाभिकीय संयंत्रों का डिजाइन इस तरह किया जाता है कि वह थोड़ी ऊर्जा सतत रूप में लंबे समय तक उत्‍पन्‍न करता रहे।
परमाण्विक चुनौतियों से लड़ने में मानवता सक्षम
हमें फुकुशिमा-दाइची मामले को नाभिकीय दुर्घटना के ऐतिहासिक ढांचे में देखना और विश्‍लेषित करना चाहिए। वहां संपत्ति और   सामान्‍य दिनचर्या भले ही बुरी तरह प्रभावित हुई, परंतु इससे प्रत्‍यक्षत: किसी की जान नहीं गई। 1986 की चेर्नोबिल दुर्घटना से इसकी तुलना करें तो हम पाएंगे कि हमने नाभिकीय दुर्घटना से निपटने में कितनी प्रगति की है। फुकुशिमा-डाइची संयत्र ऊर्जा उत्‍पादन क्षमता के लिहाज से पांच गुना बड़ा था और इसमें नौ गुना ज्‍यादा ईंधन था। परंतु चेर्नोबिल दुर्घटना की तुलना में इसमें अधिकतम 0.4 प्रतिशत ही विकिरण हुआ।
6 नवंबर, 2011 को हम दोनों ने 2,000 मेगावाट की बहुचर्चित कुडनकुलम नाभिकीय संयंत्र की सुरक्षा विशेषताओं का जायजा लेने के लिए इस संयंत्र का दौरा किया। हमने वहां वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों के साथ बैठक करने, स्‍थानीय लोगों से मिलने और संयंत्र की विभिन्‍न सुविधाओं के अध्‍ययन में पूरा दिन बिताया। इसके बाद हम इसके सुरक्षा उपायों से पूर्णत: संतुष्‍ट हुए।
 किसी नाभिकीय संयंत्र में सुरक्षा के चार महत्‍वपूर्ण पहलू होते हैं, जिस पर इस संयंत्र में ध्‍यान दिया गया है।
1)  संरचनात्मक समेकित सुरक्षा:  संयंत्र की संरचना को सर्वोच्च सुरक्षा मानकों के साथ तैयार किया गया है जो भूकंप से बचाव के मामले में दोगुना सुरक्षित और अच्छी तरह सीलबंद है। सुनामी और चक्रवातों के जोखिम से निबटने के लिए संयंत्र कम से कम छह मीटर (पंप घर) ऊँचा है। डीजल जेनरेटरों से चार गुना अधिक अतिरेक के साथ सहायक डीजल सेट 9.3 मीटर की ऊँचाई पर है। फुकुशिमा में संरचना के क्षतिग्रस्त होने का मुख्य कारण हाइड्रोजन में विस्फोट था, जो नियंत्रण से बाहर हो गया। इससे निजात पाने के लिए कुडनकुलम संयंत्र ने समूचे संयंत्र में 154 हाइड्रोजन पुनर्संयोजकों को स्थापित किया है, ताकि रिसाव होने पर हाइड्रोजन को अवशोषित किया जा सके और किसी भी तरह की संरचनात्मक क्षति को रोका जा सके।
2) तापीय-जलीय सुरक्षा: कुडनकुलम संयंत्र में सर्वाधिक उन्नत सुविधा निष्क्रिय ताप हटाने की प्रणाली (पीएचआरएस) है, जो कि संयंत्र में समस्या आने की स्थिति में संयंत्र को तत्काल ठंडा करने को सुनिश्चित करने वाली नवीनतम प्रणाली है। पीएचआरएस भाप को पुनः परिचालित करने वाली एक विशिष्ट प्रणाली है, जो वातानुकूलन के काम बंद करने और यहां तक कि सर्वाधिक खराब संभव स्थिति यानि प्रशीतक में खराबी उत्पन्न होने पर भी वातावरण में बगैर किसी प्रकार के विकिरण का रिसाव किए संयंत्र को ठंडा रख सकता है। बौछारों की एक व्यापक प्रणाली जिसे पूरे संयंत्र में विस्‍तृत तौर पर स्थापित किया गया है, के ज़रिए भी आपात स्थिति में रिएक्टर को शीघ्रता से ठंडा किया जा सकता है।
3)  न्यूट्रॉनिक सुरक्षा: किसी भी परमाणु संयंत्र की खराबी का सबसे महत्वपूर्ण कारण उत्पन्न किए जा रहे न्यूट्रॉनों को नियंत्रित करने की क्षमता में कमी आना हो सकता है। यह कार्य नियंत्रण छड़ों से किया जाता है। नियंत्रण छड़ों के अतिरिक्त कुडनकुलम संयंत्र ने इस क्षेत्र में मूल तत्व को पकडने वाली नवीनतम प्रौद्योगिकी को अपनाया है। यह मूलतः गेडोलियम ऑक्साइड के साथ एक अंतर्निहित संरचना है, जो काफी असंभव परमाणु दुर्घटना की स्थिति में न्यूट्रॉन को पकड़ लेगी। मूल तत्व को पकडने वाली प्रणाली चरम प्रतिरोधक है, जो मानवीय हस्तक्षेप अथवा बाह्य विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता के बिना ईंधन और संयंत्र को ठंडा कर सकता है।
4) अपशिष्ट प्रबंधन: यह एक प्रचलित मिथक है कि परमाणु अपशिष्टों को समुद्र में फेंक दिया जाता है, जो समुद्री जीवों को समाप्त और जल को दूषित करता है। यह पूरी तरह गलत है। हां, कई दशक पहले कुछ राष्ट्र परमाणु कचरे को पर्यावास से दूर गहरे समुद्र में डालते थे पर यह प्रक्रिया अब समाप्त हो चुकी है। बंद लूप चक्र के साथ एक हजार मेगावाट संयंत्र से प्रति वर्ष तीन प्रतिशत से भी कम कचरा उत्सर्जित होता है, जिसे कांच का रूप देने पर यह छह घन मीटर से अधिक का स्थान भी नहीं लेगा। एक अन्य तर्क यह है कि परमाणु दुर्घटनाएं और विकिरण न केवल इससे प्रभावित जनसंख्या को नुकसान पहुचाएंगी, बल्कि इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर भी होगा। 1945 में हिरोशिमा और नागासाकी बमबारी के बाद अमेरिकी सरकार ने 1946 में परमाणु बमबारी हताहत आयोग (एबीसीसी) की स्थापना की, जिसे बाद में अमरीका और जापान के संयुक्त उपक्रम के तौर पर 1974 में विकिरण प्रभाव अनुसंधान फांउडेशन (आरईआरएफ) के रुप में पुनः स्थापित किया गया। एबीसीसी और आरईआरएफ ने छह दशक से भी अधिक समय में पीढ़ी दर पीढ़ी विकिरण और परमाणु आपदा के प्रभाव का गहन दीर्घकालिक अध्ययन किया है। आम धारणा के विपरीत यह निष्कर्ष सामने आया कि इस प्रकार के जोखिमों का प्रभाव केवल इससे अगली पीढ़ी तक ही सीमित होता है
 फुकुशिमा में दायची संयंत्र पर प्रभाव डालने वाले हालिया प्राकृतिक आपदा के मद्देनजर दो चिंताएं काफी व्यापक हैं। पहला, संयंत्र आपदा के प्रति सुरक्षा और दूसरा, पर्यावरणीय प्रभाव और  संयंत्र द्वारा उत्सर्जित परमाणु कचरे से संबंधित है। पहले हम दूसरे मुद्दे पर विचार करते हैं।
परमाणु ऊर्जा का अवसर लागत
बगैर किसी तार्किक विकल्प के परमाणु ऊर्जा से परहेज एक अधूरी प्रतिक्रिया है। काफी अनिश्चितताओं के साथ भविष्य की ज़रूरतों का आंशिक हिस्सा, हालांकि बहुत थोड़ा सा, सौर और वायु ऊर्जा से प्राप्त होगा। एक हिस्सा पनबिजली द्वारा भी प्राप्त होगा। लेकिन इस बात की पूरी संभावना है कि हम जीवाश्म ईंधन आधारित बिजली पर निर्भरता को जारी रखेंगे।
  प्रत्येक वर्ष मानवीय गतिविधियां वातावरण में 30 अरब टन कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ा रही हैं। आईपीसीसी के आकलन के अनुसार, इस उत्सर्जन का 26 प्रतिशत (लगभग 7.6 अरब टन) विद्युत उत्पादन की आवश्यकताओं का सीधा परिणाम है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमान के अनुसार, लगभाग 13 लाख लोग केवल शहरी बाह्य वायु प्रदूषण की वजह से अपनी ज़िंदगी खो बैठते हैं और 1,40,000 लोग जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों के साथ तालमेल न बैठा पाने के शिकार बनते हैं। इसलिए विद्युत उत्पादन की गतिविधियों की वजह से उत्पन्न प्रदूषण और इससे संबंधित जलवायु परिवर्तन हर वर्ष प्रत्यक्षतः अथवा परोक्षतः 481,000 मौतों के लिए ज़िम्मेदार है। इसकी तुलना में परमाणु विकिरण पर संयुक्त राष्ट्र वैज्ञानिक समिति (यूएनएससीईएआर) ने चेर्नोबिल में हुए अब तक के सर्वाधिक भीषण ना‍गरिक परमाणु आपदा के मामले में दुर्घटना की वजह से 57 प्रत्यक्षत: प्रभावित और 4,000 कैंसर के मामलों (कई बार इलाज हो जाता है) से पीडि़त होने की बात कही।
 परमाणु संयंत्र की सुरक्षा के मुद्दे
परमाणु ऊर्जा उत्पादन के इतिहास में संयंत्र ठप्प पड़ने के अब तक चार प्रमुख मामले सामने आए हैं। 1957में ईँधन पुनर्प्रसंस्करण में काइसटिम दुर्घटना, इससे अपेक्षाकृत छोटी थ्री माइल आइलैंड परमाणु दुर्घटना (संयुक्त राष्‍ट्र), काफी बड़ी चेर्नोबिल दुर्घटना (रूस, 1986) और हाल में फुकुशिमा में हुई दुघर्टना। पहली दुर्घटना साफ तौर पर अल्पविकसित तकनीक के कारण हुई और अगली दो दुर्घटनाओं का ज़िम्मेदार मानवीय त्रुटि को ठहराया जाता है। 2011की फुकुशिमा आपदा के मामले में भी असाधारण प्राकृतिक बल ने कार्य किया। भयंकर भूकंप के साथ ज़बरदस्‍त सुनामी की घटना बेहद कम ही सामने आती है। छह दशकों में इस प्रकार की महज चार घटनाओं के चलते इस तकनीक को पूर्णत: समाप्त नहीं कर देना चाहिए।
हम कुछ उदाहरण ले सकते हैं। 1903 में राइट बंधुओं ने मनुष्यों के उड़ने के स्वप्न को साकार किया। 1908 में प्रथम उड़ान आपदा सामने आई, जिसमें ऑरविल राइट गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सहयात्री की मृत्यु हो गई। आज उड़ान की वजह से हर वर्ष 1,500 लोगों की मौत होती है। सोचिए अगर 1908 की घटना अथवा उसके बाद की घटनाओं के आधार पर उड़ानों पर रोक लगा दी जाती तो क्या हम आज सुदूर शहरों और महासागरों और महाद्वीपों के पार उड़ पाते?
 थोरियम: भविष्य का परमाणु ईंधन
रेडियोधर्मी पदार्थों में थोरियम के बारे में काफी कम जानकारी है। थोरियम काफी मात्रा में उपलब्ध है। परंपरागत परमाणु ईंधन यूरेनियम के मुकाबले यह चार गुना अधिक उपलब्‍ध है। यह कहीं अधिक शुद्ध रुप में भी प्राप्त होता है। यह माना जाता है कि पृथ्वी पर थोरियम में निहित ऊर्जा भंडार पेट्रोलियम, कोयला और अन्य जीवाश्म ईंधन तथा यूरेनियम को एक साथ मिलाने से भी ज्‍यादा है। इसके अलावा थोरियम से निकला कचरा कम विषाक्त होता है। भारत के पास सबसे अधिक थोरियम होने के कारण उसके पास यह अवसर है कि थोरियम पर विशेष अनुसंधान और विकास पर ध्यान केन्द्रित करते हुए अपना मौजूदा परमाणु कार्यक्रम सुचारू रूप से चला सके, जो हम कर रहे हैं।

The abel prize


The abel prize is an international prize presented by the king of norway to one or more outstanding mathematicians. Named after norwegian mathematician niels henrik abel (1802–1829), the award was established in 2001 by the government of norway and complements the holberg prize in the humanities, social sciences, law and theology.
The abel prize has often been described as the "mathematician's nobel prizes" and are among the most prestigious awards in mathematics. It comes with a monetary award of 6 million norwegian kroner (nok) (approximately us$1 million), to be used to fund future research.
The prize board has also established an abel symposium, administered by the norwegian mathematical society. The award ceremony takes place in the atrium of the university of oslo faculty of law, where the nobel peace prize was formerly awarded between 1947 and 1989.
A prize in honour of abel was first proposed by sophus lie (1842–1899). Lie's death marked an interruption in the establishment of the award, and king oscar ii's attempt to establish the award in 1902 was unsuccessful, complicated by the dissolution of the union between sweden and norway three years later.
The norwegian academy of science and letters declares the winner of the abel prize each march after selection by a committee of five international mathematicians. The committee is headed by ragni piene. The international mathematical union and the european mathematical society nominate members of the abel committee. The norwegian government gave the prize an initial funding of nok 200 million (about us$23 million) in 2001. The funding is controlled by the board, which consists of members elected by the norwegian academy of science and letters.
Everyone can nominate a person, except himself. The nominator must be alive, and if the awardee dies after being declared as the winner, he receives the prize posthumously. After suggesting the nominees, the abel committee presents their output to the norwegian academy of science and letters. Both norwegians and non-norwegians may serve on the committee; they are elected by the norwegian academy of science and letters and nominated by the international mathematical union and the european mathematical society.
The prize was first proposed to be part of the 1902 celebration of 100th anniversary of abel's birth.[10] shortly before his death in 1899, mathematician sophus lie proposed establishing an abel prize when he learned that alfred nobel's plans for annual prizes would not include a prize in mathematics. King oscar ii was willing to finance a mathematics prize in 1902, and the mathematicians ludwig sylow and carl størmer drew up statutes and rules for the proposed prize. However, lie's influence waned after his death, and the dissolution of the union between sweden and norway in 1905 ended the first attempt to create the abel prize.
After interest in the concept of the prize had risen in 2001, a working group was formed to develop a proposal, which was presented to the prime minister of norway in may. In august 2001, the norwegian government announced that the prize would be awarded beginning in 2002, the two-hundredth anniversary of abel's birth. The first prize was actually awarded in 2003. A book series presenting abel prize laureates and their research was commenced in 2010. The first volume covers the years 2003–2007.

List of winners of each year, their citizenship, institutions they attended and the justified citation.
Year
Laureate(s)
Citizenship
Institution
Citation
2003
Jean-Pierre Serre
French
Collège de france
"for playing a key role in shaping the modern form of many parts of mathematics, including topology, algebraic geometry and number theory"
2004
Michael atiyah
isadore singer
British
american
University of edinburgh
massachusetts institute of technology
"for their discovery and proof of the index theorem, bringing together topology, geometry and analysis, and their outstanding role in building new bridges between mathematics and theoretical physics"
2005
Peter lax
Hungarian american
Courant institute
"for his groundbreaking contributions to the theory and application of partial differential equations and to the computation of their solutions"
2006
Lennart carleson
Swedish
Royal institute of technology
"for his profound and seminal contributions to harmonic analysis and the theory of smooth dynamical systems"
2007
S.R. Srinivasa varadhan
Indian american
Courant institute
"for his fundamental contributions to probability theory and in particular for creating a unified theory of large deviation"
2008
John g. Thompson
jacques tits
American
belgian/french
University of florida
collège de france
"for their profound achievements in algebra and in particular for shaping modern group theory"
2009
Mikhail gromov
Russian
French
Institut des hautes études scientifiques
courant institute
"for his revolutionary contributions to geometry"
2010
John t. Tate
American
University of texas at austin
"for his vast and lasting impact on the theory of numbers"
2011
John milnor
American
Stony brook university
"for pioneering discoveries in topology, geometry, and algebra"
2012
Endre szemerédi
Hungarian american
Alfréd rényi institute
and rutgers university
"for his fundamental contributions to discrete mathematics and theoretical computer science, and in recognition of the profound and lasting impact of these contributions on additive number theory and ergodic theory"
2013
Pierre deligne
Belgian
Institute for advanced study
"for seminal contributions to algebraic geometry and for their transformative impact on number theory, representation theory, and related fields"

International Day of Forest


The International Day of Forests and the Tree is held annually on 21 March to raise awareness of sustainable management, conservation and sustainable development of all types of forests for the benefit of current and future generations. The United Nations General Assembly adopted resolution of 21 December 2012, which declared that starting in 2013, 21 March of each year was to be observed as the International Day of Forests and the Tree. The resolution encourages all Member States to organize activities relating to all types of forests, and trees outside forests, such as tree-planting campaigns.
Forests cover one third of the Earth's land mass, performing vital functions around the world. Around 1.6 billion people - including more than 2,000 indigenous cultures - depend on forests for their livelihood. Forests are the most biologically-diverse ecosystems on land, home to more than half of the terrestrial species of animals, plants and insects. Forests also provide shelter, jobs and security for forest-dependent populations. They play a key role in our battle against climate change. Forests contribute to the balance of oxygen, carbon dioxide and humidity in the air. They protect watersheds, which supply fresh water to rivers.
Yet despite all of these priceless ecological, economic, social and health benefits, we are destroying the very forests we need to survive. Global deforestation continues at an alarming rate - 13 million hectares of forest are destroyed annually. Deforestation accounts for 12 to 20 percent of the global greenhouse gas emissions that contribute to global warming.
Almost since the beginning of time the world's forests have been regarded as an almost limitless resource that was simply there for the taking. It was only in comparatively recent years after people began to be more environmentally conscious, that consideration began to be given to the fact that once these forests had gone, and they would probably be gone forever.
The idea of a special day for forests has been attributed to two Oxford University scientists who, in 2007, felt that the world was underestimating the importance of forests, particularly with respect to their importance in mitigating carbon emissions. This led to the first Forest Day Conference that was held in Bali in December 2007.
Increased awareness created greater concern, leading the United Nations to designate 2011 as the International Year of Forests. It was at the sixth Forest Day Conference, held in the Qatari capital of Doha in December 2012 that the announcement was made that on 30th November the U N General Assembly Second Committee had passed a draft resolution designating 21st March as the International Day of Forests.
The resolution was part of a draft set of resolutions and the intention was to raise awareness and to encourage sustainable management, sustainable development and conservation of all types of forests for the benefit of current and future generations.
This all makes sound economic sense. The World Bank estimates that the livelihoods of more than 1.6 billion people depend on forests. Not only that, but around 300 million people actually live in forests and these are often among the world's poorest people.
Industry that depends on forest production is a source of economic growth and employment, with the annual global trade estimated at $327 billion. In addition to timber, the vast range of forest resources includes food, fiber, water and medicines.
In spite of the importance of forests, the UN Food and Agriculture Organisation (FAO) estimates that 130,000 square kilometers or 50,193 square miles of the world's forest is lost each year as a result of deforestation. This is an area approximately the size of England and almost as big as the US State of Louisiana.
The most common causes of this loss are conversion to agricultural land, the unsustainable harvesting of timber, unsound land management practices and creation of human settlements.
A further statistic from the World Bank is that deforestation accounts for up to 20% of the greenhouse gas emissions that contribute to global warming. Data from FAO looks at the amount of carbon that is stored up in the world's forests and forest soil. Its estimate comes to more than a trillion tons of carbon, which is more than twice the amount in the earth's atmosphere.
It is also estimated that forests provide the habitat for around two-thirds of all the species on earth and that deforestation of tropical rainforests could account for the loss of as many as 100 species every day.
According to the International Union for the Conservation of Nature and the Global Partnership on Forest Landscape Restoration, there are currently a million square kilometers (386,100 square miles) of lost and degraded forestland across the globe that could be restored.
In spite of the destruction, forests still cover more than 30% of the land surface of the world and contain more than 60,000 tree species, many of which are yet to be discovered.
On 21st March the UN Under-Secretary-General of the Department of Social and Economic Affairs (DESA), Mr Wu Hongbo, together with a number of Chinese Government officials, will be launching the first International Day of Forests in Beijing. The UN will be encouraging all member states to organise forest-related activities, including tree-planting campaigns.
Forestry, more than other branches of agriculture, is an activity which needs to be brought before the public, as is well noted in the article entitled "Explaining forestry to forest users". But to make the practices and benefits of forestry comprehensible to the public is not as simple as it may at first seem. This is partly because of the long time scale involved in forest management compared to the increasingly rapid pace which modern man has come to accept as normal in so many other activities. In some countries there is also a residue of public suspicion of foresters as the "policemen of the woods" and this has to be overcome.
Every forester appreciates and understands the value of the forest as a source of raw material, as a provider of local employment and national income, as the great sponge which gathers and releases water, as the habitat for flora and fauna that otherwise would become extinct, and as the environment and atmosphere in which man feels uniquely at home with nature. If foresters and forest service’s talk in plain language about that which they know best, people will listen, understand and be with them.
Sir Frank Fraser Darling rightly says: "Man is weaned of the forest, and yet the forest is still very much a part of us." This is at the root of the concern of so many people today for the preservation of forests and other natural environments.
We would like to know about the various kinds of World Forestry Day activities in different countries so as to better communicate ideas among them. Those in charge of such activities should send samples of their efforts - posters, booklets, press cuttings, photographs and films - to unasylva.
FAO congratulates and supports the European Confederation of Agriculture in its efforts to promote World Forestry Day.
As per the report of the India State of Forest Report 2011, the Forest and Tree cover of India is 78.29 million ha, which is 23.81% of the geographical area of the country. The state of Madhya Pradesh has the largest forest cover in the country at 77,700 square km, followed by Arunachal Pradesh at 67, 410 square km. However, in terms of percentage of forest cover in relation to total geographical area, Mizoram tops with 90.68% followed by Lakshadweed with 84.56%. Our country has a variety of woodlands existing in it; thus, take a look at different types of forests in India:
Tropical Rainforest: The rainforest area of Arunachal Pradesh, Assam, Meghalaya, Nagaland, Tripura, Western ghats, West Bengal and Andaman and Nicobar Islands, which receive heavy rainfall constitutes the tropical rainforest of India. These areas are enveloped with evergreen forests and have three storeyed vegetations. The upper storey consists of tall trees, while the middle storey is shaped of trees of lesser height. The thick, dense and rich environment is capable of providing food and shelter to a host of animals of all kinds-the ground dwellers as well as tree dwellers. Gifted with enormous wealth of wildlife and forested land, Arunachal Pardesh is India`s only surviving tropical rainforest.
Rainforest
These forests are characterized by high rainfall; belong to the tropical wet climate group. The North eastern part of India is well-known for the rain forest. Rainforest has a vital role in global climate system as it responsible for cooling the air. Supporting a very broad range of animals, birds, reptiles, etc, the rain forest stretch of Arunachal Pradesh is considered as one of the largest elephant zone in India.
Deciduous or Monsoon Forests
Indian deciduous or Monsoon forests wrap the largest forest cover in the country. They are found in a range of landscapes from the plains to the hills. Deciduous forests are so called because the trees of these forests seasonally shed all their leaves. Apart from the wide space that they cover in the country`s land area, the deciduous forests are also vital because they are home to some of the most endangered wildlife such as- tiger, Asian elephant and gaur. These forests are under extensive pressures from human resource-use as with all other ecosystems in India. The Deciduous forests can be classified into two divisions, namely the moist deciduous forests and the dry deciduous forests:
Moist Deciduous Forests
The moist deciduous forests are located in wet regions, receiving rainfall ranging between 100-200 cms. The moist deciduous forests are most commonly found on the eastern slopes of the Western Ghats. They can also be found in the north-eastern part of the peninsula i.e. in the region of Chota Nagpur Plateau, covering east Madhya Pradesh, south Bihar and west Orissa. They are widespread along the Shivaliks in the northern India. Most of the tropical deciduous forests are found in the state of Kerala.
Dry Deciduous Forests
The dry deciduous forests are sited in those areas where annual rainfall ranges from 500 - 1,500 mm and found throughout the northern part of the country. Sal is the most significant tree found in the dry deciduous forests. Deciduous forests are pretty substantial and cost-effective, but they demand a lot of safeguarding, as they are less resistant to fire. Tiger, wild dog, sloth bear and Chousingha are some of the threatened species found in these forests.
The Himalayan Subtropical Pine Forests
The pine forests are a large subtropical coniferous forest eco-region wrapping portions of Bhutan, India, Nepal, and Pakistan. This huge pine forest stretches for 3000 km across the lower elevations of the great Himalaya range for almost its entire length including parts of Pakistan`s Punjab Province in the west through Pakistan-administered Kashmir, the northern Indian states of Jammu and Kashmir, Himachal Pradesh, Uttarakhand and Sikkim, Nepal and Bhutan, which is the eastern extent of the pine forest. The pine forests are split by the deep Kali Gandaki Gorge in Nepal, to the west of which the forest is slightly drier while it is wetter and thicker to the east where the monsoon rains coming off the Bay of Bengal bring more moisture. Indian Tidal or Mangrove Forests
Indian tidal or mangrove forests
Indian tidal or mangrove forests are mainly located on the Gangetic Delta and in Coastal Plains in West Bengal, called the Sunderban, which in Bengali, literally translates to beautiful forest. The Indian tidal or mangrove forests are considered as the largest mangrove forest in the world. The Sunderban have recently been listed in the UNESCO World Heritage List and been named as Sundarban National Park. The mangrove forests are one of the most productive and bio-diverse wetlands on earth. Considered as key to a healthy ecology, the mangrove forests provide critical aquatic habitat for a diverse marine and terrestrial flora and fauna.
The East Deccan Dry Evergreen Forests
The East Deccan dry evergreen forests cover the eastern part of Tamil Nadu and south-eastern part of Andhra Pradesh.It receives an annual rainfall of 800 mm, and mostly falls during the highly variable northeast monsoon between October and December. The eco-region is home to two important wetlands, Kaliveli Lake north of Pondicherry in Viluppuram District of Tamil Nadu, and Pulicat Lake north of Chennai. Kaliveli Lake, which is known as one of the largest wetlands in peninsular India is deemed as a wetland of national and international importance by the International Union for Conservation of Nature (IUCN). It is currently threatened by encroachment by agricultural fields, wildlife poaching, loss of the surrounding forests, and increases in commercial prawn farming.




कुल पेज दृश्य